ETV Bharat / state

सांसद सुब्रत पाठक बोले- आंदोलन करने वाले किसान नहीं, इनकी डिमांड कोई पूरा कर ही नहीं सकता

फर्रुखाबाद एक बैठक में शामिल होने पहुंचे भाजपा सांसद मुकेश राजपूत व कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. इसके अलावा भगवान राम और मोदी गारंटी के नाम पर लोक सभा चुनाव 2024 में जीत की बात कही.

c
c
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 16, 2024, 10:41 PM IST

भाजपा सांसद सुब्रत पाठक.

फर्रुखाबाद : जिले के फतेहगढ़ मुख्यालय पर स्थित दि. फर्रुखाबाद डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक की 64वीं वार्षिक सामान्य निकाय की 2024 में बैठक हुई. जिसमें फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत व कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक भी शामिल हुए. सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि सहकारिता ऐसा माध्यम है, जिससे किसानों की सूरत बदली जा सकती है. दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन को लेकर कन्नौज से पाठक ने कहा कि वह किसान नहीं है. उनका एक नेता बोलता है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बहुत ज्यादा बढ़ गई है. उसको किस प्रकार से कम किया जाए और किस प्रकार से बदनाम किया जाए. कुछ इस प्रकार के तथाकथित लोग हैं जो अपने को किसान कहते हैं और जिस प्रकार की डिमांड लेकर आ रहे हैं. उनकी डिमांड को कोई पूरा कर ही नहीं सकता है.

समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि उसने सहकारिता को कैप्चर करके लूट का एक साधन बना दिया था. देश के गृहमंत्री अमित शाह को सहकारिता मंत्रालय मिलने के बाद कुछ चीजों को बहुत तेजी के साथ बदला है. 2024 के चुनाव में मिशन मोदी को लेकर घबराया हुआ है. पाठक ने कहा कि बहुत सारे टूल्स इस साल आए और बहुत सारे टूल्स फ्लॉप हो गए. चुनाव है विपक्ष के बहुत सारे टूल्स आएंगे. जनता सब समझ चुकी है.

राम मंदिर निर्माण के नाम पर क्या मोदी मैजिक तीसरी बार चलने जा रहा के सवाल पर कहा कि राम मंदिर हमारी आस्था का विषय है. भारतीय जनता पार्टी का जो कुछ आधार और जनाधार है, वह भगवान राम के आशीर्वाद से ही है. हम लोग निश्चित रूप से अपने काम के ऊपर और पीएम मोदी की विश्वनियता और गारंटी के नाम पर ही चुनाव लड़ेंगे. एक सवाल के जवाब में सुब्रत पाठक ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य होगा कि 2009 में मैं अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ा और 2024 में अखिलेश यादव मेरे खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. इंडिया गठबंधन में क्या परिवारवाद सफल हो पाएगा के सवाल पर कहा कि परिवारवाद की आपस में लड़ाई है और अखिलेश यादव के परिवार का लाभ हो रहा है. अन्य लोगों को लाभ नहीं हो रहा है. यह आपस की लड़ाई है वह चलती रहेगी.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की खास रणनीति, यूपी में बनाए गए 20 कलस्टर, क्षेत्रीय महामंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना

यह भी पढ़ें : भाजपा नेता शिव महेश दुबे बोले- पार्टी लोगों को जाति और धर्म के आधार पर नहीं बांटती है

भाजपा सांसद सुब्रत पाठक.

फर्रुखाबाद : जिले के फतेहगढ़ मुख्यालय पर स्थित दि. फर्रुखाबाद डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक की 64वीं वार्षिक सामान्य निकाय की 2024 में बैठक हुई. जिसमें फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत व कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक भी शामिल हुए. सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि सहकारिता ऐसा माध्यम है, जिससे किसानों की सूरत बदली जा सकती है. दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन को लेकर कन्नौज से पाठक ने कहा कि वह किसान नहीं है. उनका एक नेता बोलता है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बहुत ज्यादा बढ़ गई है. उसको किस प्रकार से कम किया जाए और किस प्रकार से बदनाम किया जाए. कुछ इस प्रकार के तथाकथित लोग हैं जो अपने को किसान कहते हैं और जिस प्रकार की डिमांड लेकर आ रहे हैं. उनकी डिमांड को कोई पूरा कर ही नहीं सकता है.

समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि उसने सहकारिता को कैप्चर करके लूट का एक साधन बना दिया था. देश के गृहमंत्री अमित शाह को सहकारिता मंत्रालय मिलने के बाद कुछ चीजों को बहुत तेजी के साथ बदला है. 2024 के चुनाव में मिशन मोदी को लेकर घबराया हुआ है. पाठक ने कहा कि बहुत सारे टूल्स इस साल आए और बहुत सारे टूल्स फ्लॉप हो गए. चुनाव है विपक्ष के बहुत सारे टूल्स आएंगे. जनता सब समझ चुकी है.

राम मंदिर निर्माण के नाम पर क्या मोदी मैजिक तीसरी बार चलने जा रहा के सवाल पर कहा कि राम मंदिर हमारी आस्था का विषय है. भारतीय जनता पार्टी का जो कुछ आधार और जनाधार है, वह भगवान राम के आशीर्वाद से ही है. हम लोग निश्चित रूप से अपने काम के ऊपर और पीएम मोदी की विश्वनियता और गारंटी के नाम पर ही चुनाव लड़ेंगे. एक सवाल के जवाब में सुब्रत पाठक ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य होगा कि 2009 में मैं अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ा और 2024 में अखिलेश यादव मेरे खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. इंडिया गठबंधन में क्या परिवारवाद सफल हो पाएगा के सवाल पर कहा कि परिवारवाद की आपस में लड़ाई है और अखिलेश यादव के परिवार का लाभ हो रहा है. अन्य लोगों को लाभ नहीं हो रहा है. यह आपस की लड़ाई है वह चलती रहेगी.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की खास रणनीति, यूपी में बनाए गए 20 कलस्टर, क्षेत्रीय महामंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना

यह भी पढ़ें : भाजपा नेता शिव महेश दुबे बोले- पार्टी लोगों को जाति और धर्म के आधार पर नहीं बांटती है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.