ETV Bharat / state

हाजीपुर में महिला दारोगा रिश्वत लेते गिरफ्तार, निगरानी टीम ने किचेन से दबोचा

रिश्वत लेने-देने का काम बिहार में बखूबी चल रहा है. हालांकि निगरानी विभाग इसपर शिकंजा कस रहा है. इसी कड़ी में महिला दारोगा गिरफ्तार हुई.

महिला दारोगा रिश्वत लेते गिरफ्तार
महिला दारोगा रिश्वत लेते गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 14, 2024, 10:50 PM IST

वैशाली : बिहार के वैशाली में निगरानी विभाग का एक्शन हुआ है. हाजीपुर से एक महिला दारोगा को रिश्वत लेते हुए निगरानी ने गिरफ्तार किया है. 10000 रुपये नकद रिश्वत के साथ निगरानी विभाग ने दबोचा है. गिरफ्तार दारोगा का नाम पूनम कुमारी है. विशेष निगरानी की यह कार्रवाई DSP उमेश रजक के नेतृत्व में हुई.

हाजीपुर में महिला दारोगा रिश्वत लेते गिरफ्तार : बताया गया कि, हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र में आरोपी दारोगा किराए के मकान पर रहती थी. जहां अचानक ही निगरानी ने छापा मारा और गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए अपने साथ ले गई. निगरानी की टीम पटना से आई थी और आरोपी दारोगा पूनम कुमारी को रंगे हाथ दबोच लिया.

केमिकल लगे नोट लेते ही दबोची गयीं
केमिकल लगे नोट लेते ही दबोची गयीं (ETV Bharat)

केमिकल लगे नोट लेते ही दबोची गयीं : बताया गया कि एक केस के सिलसिले में गिरफ्तार महिला दारोगा द्वारा ₹10000 रिश्वत की मांग की गई थी. जिससे रिश्वत मांगी गई थी उस पीड़ित पक्ष ने ही निगरानी को सूचना दी थी. जिसके बाद निगरानी विभाग के द्वारा दारोगा की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया था. पूनम कुमारी की गिरफ्तारी तब की गई जब खास केमिकल लगे नोट पीड़ित पक्ष ने पूनम कुमारी के हवाले किया था. इसके बाद निगरानी की टीम ने आरोपी महिला दारोगा को दबोच लिया और अपने साथ ले गई.

किचेन से हुईं गिरफ्तार : जानकारी के अनुसार, जिस समय पूनम कुमारी को गिरफ्तार किया गया वह अपने किराए के मकान में खाना बना रही थी. किचन से उसे गिरफ्तार किया गया. बता दे पूनम कुमारी हाजीपुर नगर थाना में बीते कुछ दिनों से पदस्थापित थी.

क्या था मामला? : मामले को लेकर पीड़ित सूचक पंकज कुमार द्विवेदी ने बताया कि मेरी गाड़ी महुआ से रिजर्व करके तुर्की गयी थी. तुर्की से एक शव को लेकर कोहरा घाट पहुंची थी. जहां पर पंकज होटल के पास गाड़ी खड़ी कर सभी दाह संस्कार करने गए थे. वहां से लौटने के बाद छत पर लगभग 6 से 8 लोग थे, जो हंसी मजाक कर रहे थे. इसी बीच पानी फेंकने से करंट आ गया. जिसमें 6 लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई.

''मामले का आईओ पूनम कुमारी को बनाया गया. गाड़ी छुड़वाने के लिए मैडम जी को तीन दिन बाद नंबर लेकर फोन किया. उन्होंने डेरा पर बुलवाया और 50 हजार रुपए की डिमांड की. मैंने कहा 10 हजार रुपए दे देंगे उतना नहीं देंगे. इसके बाद ₹9000 उनको दिए और 10 दिनों तक दौड़े. इसी बीच दो दिनों पहले 12 तारीख को हम पटना गए. विजिलेंस वालों के यहां गए, वहां बताएं. इसके बाद आज सुबह में ₹10000 दिए और गिनने के लिए बोले, तब तक बिजनेस की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ कर रही है.''- पंकज कुमार द्विवेदी, पीड़ित सूचक

ये भी पढ़ें :-

रक्सौल में दारोगा और चौकीदार रंगे हाथ गिरफ्तार, केस मैनेज करने के लिए ले रहे थे रिश्वत - Vigilance Raid In Motihari

लैंड सर्वे के बीच गलत तरीके से म्यूटेशन कराने के लिए मांगी थी रिश्वत, सिवान में DCLR और क्लर्क गिरफ्तार - Vigilance Action In Siwan

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक 3 लाख घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, पटना में निगरानी विभाग का बड़ा एक्शन - Patna Agriculture Department

वैशाली : बिहार के वैशाली में निगरानी विभाग का एक्शन हुआ है. हाजीपुर से एक महिला दारोगा को रिश्वत लेते हुए निगरानी ने गिरफ्तार किया है. 10000 रुपये नकद रिश्वत के साथ निगरानी विभाग ने दबोचा है. गिरफ्तार दारोगा का नाम पूनम कुमारी है. विशेष निगरानी की यह कार्रवाई DSP उमेश रजक के नेतृत्व में हुई.

हाजीपुर में महिला दारोगा रिश्वत लेते गिरफ्तार : बताया गया कि, हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र में आरोपी दारोगा किराए के मकान पर रहती थी. जहां अचानक ही निगरानी ने छापा मारा और गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए अपने साथ ले गई. निगरानी की टीम पटना से आई थी और आरोपी दारोगा पूनम कुमारी को रंगे हाथ दबोच लिया.

केमिकल लगे नोट लेते ही दबोची गयीं
केमिकल लगे नोट लेते ही दबोची गयीं (ETV Bharat)

केमिकल लगे नोट लेते ही दबोची गयीं : बताया गया कि एक केस के सिलसिले में गिरफ्तार महिला दारोगा द्वारा ₹10000 रिश्वत की मांग की गई थी. जिससे रिश्वत मांगी गई थी उस पीड़ित पक्ष ने ही निगरानी को सूचना दी थी. जिसके बाद निगरानी विभाग के द्वारा दारोगा की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया था. पूनम कुमारी की गिरफ्तारी तब की गई जब खास केमिकल लगे नोट पीड़ित पक्ष ने पूनम कुमारी के हवाले किया था. इसके बाद निगरानी की टीम ने आरोपी महिला दारोगा को दबोच लिया और अपने साथ ले गई.

किचेन से हुईं गिरफ्तार : जानकारी के अनुसार, जिस समय पूनम कुमारी को गिरफ्तार किया गया वह अपने किराए के मकान में खाना बना रही थी. किचन से उसे गिरफ्तार किया गया. बता दे पूनम कुमारी हाजीपुर नगर थाना में बीते कुछ दिनों से पदस्थापित थी.

क्या था मामला? : मामले को लेकर पीड़ित सूचक पंकज कुमार द्विवेदी ने बताया कि मेरी गाड़ी महुआ से रिजर्व करके तुर्की गयी थी. तुर्की से एक शव को लेकर कोहरा घाट पहुंची थी. जहां पर पंकज होटल के पास गाड़ी खड़ी कर सभी दाह संस्कार करने गए थे. वहां से लौटने के बाद छत पर लगभग 6 से 8 लोग थे, जो हंसी मजाक कर रहे थे. इसी बीच पानी फेंकने से करंट आ गया. जिसमें 6 लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई.

''मामले का आईओ पूनम कुमारी को बनाया गया. गाड़ी छुड़वाने के लिए मैडम जी को तीन दिन बाद नंबर लेकर फोन किया. उन्होंने डेरा पर बुलवाया और 50 हजार रुपए की डिमांड की. मैंने कहा 10 हजार रुपए दे देंगे उतना नहीं देंगे. इसके बाद ₹9000 उनको दिए और 10 दिनों तक दौड़े. इसी बीच दो दिनों पहले 12 तारीख को हम पटना गए. विजिलेंस वालों के यहां गए, वहां बताएं. इसके बाद आज सुबह में ₹10000 दिए और गिनने के लिए बोले, तब तक बिजनेस की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ कर रही है.''- पंकज कुमार द्विवेदी, पीड़ित सूचक

ये भी पढ़ें :-

रक्सौल में दारोगा और चौकीदार रंगे हाथ गिरफ्तार, केस मैनेज करने के लिए ले रहे थे रिश्वत - Vigilance Raid In Motihari

लैंड सर्वे के बीच गलत तरीके से म्यूटेशन कराने के लिए मांगी थी रिश्वत, सिवान में DCLR और क्लर्क गिरफ्तार - Vigilance Action In Siwan

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक 3 लाख घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, पटना में निगरानी विभाग का बड़ा एक्शन - Patna Agriculture Department

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.