ETV Bharat / state

रेवाड़ी में बेखौफ चोर, मैरेिज हॉल के बाहर खड़ी बाइक की चोरी, पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद - रेवाड़ी बाइक चोरी

Fearless bike thief in Rewari: रेवाड़ी में बाइक चोरी की वारदात थम नहीं रही है. रेवाड़ी के बावल कस्बा में एक मैरिज हॉल के सामने खड़ी मोटरसाइकिल को चोरी हो गयी. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है.

Fearless bike thief in Rewari
बाइक चोरी
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 29, 2024, 2:07 PM IST

Updated : Jan 29, 2024, 2:22 PM IST

बाइक चोरी की वारदात

रेवाड़ी: रेवाड़ी में बाइक चोरों का हौसला बुलंद है. आए दिन बाइक चोरी की खबर आ रही है. देर रात फिर बाइक चोरी की वारदात सामने आयी. चोर ने मैरिज हॉल के बाहर खड़ी बाइक के लॉक को तोड़ दिया और बाइक को आराम से लेकर चलते बने. चोरी की वारदात आस पास लगे सीटीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बेखौफ बाइक चोर: रेवाड़ी जिले में बाइक चोरों का कहर लगातार जारी है. देर रात बावल क्षेत्र में मैरिज हॉल के बाहर से बाइक की चोरी हो गयी. बाइक की कीमत तकरीबन अस्सी हजार बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार बावल निवासी विवेक शर्मा बीती रात अपने किसी परिचित के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए नैचाना रोड पर रॉयल गार्डन मैरिज हॉल में आया था. उसने अपनी बाइक मैरिज हॉल के बाहर ही साइड में खड़ी कर दी. वहां कई बाइक भी पहले से खड़ी थी. फंक्शन के बाद जब वह वापस लौटा तो बाइक नहीं मिली. विवेक ने आसपास बाइक की तलाश की, लेकिन कहीं मिली नहीं. बाद में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला गया तो उसमें बाइक चोरी करता चोर दिख गया.

पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद: बाइक चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गयी है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर पहले आसपास के इलाके का मुआयना करता है. कुछ देर तक वह बाइक के नजदीक ही मंडराता रहता है. वह मौके की तलाश में दिख रहा है कि कब बाइक की चोरी की जाए. कुछ देर के बाद वह आसानी से लॉक तोड़ कर बाइक स्टार्ट करता दिखता है. शुरुआत में बाइक स्टार्ट करने में उसे दिक्कत हो रही है लेकिन किसी तरह वह बाइक को स्टार्ट कर लेता है और आसानी से वहां से निकल जाता है.

पुलिस ने जांच शरू की: बावल थाना प्रभारी लाजपत ने बताया कि देर रात डायल 112 पर शादी समारोह में बाइक चोरी की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की गयी तो उसमें बाइक चोरी करते हुए एक व्यक्ति दिखाई दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर गर्ल फ्रेंड को अवैध हथियारों का वीडियो भेजना पड़ा महंगा, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म और हत्या मामला, आरोपी बिहार के आरा से गिरफ्तार

बाइक चोरी की वारदात

रेवाड़ी: रेवाड़ी में बाइक चोरों का हौसला बुलंद है. आए दिन बाइक चोरी की खबर आ रही है. देर रात फिर बाइक चोरी की वारदात सामने आयी. चोर ने मैरिज हॉल के बाहर खड़ी बाइक के लॉक को तोड़ दिया और बाइक को आराम से लेकर चलते बने. चोरी की वारदात आस पास लगे सीटीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बेखौफ बाइक चोर: रेवाड़ी जिले में बाइक चोरों का कहर लगातार जारी है. देर रात बावल क्षेत्र में मैरिज हॉल के बाहर से बाइक की चोरी हो गयी. बाइक की कीमत तकरीबन अस्सी हजार बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार बावल निवासी विवेक शर्मा बीती रात अपने किसी परिचित के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए नैचाना रोड पर रॉयल गार्डन मैरिज हॉल में आया था. उसने अपनी बाइक मैरिज हॉल के बाहर ही साइड में खड़ी कर दी. वहां कई बाइक भी पहले से खड़ी थी. फंक्शन के बाद जब वह वापस लौटा तो बाइक नहीं मिली. विवेक ने आसपास बाइक की तलाश की, लेकिन कहीं मिली नहीं. बाद में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला गया तो उसमें बाइक चोरी करता चोर दिख गया.

पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद: बाइक चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गयी है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर पहले आसपास के इलाके का मुआयना करता है. कुछ देर तक वह बाइक के नजदीक ही मंडराता रहता है. वह मौके की तलाश में दिख रहा है कि कब बाइक की चोरी की जाए. कुछ देर के बाद वह आसानी से लॉक तोड़ कर बाइक स्टार्ट करता दिखता है. शुरुआत में बाइक स्टार्ट करने में उसे दिक्कत हो रही है लेकिन किसी तरह वह बाइक को स्टार्ट कर लेता है और आसानी से वहां से निकल जाता है.

पुलिस ने जांच शरू की: बावल थाना प्रभारी लाजपत ने बताया कि देर रात डायल 112 पर शादी समारोह में बाइक चोरी की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की गयी तो उसमें बाइक चोरी करते हुए एक व्यक्ति दिखाई दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर गर्ल फ्रेंड को अवैध हथियारों का वीडियो भेजना पड़ा महंगा, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म और हत्या मामला, आरोपी बिहार के आरा से गिरफ्तार

Last Updated : Jan 29, 2024, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.