ETV Bharat / state

श्रीनगर: एक साथ 5 महिलाओं पर हमले के बाद खौफजदा ग्रामीण, खेत में चहलकदमी करते दिखा गुलदार - Leopard Terror in Srinagar

Leopard Terror in Kirtinagar Naithana Village कीर्तिनगर विकासखंड में बीते दिन महिलाओं पर हमला करने के बाद गुलदार खेतों में चहलकदमी करता दिखाई दिया. वहीं गुलदार के खौफ से लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. वहीं लोगों ने वन विभाग से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 23, 2024, 11:49 AM IST

Updated : Feb 23, 2024, 1:53 PM IST

गुलदार खेत में चहलकदमी करते कैमरे में हुआ कैद

श्रीनगर: टिहरी जिले के कीर्तिनगर विकासखंड में बीते दिन गुलदार ने पांच महिलाओं पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसके बाद से ही घायल महिलाओं का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. गुलदार की धमक से लोगों में खौफ का माहौल है और लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. वहीं घटना के बाद गुलदार खेतों में आराम से चहलकदमी करते दिखाई दिया.

गुलदार की धमक से खौफजदा लोग: पौड़ी जिले के कई क्षेत्रों में लंबे समय से गुलदार का आतंक बना हुआ है. गुलदार कई लोगों को अपना निवाला बना चुका है. जबकि आए दिन गुलदार आबादी वाले इलाकों में चहलकदमी करते दिखाई दे रहे हैं. यही नहीं बीते दिन श्रीनगर के नगर निगम क्षेत्र में डांग में एक घर की छत पर गुलदार की चहलकदमी करते दिखाई दिया था, गुलदार की चहलकदमी सीसीटीवी में कैद होने के बाद लोग खौफजदा है. इससे पूर्व भी गुलदार श्रीनगर के कई इलाकों में देखा गया है. बीती 3 फरवरी और 4 फरवरी की रात को दो नाबालिग बच्चों को गुलदार ने निवाला बनाया था. जिसके बाद श्रीनगर में तीन दिन का नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया.

सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित: वहीं कीर्तिनगर विकासखंड में गुलदार के अलग-अलग हमले ने चिंता बढ़ा दी है. कीर्तिनगर विकासखंड में मवेशियों के लिए जंगल चारा लेने गई पांच महिलाओं पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया. लेकिन महिलाओं ने हिम्मत नहीं हारी, उन्होंने शोर और पत्थर बरसाकर गुलदार को भागने पर विवश कर दिया. लेकिन जाते-जाते गुलदार ने एक और महिला पर हमला कर दिया, लेकिन महिला के शोर करने के बाद गुलदार झाड़ियों में भाग गया. गुलदार के हमले में मेघना चौहान (30 साल), सुमित्रा चौहान (32 साल), सम्पदा देवी (70 साल), बसंत गिरी (90 साल) और प्रकाशी देवी (60 साल) घायल हो गए. घटना के बाद शिक्षा विभाग ने विकासखंड के सारे सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है.

क्या कह रहे जिम्मेदार: वहीं घटना के बाद वन महकमा भी एक्टिव हो गया और क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है. लेकिन इस सब के बीच गुलदार खेतों में आराम से चहलकदमी करते हुए दिखाई दिया. जिसका वीडियो स्थानीय लोगों ने बना लिया. गुलदार जहां घूम रहा था वहां घनी बस्ती है. कीर्तिनगर वन रेंजर बुद्धि प्रकाश ने बताया कि जिन स्थानों में हमले की सूचना मिली उन जगहों में ट्रैंप कैमरों के साथ साथ पिंजरे लगाए जा रहे हैं. साथ में वन कर्मियों द्वारा गश्त की जा रही है.

पढ़ें-

गुलदार खेत में चहलकदमी करते कैमरे में हुआ कैद

श्रीनगर: टिहरी जिले के कीर्तिनगर विकासखंड में बीते दिन गुलदार ने पांच महिलाओं पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसके बाद से ही घायल महिलाओं का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. गुलदार की धमक से लोगों में खौफ का माहौल है और लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. वहीं घटना के बाद गुलदार खेतों में आराम से चहलकदमी करते दिखाई दिया.

गुलदार की धमक से खौफजदा लोग: पौड़ी जिले के कई क्षेत्रों में लंबे समय से गुलदार का आतंक बना हुआ है. गुलदार कई लोगों को अपना निवाला बना चुका है. जबकि आए दिन गुलदार आबादी वाले इलाकों में चहलकदमी करते दिखाई दे रहे हैं. यही नहीं बीते दिन श्रीनगर के नगर निगम क्षेत्र में डांग में एक घर की छत पर गुलदार की चहलकदमी करते दिखाई दिया था, गुलदार की चहलकदमी सीसीटीवी में कैद होने के बाद लोग खौफजदा है. इससे पूर्व भी गुलदार श्रीनगर के कई इलाकों में देखा गया है. बीती 3 फरवरी और 4 फरवरी की रात को दो नाबालिग बच्चों को गुलदार ने निवाला बनाया था. जिसके बाद श्रीनगर में तीन दिन का नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया.

सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित: वहीं कीर्तिनगर विकासखंड में गुलदार के अलग-अलग हमले ने चिंता बढ़ा दी है. कीर्तिनगर विकासखंड में मवेशियों के लिए जंगल चारा लेने गई पांच महिलाओं पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया. लेकिन महिलाओं ने हिम्मत नहीं हारी, उन्होंने शोर और पत्थर बरसाकर गुलदार को भागने पर विवश कर दिया. लेकिन जाते-जाते गुलदार ने एक और महिला पर हमला कर दिया, लेकिन महिला के शोर करने के बाद गुलदार झाड़ियों में भाग गया. गुलदार के हमले में मेघना चौहान (30 साल), सुमित्रा चौहान (32 साल), सम्पदा देवी (70 साल), बसंत गिरी (90 साल) और प्रकाशी देवी (60 साल) घायल हो गए. घटना के बाद शिक्षा विभाग ने विकासखंड के सारे सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है.

क्या कह रहे जिम्मेदार: वहीं घटना के बाद वन महकमा भी एक्टिव हो गया और क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है. लेकिन इस सब के बीच गुलदार खेतों में आराम से चहलकदमी करते हुए दिखाई दिया. जिसका वीडियो स्थानीय लोगों ने बना लिया. गुलदार जहां घूम रहा था वहां घनी बस्ती है. कीर्तिनगर वन रेंजर बुद्धि प्रकाश ने बताया कि जिन स्थानों में हमले की सूचना मिली उन जगहों में ट्रैंप कैमरों के साथ साथ पिंजरे लगाए जा रहे हैं. साथ में वन कर्मियों द्वारा गश्त की जा रही है.

पढ़ें-

Last Updated : Feb 23, 2024, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.