ETV Bharat / state

राजस्थान-पंजाब बॉर्डर पर ट्रैक्टर लेकर पहुंचे किसान, केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी - Rajasthan Punjab Border Protest

Farmers Protest, श्रीगंगानगर के किसानों ने राजस्थान-पंजाब बॉर्डर तक ट्रैक्टर मार्च निकाला. इस दौरान किसानों ने मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही WTO का पुतला भी फूंका.

Farmers Protest  Farmers Tractor March
Farmers Protest Farmers Tractor March
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 26, 2024, 7:54 PM IST

राजस्थान-पंजाब बॉर्डर पर ट्रैक्टर लेकर पहुंचे किसान.

श्रीगंगानगर. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को देशभर में किसानों की ओर से ट्रैक्टर मार्च निकालकर प्रदर्शन किया गया. इसका साफ तौर पर असर श्रीगंगानगर में भी देखने को मिला. जिले के विभिन्न शहरों में किसानों ने भी ट्रैक्टर मार्च निकाला और प्रदर्शन किया. श्रीगंगानगर जिले की साधुवाली और पतली चेक पोस्ट पर भी किसान अपने-अपने ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और WTO (विश्व व्यापार संगठन) का पुतला फूंका.

राजस्थान पंजाब बॉर्डर पर भी पहुंचे किसान : किसान अपने ट्रैक्टर लेकर राजस्थान-पंजाब बॉर्डर की पतली और साधुवाली चेक पोस्ट पर पहुंचे. किसानों ने इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों ने कहा कि वे शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन उनकी आवाज को दबाया जा रहा है. जिला प्रशासन ने पिछले 14 दिनों से साधुवाली चेक पोस्ट को बंद कर रखा है, जिससे आने जाने वाले लोग परेशान हो रहे हैं. मोदी सरकार पिछले आंदोलन के दौरान किए गए वादों से मुकर रही है. किसान अपनी जायजा मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. किसान पंजाब और हरयाणा के बॉर्डर पर बैठे हैं और वहां भी पुलिस उन पर ज्यादती कर रही है. किसानों का कहना है कि आंदोलन के दौरान उनपर दर्ज किए गए मुकदमे वापिस लिए जाएं. एमएसपी पर कानून बने और आबूधाबी में हो रहे WTO के सम्मेलन से कृषि को बाहर रखा जाए.

पढ़ें. साधुवाली चेक पोस्ट के बंद होने से बढ़ी यात्रियों और किसानों की परेशानी, पंजाब सीमा तक किसान निकालेंगे ट्रैक्टर रैली

आंदोलन को किया जायेगा तेज : किसान नेता अमर सिंह ने कहा कि आज सरकार को चेताया गया है कि सरकार आगे बढ़कर किसानों से बात करे और उनकी मांगों को पूरा करे. यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा. आज जो ट्रैक्टर हाईवे पर खड़े हैं, इनका मुंह दिल्ली की तरफ कर दिया जाएगा. किसानो ने प्रदर्शन के बाद WTO का पुतला भी फूंका.

राजस्थान-पंजाब बॉर्डर पर ट्रैक्टर लेकर पहुंचे किसान.

श्रीगंगानगर. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को देशभर में किसानों की ओर से ट्रैक्टर मार्च निकालकर प्रदर्शन किया गया. इसका साफ तौर पर असर श्रीगंगानगर में भी देखने को मिला. जिले के विभिन्न शहरों में किसानों ने भी ट्रैक्टर मार्च निकाला और प्रदर्शन किया. श्रीगंगानगर जिले की साधुवाली और पतली चेक पोस्ट पर भी किसान अपने-अपने ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और WTO (विश्व व्यापार संगठन) का पुतला फूंका.

राजस्थान पंजाब बॉर्डर पर भी पहुंचे किसान : किसान अपने ट्रैक्टर लेकर राजस्थान-पंजाब बॉर्डर की पतली और साधुवाली चेक पोस्ट पर पहुंचे. किसानों ने इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों ने कहा कि वे शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन उनकी आवाज को दबाया जा रहा है. जिला प्रशासन ने पिछले 14 दिनों से साधुवाली चेक पोस्ट को बंद कर रखा है, जिससे आने जाने वाले लोग परेशान हो रहे हैं. मोदी सरकार पिछले आंदोलन के दौरान किए गए वादों से मुकर रही है. किसान अपनी जायजा मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. किसान पंजाब और हरयाणा के बॉर्डर पर बैठे हैं और वहां भी पुलिस उन पर ज्यादती कर रही है. किसानों का कहना है कि आंदोलन के दौरान उनपर दर्ज किए गए मुकदमे वापिस लिए जाएं. एमएसपी पर कानून बने और आबूधाबी में हो रहे WTO के सम्मेलन से कृषि को बाहर रखा जाए.

पढ़ें. साधुवाली चेक पोस्ट के बंद होने से बढ़ी यात्रियों और किसानों की परेशानी, पंजाब सीमा तक किसान निकालेंगे ट्रैक्टर रैली

आंदोलन को किया जायेगा तेज : किसान नेता अमर सिंह ने कहा कि आज सरकार को चेताया गया है कि सरकार आगे बढ़कर किसानों से बात करे और उनकी मांगों को पूरा करे. यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा. आज जो ट्रैक्टर हाईवे पर खड़े हैं, इनका मुंह दिल्ली की तरफ कर दिया जाएगा. किसानो ने प्रदर्शन के बाद WTO का पुतला भी फूंका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.