फतेहपुर : फतेहपुर से कानपुर जा रही जनरथ बस औंग इलाके में खड़े ट्रक से टकरा गई. घटना शनिवार की रात 3 बजे की है. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. जबकि 7 यात्री घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया. हादसा किन कारणों से हुआ, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
शनिवार की रात एक जनरथ बस फतेहपुर से यात्रियों को लेकर कानपुर जा रही थी. इस दौरान रात 3 बजे औंग थाना क्षेत्र की गोधरौली गांव के पास बस बेकाबू होकर खड़े ट्रक से टकरा गई. भीषण टक्कर से बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. गोरखपुर निवासी परिचालक सर्वेश यादव और कानपुर नगर के सचेंडी जुगराजपुर निवासी चालक मोहित मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई. 7 यात्री भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
दुर्घटना के बाद चीख-पुकार सुनकर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से बचाव कार्य शुरू कराया. घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज भिजवाया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. औंग थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि बस की टक्कर से 2 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : भाजपा नेता मनोज सिंह के गनर की गोली लगने से मौत; सरकारी बंदूक से गोली कैसे लगी, पुलिस कर रही जांच