पलामूः जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के बलडीहरी गांव में विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने ससुर नफीस खान को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के पिता ससुराल पक्ष के लोगों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया था. पिता के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. अनुसंधान के बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. इसकी पुष्टि हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी ने की है.
दिसंबर 2023 की है घटना
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना 6 दिसंबर 2023 को हुई थी. मामले में मृतका सबरीन खातून के पिता ने 7 दिसंबर 2023 को हैदरनगर थाने में आवेदन देकर पुत्री की हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगाया था. आवेदन में बिहार के रोहतास जिला के केरपा गांव निवासी बेलाल खान ने 25 वर्षीय पुत्री साबरीन खातून की हत्या का आरोप पलामू जिला के हैदरनगर थाना क्षेत्र के बलडीहरी गांव स्थित ससुराल वालों पर लगाया था. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हुसैनाबाद के एसडीपीओ और पलामू एसपी से गुहार लगाई थी.
ससुराल पक्ष के लोगों ने दी थी खबर
जानकारी के अनुसार ससुराल वालों ने पुत्री के मरने की खबर दी थी. जानकारी मिलते ही पिता बेलाल खान, भाई हाफिज अफगान खान, मां मायरा निशा और अन्य परिजन रोहतास से पलामू के बलडीहरी गांव पहुंचे थे. पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेने के बाद पूछताछ के बाद शव का पोस्टमार्टम अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में कराया था.
मृतका के पिता बेलाल खान ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2018 में अपनी पुत्री साबरीन खातून की शादी हैदरनगर के बलडीहरी गांव निवासी नफीस खान के पुत्र शाहबाज खान के साथ की थी. शादी के समय जितना संभव था दहेज देकर बेटी को विदा किया था. बाद में दामाद शाहबाज खान ने सऊदी जाने के लिए डेढ़ लाख रुपए की मांग की थी. उन्होंने दामाद को डेढ़ लाख रुपए देकर सऊदी अरब भेजा था. लेकिन शाहबाज छह माह में ही वापस लौट गया. उसके वापस आने के बाद पुनः उसे पैसा देकर विदेश भेजा. इस बीच ससुर, सास, देवर लगातार सबरीन को प्रताड़ित करते थे और मारपीट करते थे. पति भी फोन पर गाली-गलौज करता था. दो बार इस मामले को लेकर पंचायती भी हुई थी, लेकिन ससुराल के लोगों में कोई सुधार नहीं हुआ था.
अन्य आरोपियों की भी शीघ्र होगी गिरफ्तारी
इस संबंध में हैदरनगर थाना में प्राथमिक दर्ज की गई थी. अनुसंधान के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी ने बताया कि अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
पलामू में विवाहिता की संदेहास्पद मौत, मायका पक्ष ने जहर खिलाकर हत्या का लगाया आरोप
पलामू में विवाहिता की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने ससुराल वालों लगाया हत्या का आरोप