ETV Bharat / state

लठ से वार कर पिता-पुत्र ने पत्थर व्यवसायी को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार, CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात - Murder Case - MURDER CASE

Stone Businessman Murder Case, जोधपुर में पत्थर व्यवसायी की हत्या का मामला सामने आया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं, घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए आरोपियों की पुलिस ने शिनाख्त की.

Stone Businessman Murder Case
पत्थर व्यवसायी को उतारा मौत के घाट (ETV BHARAT Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 22, 2024, 7:54 PM IST

CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात (ETV BHARAT Jodhpur)

जोधपुर. जिले के राजीव गांधी थाना क्षेत्र से एक पत्थर व्यवसायी की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे एडीसीपी निशांत भारद्वाज ने बताया कि आरोपियों की शिनाख्त हो गई है. ऐसे में उन्हें अब जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

थाना अधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि थाना क्षेत्र के पाबू मगरा खनन इलाके में नारवा निवासी अर्जुन सिंह की पत्थर कटिंग की फैक्ट्री है. उनके यहां पत्थर की पट्टियां तैयार होती है. सोमवार को बेरू निवासी महावीर सिंह और उसके बेटे राजू सिंह पट्टियां लेने आए थे. दोनों की फैक्ट्री मालिक अर्जुन सिंह से पट्टियों के नाप को लेकर बहस हो गई. इस दौरान अर्जुन सिंह ने कुछ भला बुरा कह दिया, जो महावीर सिंह को सहन नहीं हुआ. वहीं, आरोपी ने लठ से अर्जुन सिंह (45) के सिर पर वार कर दिया. इससे अर्जुन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. अर्जुन सिंह की मौते के बाद दोनों आरोपी पिता-पुत्र मौके से फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें - अलवर में राखी व्यापारी की हत्या का मामला, मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार

वहीं, फैक्ट्री के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमडीएम अस्पताल भेज दिया. साथ ही घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए गए. इसके अलावा वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला गया, जिसके जरिए आरोपियों की शिनाख्त हुई. पुलिस की ओर से बताया गया कि हत्या के आरोपी महावीर सिंह और उसके बेटे राजू सिंह फैक्ट्री संचालक अर्जुन सिंह के यहां से पत्थर की पट्टियां लेने आए थे.

इस दौरान अर्जुन सिंह ने कहा कि उनके कहे अनुसार छह फीट की पट्टियां तैयार हैं. इस पर पिता-पुत्र ने कहा कि हमने 6 फीट की पट्टियों के लिए नहीं, बल्कि 8 फीट की पट्टियों के लिए कहा था. इसी बात को लेकर उनमें बहस हो गई. ऐसे में बात बढ़ने पर दोनों आरोपी पिता-पुत्र ने फैक्ट्री संचालक पर लठ से हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई.

CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात (ETV BHARAT Jodhpur)

जोधपुर. जिले के राजीव गांधी थाना क्षेत्र से एक पत्थर व्यवसायी की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे एडीसीपी निशांत भारद्वाज ने बताया कि आरोपियों की शिनाख्त हो गई है. ऐसे में उन्हें अब जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

थाना अधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि थाना क्षेत्र के पाबू मगरा खनन इलाके में नारवा निवासी अर्जुन सिंह की पत्थर कटिंग की फैक्ट्री है. उनके यहां पत्थर की पट्टियां तैयार होती है. सोमवार को बेरू निवासी महावीर सिंह और उसके बेटे राजू सिंह पट्टियां लेने आए थे. दोनों की फैक्ट्री मालिक अर्जुन सिंह से पट्टियों के नाप को लेकर बहस हो गई. इस दौरान अर्जुन सिंह ने कुछ भला बुरा कह दिया, जो महावीर सिंह को सहन नहीं हुआ. वहीं, आरोपी ने लठ से अर्जुन सिंह (45) के सिर पर वार कर दिया. इससे अर्जुन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. अर्जुन सिंह की मौते के बाद दोनों आरोपी पिता-पुत्र मौके से फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें - अलवर में राखी व्यापारी की हत्या का मामला, मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार

वहीं, फैक्ट्री के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमडीएम अस्पताल भेज दिया. साथ ही घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए गए. इसके अलावा वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला गया, जिसके जरिए आरोपियों की शिनाख्त हुई. पुलिस की ओर से बताया गया कि हत्या के आरोपी महावीर सिंह और उसके बेटे राजू सिंह फैक्ट्री संचालक अर्जुन सिंह के यहां से पत्थर की पट्टियां लेने आए थे.

इस दौरान अर्जुन सिंह ने कहा कि उनके कहे अनुसार छह फीट की पट्टियां तैयार हैं. इस पर पिता-पुत्र ने कहा कि हमने 6 फीट की पट्टियों के लिए नहीं, बल्कि 8 फीट की पट्टियों के लिए कहा था. इसी बात को लेकर उनमें बहस हो गई. ऐसे में बात बढ़ने पर दोनों आरोपी पिता-पुत्र ने फैक्ट्री संचालक पर लठ से हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.