ETV Bharat / state

मसाज के बहाने यौन शोषण करने वाले SDM पर FIR, डर्टी वीडियो सामने आने के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई - FIR AGAINST HANSI SDM

चपरासी से यौन शोषण मामले में SDM पर FIR दर्ज किया गया. सिविल लाइन हिसार में एसडीएम के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है.

FIR AGAINST HANSI SDM
हांसी के एसडीएम पर एफआईआर दर्ज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 9, 2024, 10:22 AM IST

Updated : Nov 9, 2024, 4:34 PM IST

हिसार: चपरासी से यौन शोषण मामले में हांसी के एसडीएम को सस्पेंड कर दिया गया था. इसके बाद अब एसडीएम के खिलाफ सिविल लाइन हिसार में अलग-अलग धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि प्रारंभिक जांच में एसडीएम पर लगाए आरोप सही पाए गए थे. इस केस में जल्द ही अनुसूचित आयोग की टीम की भी एंट्री हो सकती है.

एसडीएम पर एफआईआर दर्ज: इस बारे में हिसार एएसपी राजेश कुमार ने जानकारी दी कि शिकायत डाक के माध्यम से मिली थी. मामले से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. वीडियो की जांच की जा रही है. कुलभूषण बंसल के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. घटनास्थल और समय का पता लगाया जा रहा है. घटना की जानकारी के बाद ही गुरुवार रात को एचसीएस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया था.

यौन शोषण करने वाले SDM पर FIR (ETV Bharat)

इसके लिए एक आदेश जारी किया गया था. आदेश में कहा गया था कि हिसार के हांसी में एसडीएम पद पर तैनात कुलभूषण बंसल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है. सस्पेंशन के दौरान वह चंडीगढ़ में हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी के ऑफिस में सेवाएं देंगे.

जानिए क्या है पूरा मामला: दरअसल एसडीएम कुलभूषण बंसल पर दलित समाज के मेल कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पीड़ित ने SC आयोग, CM विंडो, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश को लिखित शिकायत भेजकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की थी. फतेहाबाद के एक कर्मचारी ने एसडीएम पर यौन शोषण का आरोप लगाया. कर्मचारी का आरोप है कि एडीएस कुलभूषण उसे घर पर बुला कर मसाज करवाता था.

इस दौरान वो उसके साथ गंदी हरकतें करता था. कर्मचारी ने इसका एक वीडियो भी भेजा. वीडियो की जांच की जा रही है. वहीं, मामला सामने आने के बाद ही तुरंत एसडीएम को निलंबित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के SDM पर गिरी गाज, मसाज के बहाने बुलाकर यौन शोषण के आरोपों पर हुए सस्पेंड

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर रहें सावधान!, कपल ने फर्जी आईडी बनाकर युवक से ठग लिए 25 लाख रुपए

हिसार: चपरासी से यौन शोषण मामले में हांसी के एसडीएम को सस्पेंड कर दिया गया था. इसके बाद अब एसडीएम के खिलाफ सिविल लाइन हिसार में अलग-अलग धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि प्रारंभिक जांच में एसडीएम पर लगाए आरोप सही पाए गए थे. इस केस में जल्द ही अनुसूचित आयोग की टीम की भी एंट्री हो सकती है.

एसडीएम पर एफआईआर दर्ज: इस बारे में हिसार एएसपी राजेश कुमार ने जानकारी दी कि शिकायत डाक के माध्यम से मिली थी. मामले से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. वीडियो की जांच की जा रही है. कुलभूषण बंसल के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. घटनास्थल और समय का पता लगाया जा रहा है. घटना की जानकारी के बाद ही गुरुवार रात को एचसीएस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया था.

यौन शोषण करने वाले SDM पर FIR (ETV Bharat)

इसके लिए एक आदेश जारी किया गया था. आदेश में कहा गया था कि हिसार के हांसी में एसडीएम पद पर तैनात कुलभूषण बंसल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है. सस्पेंशन के दौरान वह चंडीगढ़ में हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी के ऑफिस में सेवाएं देंगे.

जानिए क्या है पूरा मामला: दरअसल एसडीएम कुलभूषण बंसल पर दलित समाज के मेल कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पीड़ित ने SC आयोग, CM विंडो, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश को लिखित शिकायत भेजकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की थी. फतेहाबाद के एक कर्मचारी ने एसडीएम पर यौन शोषण का आरोप लगाया. कर्मचारी का आरोप है कि एडीएस कुलभूषण उसे घर पर बुला कर मसाज करवाता था.

इस दौरान वो उसके साथ गंदी हरकतें करता था. कर्मचारी ने इसका एक वीडियो भी भेजा. वीडियो की जांच की जा रही है. वहीं, मामला सामने आने के बाद ही तुरंत एसडीएम को निलंबित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के SDM पर गिरी गाज, मसाज के बहाने बुलाकर यौन शोषण के आरोपों पर हुए सस्पेंड

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर रहें सावधान!, कपल ने फर्जी आईडी बनाकर युवक से ठग लिए 25 लाख रुपए

Last Updated : Nov 9, 2024, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.