ETV Bharat / state

जैसा को तैसा! पुलिस ने बिना हेलमेट चालान काटा तो बिजलीकर्मी ने पूरे थाने की लाइट ही कटवा दी - POLICE STATION POWER SUPPLY

UP NEWS FATEHPUR: दो घंटे तक अंधेरे में रहा गाजीपुर थाना. आनन-फानन में अधिकारियों ने जुड़वाई लाइन, सप्लाई बहाल कराई.

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 23, 2024, 1:25 PM IST

Updated : Nov 23, 2024, 5:23 PM IST

फतेहपुर : जिले के थाना गाजीपुर पुलिस को बिजली विभाग के एक कर्मचारी की बाइक का चालान काटना महंगा पड़ गया. पुलिस ने बिना हेलमेट बाइक से ड्यूटी पर जा रहे संविदा सब स्टेशन ऑपरेटर का चालान काट दिया. इसके बाद कर्मी ने थाने की बिल बकाएदारी का रिकॉर्ड खंगालकर बिजली लाइन ही कटवा दी. मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो आनन-फानन में लाइन जुड़वाई गई. इस दौरान करीब दो घंटे तक थाने में अंधेरा रहा. हालांकि अब दोनों ही विभाग मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं.

स्टेशन ऑपरेटर ने रखी अपनी बात. (Video Credit; ETV Bharat)

गाजीपुर थाना क्षेत्र के डंडीवा निवासी जयप्रकाश गाजीपुर उपकेंद्र में संविदा सब स्टेशन ऑपरेटर हैं. वह गुरुवार की शाम को गांव से खाना खाकर बाइक से उपकेंद्र पर ड्यूटी पर जा रहे थे. इस दौरान गाजीपुर चौराहे पर चेकिंग कर रही थाना पुलिस ने हेलमेट न लगाने पर उनका चालान काट दिया.

बिजली कर्मचारी बताते हुए जयप्रकाश ने चालान न करने की गुहार लगाई लेकिन पुलिस कर्मी नहीं माने. गुस्साए सब स्टेशन ऑपरेटर ने पहले अफसरों से थाने के बकाए की जानकारी ली. इसके बाद लाइनमैन को बुलाकर थाने की बिजली सप्लाई कटवा दी. इससे गाजीपुर थाने में अंधेरा हो गया.

मामले की जानकारी जैसे ही बिजली विभाग के अफसरों सहित जेई को मिली तो आनन-फानन में लाइन को जुड़वाया गया. इस दौरान करीब दो घंटे तक बिजली न रहने से पुलिसकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बिजली विभाग के जेई सनेंद्र कुमार ने बताया कि थाने की लाइन काटे जाने की जानकारी होने पर उन्होंने बिजली कनेक्शन जुड़वा दिया है.

यह भी पढ़ें : बिजली विभाग की लापरवाही से ट्रांसफार्मर की चपेट में आया 6 वर्षीय मासूम, हालत गंभीर

यह भी पढ़ें : यूपी के गावों में भी 24 घंटे मिलेगी बिजली, सीएम योगी ने जनता को दिया दीपावाली का तोहफा

फतेहपुर : जिले के थाना गाजीपुर पुलिस को बिजली विभाग के एक कर्मचारी की बाइक का चालान काटना महंगा पड़ गया. पुलिस ने बिना हेलमेट बाइक से ड्यूटी पर जा रहे संविदा सब स्टेशन ऑपरेटर का चालान काट दिया. इसके बाद कर्मी ने थाने की बिल बकाएदारी का रिकॉर्ड खंगालकर बिजली लाइन ही कटवा दी. मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो आनन-फानन में लाइन जुड़वाई गई. इस दौरान करीब दो घंटे तक थाने में अंधेरा रहा. हालांकि अब दोनों ही विभाग मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं.

स्टेशन ऑपरेटर ने रखी अपनी बात. (Video Credit; ETV Bharat)

गाजीपुर थाना क्षेत्र के डंडीवा निवासी जयप्रकाश गाजीपुर उपकेंद्र में संविदा सब स्टेशन ऑपरेटर हैं. वह गुरुवार की शाम को गांव से खाना खाकर बाइक से उपकेंद्र पर ड्यूटी पर जा रहे थे. इस दौरान गाजीपुर चौराहे पर चेकिंग कर रही थाना पुलिस ने हेलमेट न लगाने पर उनका चालान काट दिया.

बिजली कर्मचारी बताते हुए जयप्रकाश ने चालान न करने की गुहार लगाई लेकिन पुलिस कर्मी नहीं माने. गुस्साए सब स्टेशन ऑपरेटर ने पहले अफसरों से थाने के बकाए की जानकारी ली. इसके बाद लाइनमैन को बुलाकर थाने की बिजली सप्लाई कटवा दी. इससे गाजीपुर थाने में अंधेरा हो गया.

मामले की जानकारी जैसे ही बिजली विभाग के अफसरों सहित जेई को मिली तो आनन-फानन में लाइन को जुड़वाया गया. इस दौरान करीब दो घंटे तक बिजली न रहने से पुलिसकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बिजली विभाग के जेई सनेंद्र कुमार ने बताया कि थाने की लाइन काटे जाने की जानकारी होने पर उन्होंने बिजली कनेक्शन जुड़वा दिया है.

यह भी पढ़ें : बिजली विभाग की लापरवाही से ट्रांसफार्मर की चपेट में आया 6 वर्षीय मासूम, हालत गंभीर

यह भी पढ़ें : यूपी के गावों में भी 24 घंटे मिलेगी बिजली, सीएम योगी ने जनता को दिया दीपावाली का तोहफा

Last Updated : Nov 23, 2024, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.