रायपुर: सरकार बनने के बाद सीएम विष्णु देव साय का ये दूसरा जनदर्शन कार्यक्रम गुरुवार को हुआ. जनदर्शन में बड़ी संख्या में लोग अपनी मांगों को लेकर पहुंचे. जनदर्शन के जरिए सीएम ने मेधावी बच्चों को दो दो लाख के चेक भी सौंपे और स्कूटी खरीदने के लिए भी पैसे दिए. कार्यक्रम से पहले सीएम ने दहीमन का पौधा भी लगाया. आयोजन स्थल पर स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया. शिविर में बीपी, शुगर और ब्लड टेस्ट की सुविधाएं रखी गई थी. जनदर्शन में आए लोगों ने अपना बीपी और शुगर जांच भी इस मौके पर कराया.
बस्तर से लेकर सरगुजा तक, जन-जन रहे खुशहाल
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) July 4, 2024
" जनदर्शन" से समस्याओं के त्वरित निदान का हो रहा प्रयास
हमारा लक्ष्य है कि हर परिस्थिति में प्रदेश के आम जन के साथ न्याय हो, उनके हितों की रक्षा हो और उनकी समस्या का समाधान हो। "जनदर्शन" के माध्यम से हम लक्ष्य की सिद्धि की ओर आगे बढ़… pic.twitter.com/LFbcJ4W9kL
जनदर्शन में बिटिया की शादी का कार्ड लेकर पहुंचा पिता: जनदर्शन कार्यक्रम में एक बुजुर्ग पिता अपनी बेटी की शादी का कार्ड लेकर पहुंचा. सीएम को शादी का कार्ड देकर कहा कि ''आप प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं आपको पहला कार्ड देना था इसलिए यहां आया. सीएम ने भी बड़ी आत्मियता के साथ कार्ड लेते हुए कहा कि ''हमारा आशीर्वाद सदा बिटिया के साथ है. सदा सुखी और स्वस्थ रहे.'' सीएम ने मजदूरों के 13 मेधावी बच्चों को भी इस मौके पर सम्मानित करते हुए दो दो लाख के चेक सौंपे. सीएम ने बच्चों को स्कूटी खरीदने के भी पैसे दिए.
अब हर गुरुवार को होगा जनदर्शन कार्यक्रम: सीएम ने अपने दूसरे जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान ये ऐलान किया कि अब हर गुरुवार को जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. मन की बात में पीएम ने मां के नाम एक पौधा लगाने की सबसे अपील की थी. सीएम विष्णु देव साय ने पीएम की अपील पर आज सीएम आवास में दहीमन का पौधा अपनी मां की याद में लगाया. सीएम ने कहा कि जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है.