ETV Bharat / state

फीस जमा ना करने के लिए पिता ने रचा षड्यंत्र, बनाई किडनैपिंग की झूठी कहानी, ऐसे खुला मामला - Fake story of child KIDNAPPING

FAKE STORY OF CHILD KIDNAPPING रुड़की में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपने दो बच्चों के अपहरण की झूठी काहानी गढ़ी. बताया जा रहा है कि आरोपी ने स्कूल की फीस जमा ना करने के लिए ये झूठा षड्यंत्र रचा था. बहरहाल पुलिस ने दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर वादी को गिरफ्तार कर लिया है.

FAKE STORY OF CHILD KIDNAPPING
पिता ने बच्चों के अपहरण की रची झूठी कहानी (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 15, 2024, 6:11 PM IST

Updated : Sep 15, 2024, 9:49 PM IST

रुड़की: बच्चों की स्कूल की फीस जमा ना करने के लिए एक पिता ने अपने ही दो बच्चों के अपहरण का झूठा षड्यंत्र रच डाला और बच्चों के अपहरण की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंच गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए बच्चों की तलाश शुरू की, तो अपहरण का पूरा मामला झूठा निकला. बहरहाल वादी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

फीस जमा ना करने के लिए पिता ने रचा षड्यंत्र (video-ETV Bharat)

पिता ने बच्चों के अपहरण का झूठा षड्यंत्र रचा: पुलिस के मुताबिक 14 सितंबर को एक व्यक्ति ने थाना पथरी में प्रार्थनापत्र दिया था, जिसमें बताया गया था कि घर से स्कूल गए उसके दो नाबालिग बच्चों का अज्ञात शख्स द्वारा अपहरण किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी. मामले में एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल द्वारा बच्चों की जल्द से जल्द बरामदगी के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया. इसके बाद गठित की गई टीमों ने बच्चों की तलाश शुरू की. इसी बीच टीम ग्राम बसेड़ी पहुंची तो दोनों गुमशुदा बच्चे अपनी बुआ के घर पर सुरक्षित मिले.

फीस माफ कराना चाहता था पिता: पुलिस ने बच्चों से उनकी कुशलता और घर से बिन बताए बुआ के घर आने की वजह पूछी, तो बच्चों ने बताया कि वह अपने पिता के कहने पर ही यहां आए थे. बच्चों की बुआ ने भी बताया कि बच्चे जब अचानक घर पहुंचे तो उन्होंने अपने भाई को मोबाइल कॉल कर इसकी जानकारी दी थी. इसके बाद बच्चों के पिता से पूछताछ की गई तो यह बात सामने आई कि दोनों बच्चे एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं. करीब एक लाख रुपए फीस जमा ना होने पर स्कूल प्रबंधन बच्चों से फीस लेकर आने के लिए कह रहा था, जिससे उसने स्कूल प्रबंधन पर दबाव बनाकर फीस माफ कराने के लिए अपने बच्चों के अपहरण का सारा नाटक रचा.

ये भी पढ़ें-

रुड़की: बच्चों की स्कूल की फीस जमा ना करने के लिए एक पिता ने अपने ही दो बच्चों के अपहरण का झूठा षड्यंत्र रच डाला और बच्चों के अपहरण की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंच गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए बच्चों की तलाश शुरू की, तो अपहरण का पूरा मामला झूठा निकला. बहरहाल वादी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

फीस जमा ना करने के लिए पिता ने रचा षड्यंत्र (video-ETV Bharat)

पिता ने बच्चों के अपहरण का झूठा षड्यंत्र रचा: पुलिस के मुताबिक 14 सितंबर को एक व्यक्ति ने थाना पथरी में प्रार्थनापत्र दिया था, जिसमें बताया गया था कि घर से स्कूल गए उसके दो नाबालिग बच्चों का अज्ञात शख्स द्वारा अपहरण किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी. मामले में एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल द्वारा बच्चों की जल्द से जल्द बरामदगी के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया. इसके बाद गठित की गई टीमों ने बच्चों की तलाश शुरू की. इसी बीच टीम ग्राम बसेड़ी पहुंची तो दोनों गुमशुदा बच्चे अपनी बुआ के घर पर सुरक्षित मिले.

फीस माफ कराना चाहता था पिता: पुलिस ने बच्चों से उनकी कुशलता और घर से बिन बताए बुआ के घर आने की वजह पूछी, तो बच्चों ने बताया कि वह अपने पिता के कहने पर ही यहां आए थे. बच्चों की बुआ ने भी बताया कि बच्चे जब अचानक घर पहुंचे तो उन्होंने अपने भाई को मोबाइल कॉल कर इसकी जानकारी दी थी. इसके बाद बच्चों के पिता से पूछताछ की गई तो यह बात सामने आई कि दोनों बच्चे एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं. करीब एक लाख रुपए फीस जमा ना होने पर स्कूल प्रबंधन बच्चों से फीस लेकर आने के लिए कह रहा था, जिससे उसने स्कूल प्रबंधन पर दबाव बनाकर फीस माफ कराने के लिए अपने बच्चों के अपहरण का सारा नाटक रचा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 15, 2024, 9:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.