गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के सेमराही गांव में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से पिता और बेटा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, सुबह जब स्थानीय लोगों की नजर शव पर पड़ी तो इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई. सूचना के बाद पहुंचे परिजनो में शव देख कोहराम मच गया.
मृतक की हुई पहचान: वहीं, सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सरदार अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान सेमराही गांव निवासी 50 वर्षीय रामजीश यादव और उसका 23 वर्षीय बेटा कमलेश कुमार के रूप में की गई है.
रास्ते में टूटकर गिरा था तार: दरअसल, जादोपुर थाना क्षेत्र के सेमराही गांव निवासी रामजीश यादव अपने बेटा कमलेश कुमार यादव के साथ रोज की तरह खाना खाकर रविवार की रात फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर चला गया था. इसी बीच खेत के रास्ते में हाई टेंशन तार टूटकर गिरा हुआ था, जिसे दोनों पिता और बेटा देख नहीं पाए और चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई.
मौके पर जुटी लोगों की भीड़: वहीं, रात का समय होने के कारण मौके पर कोई नहीं था, जिसके कारण उनकी मदद के लिए कोई नहीं पहुंच पाया. सुबह कुछ लोग जब खेत की तरफ गए तो दोनों का शव पड़ा हुआ देखकर परिजनों को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गई. इस हादसे की सूचना आग की तरह इलाके में फैलने लगी और लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई.
बच्चों के सिर से उठा पिता का साया: स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी जादोपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार पांडेय को दी. थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ पहुंचे और और शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेजने की कोशिश कर रही है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा कि मृतक रामजीश के चार बेटा और एक बेटी है, जिसमें से एक तीन माह का बच्चा है. मृतक कमलेश भाई बहनों में सबसे बड़ा था, जिसके सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया.
"हाई टेंशन तार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है." - विकास पांडेय, जादोपुर थानाध्यक्ष, गोपालगंज
इसे भी पढ़े- बिजली के करंट की चपेट में आया पति, बचाने पहुंची पत्नी तो दोनों की हुई मौत - Death Electric Shock In Sheikhpura