ETV Bharat / state

जनदर्शन में बिटिया की शादी का कार्ड लेकर पहुंचा पिता, महतारी वंदन योजना पर महिलाओं ने कहा सरकार को थैंक्यू - CM Jandarshan yojna - CM JANDARSHAN YOJNA

बीजेपी की सरकार बनने के बाद विष्णु देव साय ने दूसरा जनदर्शन कार्यक्रम आज सीएम आवास पर आयोजित किया. जनदर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. सीएण इस मौके पर श्रमवीरों के 13 बच्चों को सम्मानित किया. सम्मानित होने वाले बच्चों को दो दो लाख के चेक सौंपे गए. सीएम ने मेधावी बच्चों को प्रोत्साहन राशि के साथ साथ स्कूटी खरीदने के लिए भी पैसे दिए.

CM Jandarshan
मेधावी छात्रों को मिली सौगात (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 4, 2024, 7:56 PM IST

रायपुर: सरकार बनने के बाद सीएम विष्णु देव साय का ये दूसरा जनदर्शन कार्यक्रम गुरुवार को हुआ. जनदर्शन में बड़ी संख्या में लोग अपनी मांगों को लेकर पहुंचे. जनदर्शन के जरिए सीएम ने मेधावी बच्चों को दो दो लाख के चेक भी सौंपे और स्कूटी खरीदने के लिए भी पैसे दिए. कार्यक्रम से पहले सीएम ने दहीमन का पौधा भी लगाया. आयोजन स्थल पर स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया. शिविर में बीपी, शुगर और ब्लड टेस्ट की सुविधाएं रखी गई थी. जनदर्शन में आए लोगों ने अपना बीपी और शुगर जांच भी इस मौके पर कराया.

जनदर्शन में बिटिया की शादी का कार्ड लेकर पहुंचा पिता: जनदर्शन कार्यक्रम में एक बुजुर्ग पिता अपनी बेटी की शादी का कार्ड लेकर पहुंचा. सीएम को शादी का कार्ड देकर कहा कि ''आप प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं आपको पहला कार्ड देना था इसलिए यहां आया. सीएम ने भी बड़ी आत्मियता के साथ कार्ड लेते हुए कहा कि ''हमारा आशीर्वाद सदा बिटिया के साथ है. सदा सुखी और स्वस्थ रहे.'' सीएम ने मजदूरों के 13 मेधावी बच्चों को भी इस मौके पर सम्मानित करते हुए दो दो लाख के चेक सौंपे. सीएम ने बच्चों को स्कूटी खरीदने के भी पैसे दिए.

अब हर गुरुवार को होगा जनदर्शन कार्यक्रम: सीएम ने अपने दूसरे जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान ये ऐलान किया कि अब हर गुरुवार को जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. मन की बात में पीएम ने मां के नाम एक पौधा लगाने की सबसे अपील की थी. सीएम विष्णु देव साय ने पीएम की अपील पर आज सीएम आवास में दहीमन का पौधा अपनी मां की याद में लगाया. सीएम ने कहा कि जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है.

'आईपीएस अंकिता शर्मा के पिता से बचा लिजिए साहब, करोड़ों की जमीन हड़प रहे हैं मेरी' - CM Jandarshan in raipur
छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की कमी, स्कूल में स्टूडेंट्स को नहीं मिल रहा एडमिशन, सीएम से लगाई गुहार - Teachers Shortage In Chhattisgarh
सीएम विष्णु देव साय के जनदर्शन में बेरोजगार ने की नौकरी की मांग बुजुर्गों और दिव्यांगों ने मुख्यमंत्री से मांगा पीएम आवास - CM Jan darshan in Raipur

रायपुर: सरकार बनने के बाद सीएम विष्णु देव साय का ये दूसरा जनदर्शन कार्यक्रम गुरुवार को हुआ. जनदर्शन में बड़ी संख्या में लोग अपनी मांगों को लेकर पहुंचे. जनदर्शन के जरिए सीएम ने मेधावी बच्चों को दो दो लाख के चेक भी सौंपे और स्कूटी खरीदने के लिए भी पैसे दिए. कार्यक्रम से पहले सीएम ने दहीमन का पौधा भी लगाया. आयोजन स्थल पर स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया. शिविर में बीपी, शुगर और ब्लड टेस्ट की सुविधाएं रखी गई थी. जनदर्शन में आए लोगों ने अपना बीपी और शुगर जांच भी इस मौके पर कराया.

जनदर्शन में बिटिया की शादी का कार्ड लेकर पहुंचा पिता: जनदर्शन कार्यक्रम में एक बुजुर्ग पिता अपनी बेटी की शादी का कार्ड लेकर पहुंचा. सीएम को शादी का कार्ड देकर कहा कि ''आप प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं आपको पहला कार्ड देना था इसलिए यहां आया. सीएम ने भी बड़ी आत्मियता के साथ कार्ड लेते हुए कहा कि ''हमारा आशीर्वाद सदा बिटिया के साथ है. सदा सुखी और स्वस्थ रहे.'' सीएम ने मजदूरों के 13 मेधावी बच्चों को भी इस मौके पर सम्मानित करते हुए दो दो लाख के चेक सौंपे. सीएम ने बच्चों को स्कूटी खरीदने के भी पैसे दिए.

अब हर गुरुवार को होगा जनदर्शन कार्यक्रम: सीएम ने अपने दूसरे जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान ये ऐलान किया कि अब हर गुरुवार को जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. मन की बात में पीएम ने मां के नाम एक पौधा लगाने की सबसे अपील की थी. सीएम विष्णु देव साय ने पीएम की अपील पर आज सीएम आवास में दहीमन का पौधा अपनी मां की याद में लगाया. सीएम ने कहा कि जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है.

'आईपीएस अंकिता शर्मा के पिता से बचा लिजिए साहब, करोड़ों की जमीन हड़प रहे हैं मेरी' - CM Jandarshan in raipur
छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की कमी, स्कूल में स्टूडेंट्स को नहीं मिल रहा एडमिशन, सीएम से लगाई गुहार - Teachers Shortage In Chhattisgarh
सीएम विष्णु देव साय के जनदर्शन में बेरोजगार ने की नौकरी की मांग बुजुर्गों और दिव्यांगों ने मुख्यमंत्री से मांगा पीएम आवास - CM Jan darshan in Raipur
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.