आजमगढ़: जिले के मिर्जापुर विकास खंड के मुड़ियार गांव के एक व्यक्ति को उसके ही परिवार के लोगों द्वारा जंजीरों से बांधकर घर में रखा गया था. इसकी जानकारी होने पर एसडीएम निजामाबाद मौके पर पहुंचे और उक्त युवक को जंजीरों से आजाद कराया.
शनिवार को एसडीएम निजामाबाद संत रंजन क्षेत्र में भ्रमण पर निकले थे. तभी किसी ने उन्हें सूचना दी, कि एक गांव के एक व्यक्ति को उसके ही परिवार के लोगों ने जंजीरों में जकड़ कर बांधकर रखा है. इस सूचना पर एसडीएम उक्त व्यक्ति के घर धमक पड़े. एसडीएम को देखते ही परिवार में कोहराम मच गया. जहां उन्होंने एक व्यक्ति को जंजीरों में जकड़ा हुआ पाया.
इसे भी पढ़े-लखनऊ में एलडीए ने अवैध निर्माण पर की अब ये बड़ी कार्रवाई - Lda News
एसडीएम ने तुरन्त इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त युवक को जंजीरों से आजाद कराया. वहीं मौके पर मौजूद उसके पिता ने बताया, कि वह मानसिक रूप से बीमार है. जिसके कारण उसे जंजीरों में बांधकर रखना पड़ रहा है.एसडीएम ने तुरंत उसके हाथ में लगी बेडियों को खुलवाया.
बेडियों के खुलने के बाद व्यक्ति की खुशी का ठिकाना नहीं थी. एसडीएम ने जिला विकलांग कल्याण अधिकारी को फोन कर कहा, कि इस युवक को पेंशन दिलाएं और उसके इलाज पर आने वाले खर्च की व्यवस्था करें. वहीं, एसडीएम ने एंबुलेंस को फोन कर बुलाया और ईलाज के लिए युवक को जिला अस्पताल भेज दिया.