ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में पिता ने 5 साल के बेटे को नदी में फेंका, पड़ोसियों से बदला लेने के लिए रची थी साजिश - Shahjahanpur News - SHAHJAHANPUR NEWS

यूपी के शाहजहांपुर में मासूम की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया (FATHER KILLS INNOCENT SON) है. पड़ोसियों से बेइज्जती का बदला लेने के लिए एक व्यक्ति ने अपने पांच साल के बेटे को नदी में फेंककर मार डाला.

मासूम की हत्या का आरोपी पिता पुलिस गिरफ्त में
मासूम की हत्या का आरोपी पिता पुलिस गिरफ्त में (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 3, 2024, 6:48 PM IST

जानकारी देते एएसपी मनोज कुमार अवस्थी (Video credit: ETV Bharat)

शाहजहांपुर : यूपी के शाहजहांपुर में एक बेरहम पिता का बेहद क्रूर चेहरा सामने आया है. जिले में एक पिता ने अपने पड़ोसियों को फंसाने के लिए मानसिक रूप से बीमार अपने बच्चे को नदी में फेंककर उसकी हत्या कर दी और पड़ोसियों पर बच्चों के अपहरण का मुकदमा दर्ज करवा दिया. फिलहाल पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही बच्चे के शव को भी नदी से बरामद कर लिया है. मासूम की हत्या के आरोप में पुलिस ने पिता को जेल भेज दिया है. सनसनीखेज घटना थाना सिंधौली क्षेत्र के तिउलक गांव की है.

एएसपी मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि यहां के रहने वाले संजीव कुमार का अपने पड़ोसी बाबूराम से कुछ समय पहले झगड़ा हो गया था. झगड़े में संजीव को बाबूराम और उसके भाइयों के सामने हार का सामना करना पड़ा था. जिसकी वजह से वह खुद को बेइज्जत महसूस कर रहा था और बदला लेने की फिराक में था. इसी बीच उसके दिमाग में एक ऐसी साजिश पैदा हुई, जिसने उसे अचानक अपराधी बना दिया.

उन्होंने बताया कि 2 सितंबर 2024 को संजीव अपने 5 साल के बच्चे गौरव को साइकिल पर बिठाकर दवा दिलाने शहर लाया था. वापस लौटते वक्त उसने बताया कि गांव के बाबूराम, विवेक, विशाल और रिंकू ने उसके बेटे का अपहरण कर लिया है और मोटरसाइकिल से उसके बच्चे को लेकर फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने पड़ोसी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया. जांच में पुलिस को संजीव के बयानों पर शक होने लगा. इसके बाद जब संजीव से कड़ाई से पूछताछ की गई तो पुलिस के भी होश उड़ गए.

संजीव ने पुलिस को बताया कि दवा लेकर लौटते वक्त उसने अपने बेटे को साइकिल से नीचे उतारा और बच्चे को पुल की रेलिंग पर बैठा दिया. इसके बाद बेहरम पिता ने अपने बेटे को पुल से नदी में धक्का दे दिया और वो पुल के ऊपर खड़ा होकर तब तक अपने बच्चों को देखता रहा जब तक की उसकी डूबने से मौत नहीं हो गई.

उन्होंने बताया कि इसके बाद उसने डायल 112 पर फोन करके अपने बेटे के अपहरण की फर्जी शिकायत दर्ज करा दी. फिलहाल एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद नदी से 5 साल के मासूम की लाश को बरामद कर लिया है. पुलिस ने अपने बेटे की हत्या के आरोप में पिता संजीव को जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें : सहारनपुर में 11 साल पहले हुई थी अधिवक्ता के बेटे की हत्या, तीन दोषियों को आजीवन कारावास की सजा

यह भी पढ़ें : जालौन में मां बेटे की हत्या के मामले में पिता-पुत्रों सहित पांच दोषियों को उम्रकैद

जानकारी देते एएसपी मनोज कुमार अवस्थी (Video credit: ETV Bharat)

शाहजहांपुर : यूपी के शाहजहांपुर में एक बेरहम पिता का बेहद क्रूर चेहरा सामने आया है. जिले में एक पिता ने अपने पड़ोसियों को फंसाने के लिए मानसिक रूप से बीमार अपने बच्चे को नदी में फेंककर उसकी हत्या कर दी और पड़ोसियों पर बच्चों के अपहरण का मुकदमा दर्ज करवा दिया. फिलहाल पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही बच्चे के शव को भी नदी से बरामद कर लिया है. मासूम की हत्या के आरोप में पुलिस ने पिता को जेल भेज दिया है. सनसनीखेज घटना थाना सिंधौली क्षेत्र के तिउलक गांव की है.

एएसपी मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि यहां के रहने वाले संजीव कुमार का अपने पड़ोसी बाबूराम से कुछ समय पहले झगड़ा हो गया था. झगड़े में संजीव को बाबूराम और उसके भाइयों के सामने हार का सामना करना पड़ा था. जिसकी वजह से वह खुद को बेइज्जत महसूस कर रहा था और बदला लेने की फिराक में था. इसी बीच उसके दिमाग में एक ऐसी साजिश पैदा हुई, जिसने उसे अचानक अपराधी बना दिया.

उन्होंने बताया कि 2 सितंबर 2024 को संजीव अपने 5 साल के बच्चे गौरव को साइकिल पर बिठाकर दवा दिलाने शहर लाया था. वापस लौटते वक्त उसने बताया कि गांव के बाबूराम, विवेक, विशाल और रिंकू ने उसके बेटे का अपहरण कर लिया है और मोटरसाइकिल से उसके बच्चे को लेकर फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने पड़ोसी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया. जांच में पुलिस को संजीव के बयानों पर शक होने लगा. इसके बाद जब संजीव से कड़ाई से पूछताछ की गई तो पुलिस के भी होश उड़ गए.

संजीव ने पुलिस को बताया कि दवा लेकर लौटते वक्त उसने अपने बेटे को साइकिल से नीचे उतारा और बच्चे को पुल की रेलिंग पर बैठा दिया. इसके बाद बेहरम पिता ने अपने बेटे को पुल से नदी में धक्का दे दिया और वो पुल के ऊपर खड़ा होकर तब तक अपने बच्चों को देखता रहा जब तक की उसकी डूबने से मौत नहीं हो गई.

उन्होंने बताया कि इसके बाद उसने डायल 112 पर फोन करके अपने बेटे के अपहरण की फर्जी शिकायत दर्ज करा दी. फिलहाल एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद नदी से 5 साल के मासूम की लाश को बरामद कर लिया है. पुलिस ने अपने बेटे की हत्या के आरोप में पिता संजीव को जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें : सहारनपुर में 11 साल पहले हुई थी अधिवक्ता के बेटे की हत्या, तीन दोषियों को आजीवन कारावास की सजा

यह भी पढ़ें : जालौन में मां बेटे की हत्या के मामले में पिता-पुत्रों सहित पांच दोषियों को उम्रकैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.