ETV Bharat / state

पिता बना हैवान; मुंह में कपड़ा ठूस कर डेढ़ साल के बेटे को मार डाला, पत्नी ने अवैध संबंध में हत्या करने का लगाया आरोप - Father brutally kill son - FATHER BRUTALLY KILL SON

बहराइच में अवैध संबंध को लेकर पिता ने अपने ही मासूम बच्चे की बेदर्दी से हत्या कर दी. पत्नी की शिकायत पर हत्या के आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है.

पिता ने बदर्दी से अपने ही जिगर के टुकड़े को मार डाला
पिता ने बदर्दी से अपने ही जिगर के टुकड़े को मार डाला (PHOTO Source ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 10:41 PM IST

बहराइच: यूपी के बहराइच में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. जिसमें अवैध संबंध के शक में मुंह में कपड़ा ठूस कर पिता ने ही अपने बच्चे की हत्या कर दी है. हत्या के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जिले के बाबागंज चर्दा क्षेत्र में अवैध संबंध के चलते डेढ़ साल के मासूम बच्चे की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने बच्चे के पिता को हिरासत में ले लिया है. पत्नी का आरोप है कि, उसके पति का उसकी जेठानी से अवैध सम्बंध हैं. और उसके पति ने मासूम की हत्या की है. शुरुआती जांच के आधार पर स्थानीय पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लिया है.

रुपईडीहा थाना क्षेत्र के चितरहिया गावं निवासिनी लक्ष्मी देवी ने स्थानीय पुलिस को दी गई अपने तहरीर में लिखा है कि, सुबह करीब 9 बजे उसका डेढ़ साल का बेटा आनंद वर्मा और चार साल की बेटी निधि वर्मा घर के बरामदे में खेल रहे थे. तभी बेटा आनंद अचानक लापता हो गया. बेटे को जब तलाशने लगी तो तभी उसकी बेटी निधि ने बताया कि, पापा आनंद को भुसैला में लेकर गए हैं. वहां गए तो देखा पति बाहर आ रहे हैं. अंदर जाकर देखा तो बेटा आनंद के मुंह में ढूंसा हुआ था. कपड़ा बाहर निकाला तो देखा कि, उसकी हल्की-हल्की सांसे चल रही हैं.

मासूम बेटे को लेकर वह फौरन इलाज के लिए बाबागंज एक प्राइवेट नर्सिंग होम पहुंची तो डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देखते हुए जिला मुख्यालय रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. महिला अपने बच्चे का शव को लेकर स्थानीय थाने में पहुंची. पलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

स्थानीय रुपईडीहा की पुलिस ने मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर हत्या के आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पांडे और थाना प्रभारी रुपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह ने घटना स्थल का जायजा लिया. कोतवाल रूपईडीहा ने बताया कि, सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:पीलीभीत में मोबाइल चार्ज करने को लेकर बवाल, युवक की पीट-पीट कर हत्या

बहराइच: यूपी के बहराइच में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. जिसमें अवैध संबंध के शक में मुंह में कपड़ा ठूस कर पिता ने ही अपने बच्चे की हत्या कर दी है. हत्या के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जिले के बाबागंज चर्दा क्षेत्र में अवैध संबंध के चलते डेढ़ साल के मासूम बच्चे की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने बच्चे के पिता को हिरासत में ले लिया है. पत्नी का आरोप है कि, उसके पति का उसकी जेठानी से अवैध सम्बंध हैं. और उसके पति ने मासूम की हत्या की है. शुरुआती जांच के आधार पर स्थानीय पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लिया है.

रुपईडीहा थाना क्षेत्र के चितरहिया गावं निवासिनी लक्ष्मी देवी ने स्थानीय पुलिस को दी गई अपने तहरीर में लिखा है कि, सुबह करीब 9 बजे उसका डेढ़ साल का बेटा आनंद वर्मा और चार साल की बेटी निधि वर्मा घर के बरामदे में खेल रहे थे. तभी बेटा आनंद अचानक लापता हो गया. बेटे को जब तलाशने लगी तो तभी उसकी बेटी निधि ने बताया कि, पापा आनंद को भुसैला में लेकर गए हैं. वहां गए तो देखा पति बाहर आ रहे हैं. अंदर जाकर देखा तो बेटा आनंद के मुंह में ढूंसा हुआ था. कपड़ा बाहर निकाला तो देखा कि, उसकी हल्की-हल्की सांसे चल रही हैं.

मासूम बेटे को लेकर वह फौरन इलाज के लिए बाबागंज एक प्राइवेट नर्सिंग होम पहुंची तो डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देखते हुए जिला मुख्यालय रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. महिला अपने बच्चे का शव को लेकर स्थानीय थाने में पहुंची. पलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

स्थानीय रुपईडीहा की पुलिस ने मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर हत्या के आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पांडे और थाना प्रभारी रुपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह ने घटना स्थल का जायजा लिया. कोतवाल रूपईडीहा ने बताया कि, सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:पीलीभीत में मोबाइल चार्ज करने को लेकर बवाल, युवक की पीट-पीट कर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.