ETV Bharat / state

चीता वीरा ने मुरैना में किया बकरी का शिकार, कूनो से पिछले 8 दिनों से है फरार - female Cheetah Veera hunted goat

श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क से मादा चीता वीरा आठ दिनों से फरार है. अभी मादा चीता वीरा की लोकेशन मुरैना जिले के जौरा में मिली. साथ ही यह भी पता चला है कि मुरैना में चीता वीरा ने एक चरवाहे की बकरी का शिकार किया है. वन विभाग लगातार मादा चीता वीरा की लोकेशन ट्रेस कर रही है.

FEMALE CHEETAH VEERA HUNTED GOAT
चीता वीरा ने मुरैना में किया बकरी का शिकार, कूनो से पिछले 8 दिनों से है फरार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 5, 2024, 4:31 PM IST

श्योपुर। एमपी के श्योपुर में स्थित कूनो अभ्यारण्य से निकली मादा चीता वीरा का मूवमेंट मुरैना के जौरा क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. यहां मादा चीता वीरा ने एक किसान की बकरी का शिकार किया है. इस बात की सूचना मिलने के बाद से ही चीता मित्र समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम मादा चीता को ट्रेस करने के लिए जंगलों की खाक छान रही.

मादा चीता मुरैना जिले में लोगों की हालत पतली है, लोग घबराए हुए हैं, क्योंकि इस क्षेत्र में श्योपुर के कूनो अभयारण्य से निकली मादा चीता वीरा का मूवमेंट देखने को मिला है. मादा चीता गांव में है, जिसकी पुष्टि एक ग्रामीण ने की है. चीता वीरा ने नरहेला के ग्रामीण ऋषिकेश बघेल की बकरी को शिकार बनाया है. ऋषिकेश बघेल ने बताया कि '4-5 दिनों से चीता इलाके में घूम रही है.'

FEMALE CHEETAH VEERA HUNTED GOAT
जांच करती वन विभाग की टीम

चरवाहे के दो बकरियों का शिकार

ग्रामीण चरवाहे ऋषिकेश ने बताया कि 'ये चीता बीते दिन भी गांव के पास थी, लेकिन वन विभाग वालों ने कोई जानकारी नहीं दी. इसलिए जब वह अपनी बकरियां चराने गया तो मादा चीता ने उसके सामने ही उसकी एक बकरी को अपना शिकार बना लिया था. ऋषिकेश ने बताया कि उसके सामने ही चीता ने बकरी को शिकार बनाया. जिसे देखकर वह मौके से भाग खड़ा हुआ और वन विभाग को जानकाी दी. जानकारी के बाद वन विभाग ने चरवाहे को इस और आने से रोक दिया था, लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर मादा चीता ने इसी चरवाहे की एक और बकरी का शिकार कर लिया. इसके बाद से ही गांव के लोग डरे हुए हैं.

वहीं मुरैना जिले के नरहेला के ग्रामीणों का कहना है कि 'मादा चीता को खेतो के आसपास देखने के बाद से हमारी खेत में जाने की हिम्मत नहीं हो रही है. जबकि खेत में फसल काटने का यह समय है.

यहां पढ़ें...

Happy Birthday 'MUKHI': शावक चीता मुखी को पूरे हुए एक साल, कूनो ने बनाई शॉर्ट फिल्म, बांटी मिठाई

मादा चीता वीरा कूनो नेशनल पार्क से भागी, लोकेशन ट्रेस करने में जुटी टीम

वन विभाग ने की ग्रामीणों से अपील

वहीं वन विभाग के डीएफओ स्वरूप दीक्षित का कहना है कि, 'एक मादा चीता मुरैना वन मण्डल में आ चुकी है. उसने दो बकरियों का शिकार किया है, हालांकि उस चरवाहे को मुआवजा दे दिया गया है, लेकिन लोगों से अपील की है कि चीता शांत स्वभाव का प्राणी है. वह इंसानों पर अटैक नहीं करता है. साथ ही जिला वन अधिकारी ने लोगों से यह भी अपील की है कि, "गांव में जो भी खुले कुएं या खेतों पर की गई है, उसे फिलहाल के लिए हटा दें. जिससे की मूवमेंट के दौरान चीता को कोई नुकसान ना हो क्योंकि, इन्हें सुरक्षित रखना भी हम सबकी ज़िम्मेदारी है"

श्योपुर। एमपी के श्योपुर में स्थित कूनो अभ्यारण्य से निकली मादा चीता वीरा का मूवमेंट मुरैना के जौरा क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. यहां मादा चीता वीरा ने एक किसान की बकरी का शिकार किया है. इस बात की सूचना मिलने के बाद से ही चीता मित्र समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम मादा चीता को ट्रेस करने के लिए जंगलों की खाक छान रही.

मादा चीता मुरैना जिले में लोगों की हालत पतली है, लोग घबराए हुए हैं, क्योंकि इस क्षेत्र में श्योपुर के कूनो अभयारण्य से निकली मादा चीता वीरा का मूवमेंट देखने को मिला है. मादा चीता गांव में है, जिसकी पुष्टि एक ग्रामीण ने की है. चीता वीरा ने नरहेला के ग्रामीण ऋषिकेश बघेल की बकरी को शिकार बनाया है. ऋषिकेश बघेल ने बताया कि '4-5 दिनों से चीता इलाके में घूम रही है.'

FEMALE CHEETAH VEERA HUNTED GOAT
जांच करती वन विभाग की टीम

चरवाहे के दो बकरियों का शिकार

ग्रामीण चरवाहे ऋषिकेश ने बताया कि 'ये चीता बीते दिन भी गांव के पास थी, लेकिन वन विभाग वालों ने कोई जानकारी नहीं दी. इसलिए जब वह अपनी बकरियां चराने गया तो मादा चीता ने उसके सामने ही उसकी एक बकरी को अपना शिकार बना लिया था. ऋषिकेश ने बताया कि उसके सामने ही चीता ने बकरी को शिकार बनाया. जिसे देखकर वह मौके से भाग खड़ा हुआ और वन विभाग को जानकाी दी. जानकारी के बाद वन विभाग ने चरवाहे को इस और आने से रोक दिया था, लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर मादा चीता ने इसी चरवाहे की एक और बकरी का शिकार कर लिया. इसके बाद से ही गांव के लोग डरे हुए हैं.

वहीं मुरैना जिले के नरहेला के ग्रामीणों का कहना है कि 'मादा चीता को खेतो के आसपास देखने के बाद से हमारी खेत में जाने की हिम्मत नहीं हो रही है. जबकि खेत में फसल काटने का यह समय है.

यहां पढ़ें...

Happy Birthday 'MUKHI': शावक चीता मुखी को पूरे हुए एक साल, कूनो ने बनाई शॉर्ट फिल्म, बांटी मिठाई

मादा चीता वीरा कूनो नेशनल पार्क से भागी, लोकेशन ट्रेस करने में जुटी टीम

वन विभाग ने की ग्रामीणों से अपील

वहीं वन विभाग के डीएफओ स्वरूप दीक्षित का कहना है कि, 'एक मादा चीता मुरैना वन मण्डल में आ चुकी है. उसने दो बकरियों का शिकार किया है, हालांकि उस चरवाहे को मुआवजा दे दिया गया है, लेकिन लोगों से अपील की है कि चीता शांत स्वभाव का प्राणी है. वह इंसानों पर अटैक नहीं करता है. साथ ही जिला वन अधिकारी ने लोगों से यह भी अपील की है कि, "गांव में जो भी खुले कुएं या खेतों पर की गई है, उसे फिलहाल के लिए हटा दें. जिससे की मूवमेंट के दौरान चीता को कोई नुकसान ना हो क्योंकि, इन्हें सुरक्षित रखना भी हम सबकी ज़िम्मेदारी है"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.