फतेहपुर: मंगलवार को सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Fatehpur MP and Union Minister Sadhvi Niranjan Jyoti) फतेहरपुर में थी. यहां उन्होंने आरजेडी अध्यक्ष और पूर्व रेलवे मंत्री लालू यादव से ईडी द्वारा पूछताछ के बुलावे पर लालू (Sadhvi Niranjan Jyoti on Lalu Yadav ) की बेटी मीशा यादव द्वारा बीजेपी के घबराहट वाले बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा घोटाला करेंगे तो दर्द तो होगा ही.
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक दिवसीय दौरे पर आई जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अखिलेश द्वारा नीतीश को भावी प्रधानमंत्री वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन (Sadhvi Niranjan Jyoti on INDIA Alliance) आते-आते 2024 तक टूट जाएगा. जिले की सांसद व भारत सरकार की उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी एक तरफ अलग चुनाव लड़ रही हैं. आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल अलग चुनाव लड़ रहे हैं और सपा अध्यक्ष अखिलेश अलग चुनाव लड़ रहे हैं.
राहुल यात्रा निकालते रह जाएंगे मोदी जी 400 पार हो जाएगें: केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा को लेकर मंगलवार को बड़ा बयान दिया. राहुल गांधी की यात्रा के लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा से भारतीय जनता पार्टी को फायदा हो रहा है.जब उन्होंने पहले यात्रा निकाली थी, तो तीन राज्यों में भाजपा की सरकार बनी. इस बार राहुल गांधी यात्रा निकालते रहेंगे और 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत बड़ी जीत के साथ आ रहे हैं.
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अकेली खड़ी रहेगी और मोदी जी सबको साफ कर 2024 में चार सौ के पार पहुंचेंगे. राहुल गांधी की यात्रा शुरू हुई, तो गठबंधन के दो कद्दावर नेता टूट गए. ममता बनर्जी अलग चुनाव लड़ रही हैं. केजरीवाल अलग चुनाव लड़ रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे साथ आ गए. राहुल गांधी के यात्रा से इंडिया गठबंधन खंड-खंड हो जाएगा. और उसका फायदा भाजपा को मिलेगा.
उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के हित के काम करती है, इसलिए जनता हमारा समर्थन करती है. इस बार भी हमे जनता का भरपूर समर्थन मिलेगा. केंद्रीय मंत्री ने शहर के तामेश्वर चौराहा स्थित अपने आवास पर लोकसभा चुनाव के केंद्रीय कार्यालय के उद्घाटन भी किया.
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि INDIA गठबंधन अब केवल ठगबंधन बनकर रह गया है. ये लोग देश को नहीं परिवार को बचाने वाले लोग हैं. बिहार में जिस समय लालू यादव की सरकार में गुंडागर्दी थी. वैसे ही बिहार में उनके बच्चों के कारण हो रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जैसे उत्तर प्रदेश का विकास योगी जी पारदर्शिता से कर रहे हैं. वहां भी अब पारदर्शिता से काम होगा. लालू यादव का राज नीतीश ने खत्म किया था, लेकिन वहां फिर से गुंडागर्दी शुरू गई थी. अराजकता फैल रही थी.
वहीं लालू यादव से ईडी द्वारा पूछताछ के बुलावे पर लालू की बेटी मीशा यादव द्वारा बीजेपी के घबराहट वाले बयान पर पलटवार करते हुए साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा की घोटाला करेंगे, तो दर्द तो होगा ही. अब भाजपा को क्यों दोष दे रहे हैं. भाजपा देश के लिए काम करती है और आगे भी जनता के समर्थन से देश के लिए काम करेगी. जनता विपक्षियों के कारनामों व मनसूबों को जान चुकी है. जनता अब इनके बहकावे में नहीं आएगी. वो अपना और देश का अच्छा बुरा जानती है.
ये भी पढ़ें- यूपी में 4 फरवरी तक बारिश की संभावना, कोहरे और ठंड से राहत के लिए करना होगा इंतजार