नवादा: बिहार के नवादा जिले में एक बार फिर से दबंगों की दबंगई देखने को मिली है. जहां सनकी बाप-बेटे ने किसी विवाद को लेकर तीन महिलाओं की जमकर पिटाई कर दी. दोनों ने घर में घुसकर तीनों महिला को पीटा और मौके से फरार हो गए. घटना के बाद से लोगों के बीच हड़कंप मच गया है.
घर में घुसकर मारपीट: मिली जानकारी के अनुसार, नवादा में सनकी बाप-बेटा ने महिला के घर में घुसकर मारपीट की. इस दौरान 3 महिलाएं बुरी तरह से जख्मी हो गयी हैं. जिनका इलाज नवादा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. इस बाबत महिलाओं ने नवादा नगर थाना में लिखित आवेदन देकर पिता-पुत्र पर कार्रवाई की मांग की है.
लिखित आवेदन दिया गया: बताया जा रहा कि मामला नवादा जिले के बड़ी दरगाह मुहल्ले का है. जहां घर के बाहर पेशाब करने से मना करने पर पिता-पुत्र ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की. इस मारपीट में तीन महिलाएं जख्मी हो गई. जख्मी महिलाओं ने प्राथमिक उपचार के बाद नगर थाना आकर लिखित आवेदन दिया और मोहम्मद रहमान, मो.अरमान एवं पिता मो .गिरानी पर मारपीट का आरोप लगाकर न्याय की मांग की है.
लोहे की रॉड और लाठी से हमला: महिलाओं ने नगर थाने में आपबीती सुनाते हुए कहा कि दोनों बाप-बेटे गंदे नीयत से मेरे घर के सामने दरवाजे के पास पेशाब करने लगे थे. जब मैंने इसका विरोध करते हुए कहा कि घर के बाहर क्यों पेशाब कर रहे हो ,कहीं दूसरे जगह करो. इतना सुनते ही लोहे की रॉड और लाठी लेकर रहमान और उसका भाई तथा पिता घर में घुस गया और बेरहमी से मारपीट करने लगा. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से हमे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
"दोनों बाप-बेटे घर के बाहर दरवाजे के पास पेशाब कर रहे थे. मैंने जब इसका विरोध किया तो दोनों ने हमला कर दिया. घटना में हम तीन महिलाए घायल हो गई. मारपीट के दौरान गंदे नीयत से मेरा कपड़े भी फाड़ दिया गया और धमकी दी गई कि जहां जाना है जाओ हम बहुत केस-मुकदमा देखें हैं." - पीड़िता
इसे भी पढ़े- सिवान में विवादित जमीन पर दबंगो ने चलाया बुलडोजर, घर से लेकर दुकान तक किया तबाह