ETV Bharat / state

लुटेरी दुल्हन ; नशीली चाय पिलाकर सास और पति को किया बेहोश, नगदी व जेवरात लेकर हुई फरार - ROBBER BRIDE OF FARRUKHABAD

Robber Bride of Farrukhabad : शादी होने के बाद ऐसा कदम उठाने से हर कोई हतप्रभ. पुलिस कह रही जांच की बात.

फर्रुखाबाद की लुटेरी दुल्हन.
फर्रुखाबाद की लुटेरी दुल्हन. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 16, 2024, 3:03 PM IST

फर्रुखाबाद : शमशाबाद थाना क्षेत्र में लुटेरी दुल्हन की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. बताया जा रहा है कि शादी वाली रात ही दुल्हन ने नशीली चाय पिलाकर लाखों रुपये की नगदी, जेवर और मोबाइल लेकर फरार हो गई. सुबह करीब 3 बजे दूल्हे की भाभी की आंख खुली तो दुल्हन, उसकी मां और मौसी घर से गायब थे. आनन फानन परिजनों को जगाया गया. इस दौरान दूल्हा और उसकी मां बेहोशी की हालत में मिले. परिजनों ने दूल्हा और उसकी मां को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद में भर्ती कराया गया.

परिजनों ने बताया कि थाना व कस्बा शमशाबाद क्षेत्र मोहल्ला तराई प्रेम वाटिका गेस्ट हाउस में रविवार शाम दूल्हा संदेश कुमार यादव मोहल्ला अकबरपुर दामोदर अपने बेटे की बारात लेकर पहुंचा था. यहां शादी की रस्में अदा की गईं. रात 12 बजे दुल्हन घर पहुंची और चाय बना लाई. दुल्हन के हाथ की बनी हुई चाय घर में मौजूद दूल्हा तनवीर कुमार यादव और उसकी मां के अलावा कई लोगों ने पी. इसके बाद घर परिवार के सभी लोग सोने चले गए. सुबह करीब 3 बजे तनवीर की भाभी ललिता उठीं तो दुल्हन, उसकी मां और मौसी को न देख अचंभित हुई. इसके बाद वह तनवीर और उसकी मां के कमरे में गईं जहां दोनों बेहोशी की हालत में थे. आनन फानन अन्य परिजनों के मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनकी हालत स्थिर है.

थाना प्रभारी शमशाबाद तरुण के अनुसार सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थे. दूल्हा पक्ष के लोगों ने बताया है कि शादी के एवज में दुल्हन पक्ष को 2 लाख 50 हजार रुपये भी दिए गए थे. दुल्हन का नाम पूजा बताया जा रहा है. दुल्हन हरदोई के कस्बा हरपालपुर क्षेत्र की बताई जा रही है. एक रिश्तेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

फर्रुखाबाद : शमशाबाद थाना क्षेत्र में लुटेरी दुल्हन की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. बताया जा रहा है कि शादी वाली रात ही दुल्हन ने नशीली चाय पिलाकर लाखों रुपये की नगदी, जेवर और मोबाइल लेकर फरार हो गई. सुबह करीब 3 बजे दूल्हे की भाभी की आंख खुली तो दुल्हन, उसकी मां और मौसी घर से गायब थे. आनन फानन परिजनों को जगाया गया. इस दौरान दूल्हा और उसकी मां बेहोशी की हालत में मिले. परिजनों ने दूल्हा और उसकी मां को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद में भर्ती कराया गया.

परिजनों ने बताया कि थाना व कस्बा शमशाबाद क्षेत्र मोहल्ला तराई प्रेम वाटिका गेस्ट हाउस में रविवार शाम दूल्हा संदेश कुमार यादव मोहल्ला अकबरपुर दामोदर अपने बेटे की बारात लेकर पहुंचा था. यहां शादी की रस्में अदा की गईं. रात 12 बजे दुल्हन घर पहुंची और चाय बना लाई. दुल्हन के हाथ की बनी हुई चाय घर में मौजूद दूल्हा तनवीर कुमार यादव और उसकी मां के अलावा कई लोगों ने पी. इसके बाद घर परिवार के सभी लोग सोने चले गए. सुबह करीब 3 बजे तनवीर की भाभी ललिता उठीं तो दुल्हन, उसकी मां और मौसी को न देख अचंभित हुई. इसके बाद वह तनवीर और उसकी मां के कमरे में गईं जहां दोनों बेहोशी की हालत में थे. आनन फानन अन्य परिजनों के मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनकी हालत स्थिर है.

थाना प्रभारी शमशाबाद तरुण के अनुसार सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थे. दूल्हा पक्ष के लोगों ने बताया है कि शादी के एवज में दुल्हन पक्ष को 2 लाख 50 हजार रुपये भी दिए गए थे. दुल्हन का नाम पूजा बताया जा रहा है. दुल्हन हरदोई के कस्बा हरपालपुर क्षेत्र की बताई जा रही है. एक रिश्तेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : लुटेरी दुल्हन चौथी बार पहुंची शादी करने, गैंग के 7 साथियों समेत गिरफ्तार - LUTERI DULHAN ARRESTED IN GHAZIPUR

यह भी पढ़ें : लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार: 80 साल के बुजुर्ग से किया निकाह; जमीन अपने नाम कराई फिर जेवरात-कैश लेकर हो गयी थी फरार - LOOTERI DULHAN OF LUCKNOW

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.