नवादा: बिहार के नवादा में एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक से अपने पुत्र के साथ विद्यालय जा रहे शिक्षक को रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस घटना में शिक्षक का 20 वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल है. जिसे निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और वो स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे.
शिक्षक के शव को घसीटता रहा ट्रक चालक: घटना जिले के कादिरगंज-पकरीबरावां पथ पर हुई, जिसमें रोह थानाक्षेत्र के मनियोचक ग्राम निवासी निजी शिक्षक मनोज कुमार की दर्दनाक मौत हो गयी. दुर्घटना इतनी दर्दनाक थी कि मृतक ट्रक के चक्के में फंस गया और काफी दूर तक ट्रक उसे घसीटता चला गया. जिससे मृतक का शरीर क्षतविक्षत हो गया. ट्रक में बालू लदा था, जिसकी वजह से काफी मशक्कत के बाद ट्रक से बालू उतारकर घंटों की मेहनत के बाद शव को ट्रक के पहिए से निकाला गया.
निजी विद्यालय चलाता था शख्स: मृतक रोह थानाक्षेत्र के मनियोचक ग्राम में वीरू कुंआ के पास एक निजी विद्यालय चलाते थे. दुर्घटना के वक्त वे अपने 20 वर्षीय पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए. घटना के बाद भीड़ और परिजनों ने कादिरगंज-पकरीबरावां पथ को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग पर अड़ गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. जिसके बाद परिजनों के सांत कराकर जाम हटाया गया.
पढ़ें: नवादा में एंबुलेंस-कार में टक्कर, दिल्ली जा रहे मरीज और चालक की मौत, दो जख्मी