नई दिल्ली : शाहदरा जिले के सीमापुरी पुलिस टीम ने एक महिला ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है. महिला की पहचान शाहीन (22) के तौर पर हुई है. साथ ही महिला के पास से 24.5 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. वहीं, पुलिस आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि आरोपी महिला उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद से स्मैक लाकर दिल्ली से सटे सीमापुरी इलाके में सप्लाई करती थी. इस दौरान वह दिल्ली ड्रग्स सप्लाई करने आई थी कि तभी पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया. शाहदरा डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि चार मई को नई सीमापुरी की ई-44 झुग्गी इलाके में पुलिस टीम पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान हेड कांस्टेबल दीपक और रिंकू के साथ महिला कांस्टेबल कविता भी साथ मौजूद थी.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: रोहिणी में मुठभेड़ के बाद गोगी गैंग का सक्रिय बदमाश गिरफ्तार
इसी बीच टीम ने नई सीमापुरी इलाके में स्थित कब्रिस्तान के पास एक महिला को हाथ में पॉलिथीन लिए हुए एक गली में जाते हुए देखा. तभी उसकी नजर पुलिस टीम पर पड़ गई और वह भागने शुरू कर दी. महिला की हरकतें संदिग्ध देखकर पुलिस टीम ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया और तभी महिला कांस्टेबल कविता ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया.
जहां महिला के पास 60 छोटे पैकेट स्मैक मिले. पुलिस ने आरोपी महिला शाहीन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं, पुलिस की पूछताछ में आरोपी महिला ने खुलासा किया कि वह यूपी के साहिबाबाद से ड्रग्स लेकर दिल्ली के सीमापुरी इलाके में सप्लाई किया करती थी.
ये भी पढ़ें : ड्रग फैक्ट्री मामले में यूनिवर्सिटी के दो छात्रों के कनेक्शन का खुलासा, यूनिवर्सिटी में करते थे ड्रग्स सप्लाई