फर्रुखाबाद: थाना नवाबगंज पुलिस और साइबर सेल ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो लोगों के व्हाट्सएप हैक कर 7 समुंदर पार गोपनीय जानकारी भेज रहे थे. इस गिरोह में 6 लोग शामिल थे, जिसमें से 5 नाबालिग हैं. दो लोगों की शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि अमेरिकी वेबसाइट पर एक व्यक्ति के व्हाट्सएप एकाउंट को 24 घंटे के लिए हैक करने पर छह रुपये प्रतिदिन के हिसाब से उनको मिलते थे.
एसपी आलोक कुमार प्रियदर्शी ने पुलिस लाइन के सभागार में मीडिया को बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शकुंतला देवी ने व्हाट्सएप हैक करने का मुकदमा कराया था. शिकायत में बताया था कि उनका और जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट संचालक चालक मनोज कुमार का व्हाट्सएप एकाउंट हैक कर गोपनीय सूचनाएं लीक किया जा रहा है.
एसपी ने बताया कि एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल की गई तो सोना जानकीपुर के कुछ लोगों के नाम सामने आए. इसके बाद थाना नवाबगंज एसओ आमोद सिंह, साइबर थाने के दरोगा सुबोध यादव ने गांव सोना जानकीपुर निवासी रितेश व पांच नाबालिगों को पकड़ लिया. पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि अमेरिका की वाहो वेबसाइट पर एक व्यक्ति के व्हाट्सएप एकाउंट को 24 घंटे के लिए हैक करने पर छह रुपये प्रतिदिन के हिसाब से उनको मिलते थे. इसी लालच में गांव के कई लोगों के मोबाइल कुछ देर के लिए मांगकर उनका व्हाट्स एप एकाउंट हैक कर डाटा वेबसाइट पर भेज देते थे. यह काम पिछले कई महीनों से कर रहे थे. एसपी ने बताया कि इस मामले में एक युवक व पांच नाबालिग पकड़े गए हैं. अन्य के बारे में भी पता लगाया जा रहा है. वेबसाइट कंपनी पर क्या कार्रवाई की जा सकती है, उसके बारे में जांच की जा रही है.