ETV Bharat / state

दिल्ली में चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर पिता-पुत्र की हत्या, मृतक था घोषित बदमाश - father and son murdered in delhi

दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में चाकूबाजी की घटना सामना आई है. यहां बदमाशों ने पित और उसके बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि इस वारदात को इलाके के बदमाशों ने ही अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 11, 2024, 7:12 AM IST

Updated : Mar 11, 2024, 8:10 AM IST

दिल्ली में फिर चाकूबाजी

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़ितों का पड़ोसियों से मामूली बात पर झगड़ा हुआ था. इसके बाद आरोपियों ने पिता पुत्र पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिये. मालवीय नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है. मृतकों की पहचान पिता जयभगवान और पुत्र सौरभ के रूप में की गई है.

पुलिस के अनुसार, रात आठ बजे मालवीय नगर पुलिस थाने में एक कॉल आई थी कि चिराग दिल्ली में चाकूबाजी की घटना हुई है. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार यह हत्या आपसी रंजिश का मामला है. पुलिस हत्या में शामिल सभी लोगों को पकड़ने का दावा कर रही है.

जानकारी के अनुसार, जयभगवान केबल का काम करता था और इलाके में पहले से किसी के साथ रंजिश चली आ रही थी. मृतक के परिवार का आरोप है कि उनके घर पर पहले भी ये लोग पथराव कर चुके हैं. जिसकी शिकायत पुलिस को कई बार की गयी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के सीलमपुर इलाके में बदमाशों ने दो युवकों पर चलाई गोली, एक की मौत

वहीं, दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि कॉल मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस परिवार वालों से पूछताछ कर रही है. हम जल्द हत्या में शामिल सभी आरोपियों को पकड़ लेंगे. इसके लिए हमने पांच टीम बनाई है. डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि मृतक पिता मालवीय नगर थाने का घोषित पुराना अपराधी था और उसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, स्नैचिंग आर्म्स एक्ट आदि के कई मामले दर्ज हैं. हालांकि यह झगड़ा किस बात को लेकर हुआ था, यह अभी साफ नहीं हुआ है और न ही हत्यारों की अभी पहचान हो सकी है. मामले की जांच जारी है और हत्यारों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में युवक ने नाम बदलकर युवती से की दोस्ती, वीडियो वायरल करने के नाम पर किया ब्लैकमेल

दिल्ली में फिर चाकूबाजी

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़ितों का पड़ोसियों से मामूली बात पर झगड़ा हुआ था. इसके बाद आरोपियों ने पिता पुत्र पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिये. मालवीय नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है. मृतकों की पहचान पिता जयभगवान और पुत्र सौरभ के रूप में की गई है.

पुलिस के अनुसार, रात आठ बजे मालवीय नगर पुलिस थाने में एक कॉल आई थी कि चिराग दिल्ली में चाकूबाजी की घटना हुई है. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार यह हत्या आपसी रंजिश का मामला है. पुलिस हत्या में शामिल सभी लोगों को पकड़ने का दावा कर रही है.

जानकारी के अनुसार, जयभगवान केबल का काम करता था और इलाके में पहले से किसी के साथ रंजिश चली आ रही थी. मृतक के परिवार का आरोप है कि उनके घर पर पहले भी ये लोग पथराव कर चुके हैं. जिसकी शिकायत पुलिस को कई बार की गयी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के सीलमपुर इलाके में बदमाशों ने दो युवकों पर चलाई गोली, एक की मौत

वहीं, दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि कॉल मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस परिवार वालों से पूछताछ कर रही है. हम जल्द हत्या में शामिल सभी आरोपियों को पकड़ लेंगे. इसके लिए हमने पांच टीम बनाई है. डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि मृतक पिता मालवीय नगर थाने का घोषित पुराना अपराधी था और उसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, स्नैचिंग आर्म्स एक्ट आदि के कई मामले दर्ज हैं. हालांकि यह झगड़ा किस बात को लेकर हुआ था, यह अभी साफ नहीं हुआ है और न ही हत्यारों की अभी पहचान हो सकी है. मामले की जांच जारी है और हत्यारों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में युवक ने नाम बदलकर युवती से की दोस्ती, वीडियो वायरल करने के नाम पर किया ब्लैकमेल

Last Updated : Mar 11, 2024, 8:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.