ETV Bharat / state

महिला अधिकारी को गाड़ी में साथ बैठने के लिए टॉर्चर करते हैं सीनियर, विभाग के सचिव से की शिकायत

सिवान में जल संसाधन विभाग में कार्यरत एक महिला अधिकारी ने अपने सीनियर अधिकारी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. महिला के अनुसार उसके सीनियर अधिकारी सरकारी वाहन में बार बार अपने साथ बैठने के लिए विवश करते हैं. मना करने पर भद्दी टिप्पणी करते हैं. जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव को लिखे पत्र में महिला ने कहा है कि अधिकारी का मंशा उसे पागल करने की है. पढ़ें, विस्तार से.

सिवान
सिवान
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 9, 2024, 7:41 PM IST

सिवानः बिहार के सिवान में जलसंसाधन विभाग में कार्यरत एक महिला पदाधिकारी ने अपने सीनियर अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाये हैं. महिला पदाधिकारी के अनुसार उसके सीनियर अधिकारी की नीयत ठीक नहीं है. सीनियर अधिकार, महिला अधिकारी को कथित रूप से अपनी गाड़ी में बैठने को कहते हैं. महिला जब बैठने से इंकार करती है तो अधिकारी कहते हैं कि 'डेट पर नहीं ले जा रहे हैं. महिला अधिकारी ने जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अपने ऊपर हो रहे अत्याचार और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

आरोपी अधिकारी से जवाब तलबः मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपी अधिकारी से जवाब मांगा गया है. जल संसाधन विभाग ने इसको लेकर लेटर जारी कर दिया है. वहीं छेड़खानी के आरोपी अधिकारी ने इस तरह की घटना से इंकार किया है. उनका कहना है कि महिला अधिकारी अक्सर बिना छुट्टी लिये गायब रहती है. उन्होंने सख्ती किया तो अनर्गल आरोप लगा रही है. आरोपी अधिकारी ने महिला अधिकारी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा कराने की बात कही है. इसके लिए उन्होंने वकील के माध्यम से नोटिस भी भेजा है.

"29 जनवरी से 20 फरवरी तक छुट्टी स्वीकृत कराये बिना अनुपस्थित रही हैं. जिससे काफी काम प्रभावित हुआ है. कार्रवाई से बचने के लिए मुझ पर अनर्गल आरोप लगाया जा रहा है. वह बिना छुट्टी के हमेशा गायब रहती है. मैंने वकील के माध्यम से लीगल नोटिस भेजा है. मानहानि का केस करूंगा."- आरोपी पदाधिकारी

क्या है मामलाः जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव को लिखे पत्र में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उनके सीनियर पदाधिकारी बार-बार सरकारी वाहन में साथ बैठने को विवश करते हैं. मना करने पर गलत तरीके से निजी टिप्पणी करने लगते हैं. फिजिकल एंड मेंटल अनफिट बोलते हैं. उसे पागल कहा जाता है. पीड़िता ने पत्र में लिखा है 'ऐसा लगता है कि उनकी मंशा मुझे सच में पागल करने की है.'

देर रात कॉल करते हैंः महिला अधिकारी का कहना है कि इस तरह की घटना से उसका मनोबल टूट गया है. काफी मानसिक तनाव से गुजर रही है. उसके पति और परिवार पर निजी टिप्पणी की जाती है. बार-बार रिजाइन करने के लिए दबाव बनाया जाता है. बर्बाद करने की धमकी दी जाती है. महिला ने आरोप लगाया कि छुट्टी पास होने के बाद जिस दिन से छुट्टी शुरू होने वाली होती है उसी दिन उनके द्वारा अचानक छुट्टी कैंसल कर तुरंत लौट आने का कहा जाता है. बार-बार फोन किया जाता है. रात के 11-12 बजे कॉल कर मेंटली अनफिट कहा जाता है.

सिवानः बिहार के सिवान में जलसंसाधन विभाग में कार्यरत एक महिला पदाधिकारी ने अपने सीनियर अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाये हैं. महिला पदाधिकारी के अनुसार उसके सीनियर अधिकारी की नीयत ठीक नहीं है. सीनियर अधिकार, महिला अधिकारी को कथित रूप से अपनी गाड़ी में बैठने को कहते हैं. महिला जब बैठने से इंकार करती है तो अधिकारी कहते हैं कि 'डेट पर नहीं ले जा रहे हैं. महिला अधिकारी ने जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अपने ऊपर हो रहे अत्याचार और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

आरोपी अधिकारी से जवाब तलबः मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपी अधिकारी से जवाब मांगा गया है. जल संसाधन विभाग ने इसको लेकर लेटर जारी कर दिया है. वहीं छेड़खानी के आरोपी अधिकारी ने इस तरह की घटना से इंकार किया है. उनका कहना है कि महिला अधिकारी अक्सर बिना छुट्टी लिये गायब रहती है. उन्होंने सख्ती किया तो अनर्गल आरोप लगा रही है. आरोपी अधिकारी ने महिला अधिकारी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा कराने की बात कही है. इसके लिए उन्होंने वकील के माध्यम से नोटिस भी भेजा है.

"29 जनवरी से 20 फरवरी तक छुट्टी स्वीकृत कराये बिना अनुपस्थित रही हैं. जिससे काफी काम प्रभावित हुआ है. कार्रवाई से बचने के लिए मुझ पर अनर्गल आरोप लगाया जा रहा है. वह बिना छुट्टी के हमेशा गायब रहती है. मैंने वकील के माध्यम से लीगल नोटिस भेजा है. मानहानि का केस करूंगा."- आरोपी पदाधिकारी

क्या है मामलाः जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव को लिखे पत्र में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उनके सीनियर पदाधिकारी बार-बार सरकारी वाहन में साथ बैठने को विवश करते हैं. मना करने पर गलत तरीके से निजी टिप्पणी करने लगते हैं. फिजिकल एंड मेंटल अनफिट बोलते हैं. उसे पागल कहा जाता है. पीड़िता ने पत्र में लिखा है 'ऐसा लगता है कि उनकी मंशा मुझे सच में पागल करने की है.'

देर रात कॉल करते हैंः महिला अधिकारी का कहना है कि इस तरह की घटना से उसका मनोबल टूट गया है. काफी मानसिक तनाव से गुजर रही है. उसके पति और परिवार पर निजी टिप्पणी की जाती है. बार-बार रिजाइन करने के लिए दबाव बनाया जाता है. बर्बाद करने की धमकी दी जाती है. महिला ने आरोप लगाया कि छुट्टी पास होने के बाद जिस दिन से छुट्टी शुरू होने वाली होती है उसी दिन उनके द्वारा अचानक छुट्टी कैंसल कर तुरंत लौट आने का कहा जाता है. बार-बार फोन किया जाता है. रात के 11-12 बजे कॉल कर मेंटली अनफिट कहा जाता है.

इसे भी पढ़ेंः गया में हड़ताल पर जूनियर डॉक्टर, OPD-इमरजेंसी में ठप, मगध मेडिकल कॉलेज के छात्राओं से छेड़खानी का आरोप

इसे भी पढ़ेंः बेतिया में छात्रा के साथ प्रोफेसर ने की 'गंदी बात', पीड़िता और उसकी मां ने प्रोफेसर को पीटा, छात्रों का हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.