ETV Bharat / state

Cyclone Fengal : तीन दिन तक छत्तीसगढ़ में बारिश, कुछ इलाकों में घने कोहरे की संभावना - FENGAL CYCLONE EFFECT CHHATTISGARH

चक्रवात फेंगल के आज शाम तक तमिलनाडु के तटीय इलाकों में टकराने की चेतावनी आईएमडी ने जारी की है.

Fengal Cyclone Effect
फेंगल तूफान का असर (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 30, 2024, 12:00 PM IST

Updated : Nov 30, 2024, 2:53 PM IST

रायपुर: चक्रवाती तूफान फेंगल का असर कई राज्यों में पड़ रहा है. कई जगह बारिश और कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने बताया है. छत्तीसगढ़ में भी फेंगल साइक्लोन का असर पड़ेगा. कुछ इलाकों में बारिश होगी. रायुपर मौसम केंद्र के मुताबिक दो से तीन दिनों तक तूफान का असर प्रदेश में पड़ सकता है.

फेंगल तूफान का असर: मौसम वैज्ञानिक गायत्रीवाणी कांचीभोलटला ने बताया कि चक्रवाती तूफान फेंगल दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है. इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. चक्रवाती तूफान की वजह से छत्तीसगढ़ में नमी का प्रवेश हो रहा है. 30 नवंबर की दोपहर को उत्तरी तमिलनाडु तट को पार करने की संभावना जताई गई है. 30 नवंबर से अगले दो-तीन दिनों तक प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके साथ ही आगामी तीन दिनों तक प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक वृद्धि हो सकती है. प्रदेश के कुछ जिलों में सुबह के समय घना कोहरा भी रह सकता है.

fengal cyclone effect
गौरेला पेंड्रा मरवाही में स्कूलों का बदला समय (ETV Bharat Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में तापमान:

  1. रायपुर का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री
  2. माना एयरपोर्ट का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री
  3. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री
  4. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री
  5. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री
  6. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 16 डिग्री
  7. दुर्ग का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 12 डिग्री
  8. राजनादगांव का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री


गौरेला पेंड्रा मरवाही में ठंड बढ़ने से स्कूल का बदला समय: जिले में पड़ रही ठंड के कारण स्कूलों के संचालन का समय बदल दिया गया है. कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने पालकों की मांग पर स्कूलों के संचालन समय में परिवर्तन किया है. जारी आदेश के अनुसार दो पाली में संचालित होने वाले स्कूलों में प्रथम पाली सीनियर क्लास सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 8.30 बजे से अपरान्ह 12 बजे तक और शनिवार को दोपहर 12.15 बजे से शाम 4 बजे तक लगेगा.

Fengal Cyclone Effect
वनांचल इलाकों में बढ़ी ठंड (ETV Bharat Chhattisgarh)

दूसरी पाली में छोटी क्लास सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 12.15 बजे से शाम 4 बजे तक और शनिवार को सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित होंगे. एक पाली में संचालित होने वाले स्कूलों में सोमवार से शुक्रवार तक सबेरे 10 बजे से शाम 4 बजे तक और शनिवार को सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक स्कूल लगेगा.

तमिलनाडु: चक्रवात फेंगल से तटीय तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश में तेज बारिश के आसार
तमिलनाडु: चक्रवाती तूफान फेंगल से पहले भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई जिलों में स्कूल बंद
छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड के बाद स्कूलों का बदला टाइम

रायपुर: चक्रवाती तूफान फेंगल का असर कई राज्यों में पड़ रहा है. कई जगह बारिश और कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने बताया है. छत्तीसगढ़ में भी फेंगल साइक्लोन का असर पड़ेगा. कुछ इलाकों में बारिश होगी. रायुपर मौसम केंद्र के मुताबिक दो से तीन दिनों तक तूफान का असर प्रदेश में पड़ सकता है.

फेंगल तूफान का असर: मौसम वैज्ञानिक गायत्रीवाणी कांचीभोलटला ने बताया कि चक्रवाती तूफान फेंगल दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है. इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. चक्रवाती तूफान की वजह से छत्तीसगढ़ में नमी का प्रवेश हो रहा है. 30 नवंबर की दोपहर को उत्तरी तमिलनाडु तट को पार करने की संभावना जताई गई है. 30 नवंबर से अगले दो-तीन दिनों तक प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके साथ ही आगामी तीन दिनों तक प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक वृद्धि हो सकती है. प्रदेश के कुछ जिलों में सुबह के समय घना कोहरा भी रह सकता है.

fengal cyclone effect
गौरेला पेंड्रा मरवाही में स्कूलों का बदला समय (ETV Bharat Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में तापमान:

  1. रायपुर का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री
  2. माना एयरपोर्ट का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री
  3. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री
  4. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री
  5. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री
  6. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 16 डिग्री
  7. दुर्ग का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 12 डिग्री
  8. राजनादगांव का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री


गौरेला पेंड्रा मरवाही में ठंड बढ़ने से स्कूल का बदला समय: जिले में पड़ रही ठंड के कारण स्कूलों के संचालन का समय बदल दिया गया है. कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने पालकों की मांग पर स्कूलों के संचालन समय में परिवर्तन किया है. जारी आदेश के अनुसार दो पाली में संचालित होने वाले स्कूलों में प्रथम पाली सीनियर क्लास सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 8.30 बजे से अपरान्ह 12 बजे तक और शनिवार को दोपहर 12.15 बजे से शाम 4 बजे तक लगेगा.

Fengal Cyclone Effect
वनांचल इलाकों में बढ़ी ठंड (ETV Bharat Chhattisgarh)

दूसरी पाली में छोटी क्लास सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 12.15 बजे से शाम 4 बजे तक और शनिवार को सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित होंगे. एक पाली में संचालित होने वाले स्कूलों में सोमवार से शुक्रवार तक सबेरे 10 बजे से शाम 4 बजे तक और शनिवार को सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक स्कूल लगेगा.

तमिलनाडु: चक्रवात फेंगल से तटीय तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश में तेज बारिश के आसार
तमिलनाडु: चक्रवाती तूफान फेंगल से पहले भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई जिलों में स्कूल बंद
छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड के बाद स्कूलों का बदला टाइम
Last Updated : Nov 30, 2024, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.