ETV Bharat / state

कलयुगी बेटे की करतूत: रुपये नहीं दिये तो पिता को मौत के घाट उतारा, ये थी वजह - Son murdered father in Lucknow - SON MURDERED FATHER IN LUCKNOW

लखनऊ में शराब पीने के लिए बेटे को रुपये न देना एक पिता को भारी (SON MURDERED FATHER IN LUCKNOW) पड़ गया है. बेटा पिता से शराब पीने के लिए पैसा मांग रहा था. जब पिता ने मना किया, तो बेटे ने घर में रखी कुल्हाड़ी से पिता पर हमला कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 16, 2024, 6:44 PM IST

लखनऊ : ‌जिले के बीकेटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को एक बेटे ने शराब पीने के लिए रुपये न देने पर अपने पिता की जान ले ली. बेटे ने पिता के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. सिर पर गंभीर चोट आने के बाद बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहां उन्होंने दम तोड़ दिया. वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पिता की हत्या करने वाले आरोपी पिंटू को हिरासत में ले लिया.

अधिकारियों ने दी जानकारी : डीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर शंकर ने कहा कि मारे गये बृजलाल के परिजनों की ओर से वारदात के संदर्भ में अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए हत्या को अंजाम देने वाले बृजलाल के सबसे छोटे बेटे पिंटू को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार रात में करीब 1:00 बजे पिंटू अपने पिता से शराब खरीदने के लिए रुपये मांग रहा था. इस दौरान पिंटू रुपये न मिलने पर उग्र होने लगा. पिता ने पिंटू को पैसे देने से मना किया, तो पिंटू आक्रामक हो गया. उसने घर में रखी कुल्हाड़ी से पिता के ऊपर हमला कर दिया. इस हमले में पिता के सिर में कुल्हाड़ी लगी. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहां पर मंगलवार सुबह बृजलाल की मृत्यु हो गई.

गांव में रहता था परिवार : बृजलाल बीकेटी के दुर्जनपुर गांव में अपने परिवार के साथ रहते थे. पिंटू उनका सबसे छोटा बेटा है. पिंटू को लेकर गांव वालों का कहना है कि पिंटू आवारा किस्म का है और शराब का आदी है. अक्सर वह घर में शराब के लिए पैसे मांगता है. पहले भी कई बार शराब के लिए पैसे मांगने को लेकर पिता बृजलाल और पिंटू में विवाद हो चुका था. इस बार विवाद ज्यादा बढ़ गया और पिंटू ने अपने पिता बृजलाल की जान ले ली.

यह भी पढ़ें : शराब के लिए नहीं मिले पैसे तो बेटे ने वृद्ध मां की डंडे से पीटकर कर दी हत्या

यह भी पढ़ें : बेटे ने शराब पीने के लिए मां से मांगे 100 रुपये, नहीं दिए तो मार डाला

लखनऊ : ‌जिले के बीकेटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को एक बेटे ने शराब पीने के लिए रुपये न देने पर अपने पिता की जान ले ली. बेटे ने पिता के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. सिर पर गंभीर चोट आने के बाद बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहां उन्होंने दम तोड़ दिया. वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पिता की हत्या करने वाले आरोपी पिंटू को हिरासत में ले लिया.

अधिकारियों ने दी जानकारी : डीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर शंकर ने कहा कि मारे गये बृजलाल के परिजनों की ओर से वारदात के संदर्भ में अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए हत्या को अंजाम देने वाले बृजलाल के सबसे छोटे बेटे पिंटू को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार रात में करीब 1:00 बजे पिंटू अपने पिता से शराब खरीदने के लिए रुपये मांग रहा था. इस दौरान पिंटू रुपये न मिलने पर उग्र होने लगा. पिता ने पिंटू को पैसे देने से मना किया, तो पिंटू आक्रामक हो गया. उसने घर में रखी कुल्हाड़ी से पिता के ऊपर हमला कर दिया. इस हमले में पिता के सिर में कुल्हाड़ी लगी. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहां पर मंगलवार सुबह बृजलाल की मृत्यु हो गई.

गांव में रहता था परिवार : बृजलाल बीकेटी के दुर्जनपुर गांव में अपने परिवार के साथ रहते थे. पिंटू उनका सबसे छोटा बेटा है. पिंटू को लेकर गांव वालों का कहना है कि पिंटू आवारा किस्म का है और शराब का आदी है. अक्सर वह घर में शराब के लिए पैसे मांगता है. पहले भी कई बार शराब के लिए पैसे मांगने को लेकर पिता बृजलाल और पिंटू में विवाद हो चुका था. इस बार विवाद ज्यादा बढ़ गया और पिंटू ने अपने पिता बृजलाल की जान ले ली.

यह भी पढ़ें : शराब के लिए नहीं मिले पैसे तो बेटे ने वृद्ध मां की डंडे से पीटकर कर दी हत्या

यह भी पढ़ें : बेटे ने शराब पीने के लिए मां से मांगे 100 रुपये, नहीं दिए तो मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.