मेरठ/बागपत/वाराणसी/मुजफ्फरनगर: मेरठ कलेक्ट्रेट में बुधवार को ट्रैक्टर रैली के साथ किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में जुलूस निकालकर धरना प्रदर्शन किया. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की समस्याओं के प्रति सरकार उदासीन है. किसानों ने MSP के साथ ही गन्ना मूल्य वृद्धि और स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करने की मांग की. मेरठ में किसान बैरिकेडिंग तोड़कर कलेक्ट्रेट परिसर में दाखिल हुए.
किसानों की मांगे नहीं मानने और आंदोलन करने वाले किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़ने को लेकर भाकियू नेता राकेश टिकैत ने नाराजगी जतायी. राकेश टिकैत ने कहा अगर सरकार ने किसानों की मांगें नहीं मानीं तो देशभर में आंदोलन होगा. किसान एकजुट हो रहे हैं और आंदोलन के लिए भी तैयार रहें. किसानों के आंदोलन को लेकर अहम निर्णय गुरुवार को संयुक्त मोर्चे की बैठक में होगा.
जयंत चौधरी पर क्या बोले राकेश टिकैत: राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी के एनडीए के साथ जाने को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि वे अपने घर के जिम्मेदार आदमी हैं. जिसको जहां जाना है चला जाए, इस पर वे क्या कह सकते हैं. आंदोलन में कौन हमारे साथ है यह किसानों को तय करना है. हम तो आचार संहिता लगने के बाद भी मीटिंग करेंगे. यह वैचारिक क्रांति है जो कि पूरे देश में फैल रही है. हम पूरे देश में किसानों को इकट्ठा कर रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन ने एक प्लान दिया है कि पूरे देश में ट्रैक्टरों को हाईवे पर खड़ा कर दिया जाए.
मुजफ्फरनगर में किसान ने आत्मदाह की कोशिश की: मजुफ्फरनगर कचहरी में भारतीय किसान यूनियन के धरना प्रदर्शन हुआ. इस दौरान एक किसान ने आत्मदाह करने की कोशिश की. पुलिस ने किसान को हिरासत में ले लिया और मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. आत्मदाह की कोशिश करने वाले किसान का नाम बृजपाल सिंह है. वह भौराकलां थाना क्षेत्र के गांव जैदपुरा गढ़ी में रहता है. आरोप है कि सरकारी कर्मचारी उसको पिछले कई दिनों से परेशान कर रहे हैं.
अलीगढ़ में भी कलेक्ट्रेट का गेट बंद रहा: अलीगढ़ में भी किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला और प्रदर्शन किया. किसानों को कलेक्ट्रेट परिरसर में नहीं जाने दिया गया. इसीलिए किसान कलेक्ट्रेट के गेट पर ही दरी बिछाकर बैठ गये. उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. अलीगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा ग्रेटर अलीगढ़ बनाने के लिए किसानों की जमीन सस्ते में लिये जाने का विरोध किया जा रहा है. भारतीय किसान यूनियन के मंडल महासचिव वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गुमराह करके किसानों से इकरारनामा कराया जा रहा है. पिछले 12 सालों से किसानों की जमीन के सर्किल रेट नहीं बढ़े हैं. किसानों की जमीन का जो बाजार रेट है, उसका चार गुना देने की मांग की जा रही है. अगर जिला प्रशासन उचित मूल्य नहीं देता है, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
बागपत में किसानों ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना: बागपत में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सत्यवीर चौधरी उर्फ सोनू के नेतृत्व में हजारों की संख्या में किसान प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. ट्रैक्टर मार्च को लेकर किसानों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच नोकझोंक हुई. किसानों ने 15 मांगों को लेकर लेकर धरना प्रदर्शन किया और सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया.
वाराणसी में किसानों का ट्रैक्टर मार्च: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा गुरुवार को होने वाला है. बुधवार को वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के बलरामगंज टोल प्लाजा के पास किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. धरना दे रहे किसानों ने रोड नहीं तो टोल नहीं नारा लगाया. किसानों ने एनएचएआई के अधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप भी लगाया. किसानों ने अधिकारियों को मौके पर बुलाने को कहा. मौके पर पीएसी बल, एसीपी सारनाथ धनंजय मिश्रा चोलापुर थाना की फोर्स पहुंच कर लोगों को समझाने बुझाने में जुट गई.
मुजफ्फरनगर में किसानों ने तोड़ी पुलिस की बैरिकेडिंग: न्यूनतम समर्थन मूल्य सहित अन्य मांगों को लेकर यूपी में किसानों ने बुधवार को आंदोलन किया. यूपी में किसानों ने आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर मार्च निकाला. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसानों की पुलिस से झड़प हो गई. भाकियू नेता राकेश टिकैत ने मंगलवार को आंदोलन की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि 21 फरवरी 2024 को किसी भी जिला मुख्यालय पर कोई काम नहीं होगा. सभी किसान ट्रैक्टरों के साथ मार्च निकालेंगे.
कुशीनगर में ट्रैक ट्राली पलटने से किसान की मौत: कुशीनगर में हाटा कोतवाली क्षेत्र के डुमरी सवांगी पट्टी गांव में रहने वाले 42 वर्षीय किसान श्याम सुंदर गांव के ट्रैक्टर चालक मंतेलाल के ट्रैक्टर-ट्राली से जा रहे थे. मंगलवार शाम को वो गन्ना लेकर ढ़ाढा चीनी मिल जाने के लिए निकले थे. एक ट्रैक्टर में गन्ना लदी दो ट्रालियों को जोड़ा गया था. मंगलवार देर रात चीनी मिल के सामने ओवरब्रिज के पश्चिमी छोर पर ट्रैक्टर पहुंचा. वहां ओवरलोड होने के कारण ट्रैक्टर पलट गया. इस हादसे में किसान श्याम सुंदर की मौत हो गयी, जबकि ड्राइवर की हालत नाजुक बतायी जा रही है.
लखीमपुर में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च किया: लखीमपुर खीरी में किसानों ने एमएसपी गारंटी की मांग के समर्थन में बुधवार को ट्रैक्टर मार्च निकाला. भारतीय किसान यूनियन की अपील पर करीब 500 ट्रैक्टरों पर सवार होकर किसानों ने गोला से मार्च शुरू किया और ट्रैक्टर से मोहम्मदी तक पहुंचे. किसानों ने 10 मांगों को लेकर अपनी आवाज पंजाब और देश के और किसानों के साथ बुलंद की. किसानों के ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए पुलिस ने भी खासी सुरक्षा व्यवस्था की थी.