ETV Bharat / state

स्कूल से बच्ची को उठा ले गया हेलमेट पहनकर आया बाइक सवार, पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा

कुल्लू में स्कूल परिसर में खेल रही एक स्कूली छात्रा को एक हेलमेट पहने बाइक सवार उठा कर ले गया. पढ़ें पूरी खबर

स्कूल में खेल रही बच्ची को उठा ले गया बाइक सवार
स्कूल में खेल रही बच्ची को उठा ले गया बाइक सवार (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

कुल्लू: जिला की लग घाटी के राजकीय प्राथमिक पाठशाला शालग में मंगलवार को स्कूल परिसर में खेल रही बच्ची को एक हेलमेट पहनकर आया बाइक सवार उठा कर ले गया. जैसे ही इसकी खबर स्कूल प्रबंधन को लगी उन्होंने बच्ची को हर जगह ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन बच्ची कहीं भी नहीं मिली. बच्ची के लापता होने के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया था.

बच्ची का कोई सुराग न मिलने पर स्कूल प्रबंधन ने कुल्लू पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. कुल्लू पुलिस की टीम ने भी मामले की गंभीरता को समझते हुए अगली कार्रवाई शुरू की और मामले की जांच में जुटी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी थी. केंद्रीय मुख्य अध्यापिका मंगली देवी ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि बीते दिन दोपहर बाद बच्चे स्कूल परिसर में खेल रहे थे. इस दौरान हेलमेट पहने हुए एक व्यक्ति स्कूल में आया और बच्ची को उठाकर ले गया. घटना की जानकारी बच्ची के परिजनों को भी दे दी गई थी.

बच्ची के माता-पिता में चल रहा है विवाद

पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद बच्ची की तलाश शुरू की और जांच में पता चला कि बच्ची का पिता ही उसे बाइक पर लेकर चला गया था. छानबीन में ये बात सामने आई कि बच्ची के माता पिता में विवाद चल रहा है. बच्ची की मां अपने मायके में रहती है. इसी घरेलू विवाद के बीच पिता बच्ची को बाइक पर लेकर चला गया था. पुलिस ने बच्ची को वापस मां को सौंप दिया है. एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि, 'पुलिस मामले की जांच कर रही है. बच्ची की माता और पिता दोनों को बुलाया गया है. इस मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा.'

ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार के दो साल के जश्न में प्रतिभा सिंह को बोलते हुए बीच में रोका, BJP ने सीएम को बताया तानाशाह

कुल्लू: जिला की लग घाटी के राजकीय प्राथमिक पाठशाला शालग में मंगलवार को स्कूल परिसर में खेल रही बच्ची को एक हेलमेट पहनकर आया बाइक सवार उठा कर ले गया. जैसे ही इसकी खबर स्कूल प्रबंधन को लगी उन्होंने बच्ची को हर जगह ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन बच्ची कहीं भी नहीं मिली. बच्ची के लापता होने के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया था.

बच्ची का कोई सुराग न मिलने पर स्कूल प्रबंधन ने कुल्लू पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. कुल्लू पुलिस की टीम ने भी मामले की गंभीरता को समझते हुए अगली कार्रवाई शुरू की और मामले की जांच में जुटी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी थी. केंद्रीय मुख्य अध्यापिका मंगली देवी ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि बीते दिन दोपहर बाद बच्चे स्कूल परिसर में खेल रहे थे. इस दौरान हेलमेट पहने हुए एक व्यक्ति स्कूल में आया और बच्ची को उठाकर ले गया. घटना की जानकारी बच्ची के परिजनों को भी दे दी गई थी.

बच्ची के माता-पिता में चल रहा है विवाद

पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद बच्ची की तलाश शुरू की और जांच में पता चला कि बच्ची का पिता ही उसे बाइक पर लेकर चला गया था. छानबीन में ये बात सामने आई कि बच्ची के माता पिता में विवाद चल रहा है. बच्ची की मां अपने मायके में रहती है. इसी घरेलू विवाद के बीच पिता बच्ची को बाइक पर लेकर चला गया था. पुलिस ने बच्ची को वापस मां को सौंप दिया है. एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि, 'पुलिस मामले की जांच कर रही है. बच्ची की माता और पिता दोनों को बुलाया गया है. इस मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा.'

ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार के दो साल के जश्न में प्रतिभा सिंह को बोलते हुए बीच में रोका, BJP ने सीएम को बताया तानाशाह

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.