नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: किसान सभा के देशव्यापी संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इस आंदोलन में भारी संख्या में किसान महिलाएं शामिल हुई. सभी किसान पहले जैतपुर गोल चक्कर पर इकट्ठा हुए और फिर वहां से प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे. किसान अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों का पूरा नहीं किया जाएगा उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही.
दरअसल, इससे पहले भी किसानों ने अपनी मांगों को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना दिया था. काफी दिनों तक चले धरने के बाद 16 सितंबर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के साथ किसानों का समझौता हुआ. जिसमें किसानों के 21 मुद्दों पर लिखित प्राधिकरण ने सहमति दी. जिसमें 10% आबादी प्लॉट और नए भूमि अधिग्रहण कानून को लागू करने के संबंध में 28 नवंबर को प्राधिकरण बोर्ड में प्रस्ताव पास होकर दिसंबर महीने में शासन से अनुमोदन के लिए भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें : दिल्ली की छात्रा को नवाचार के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित, किसानों के लिए होगा मददगार
अभी तक किसानों के इन मुद्दों को प्राधिकरण ने हल नहीं किया है. इससे नाराज किसान एक बार फिर आंदोलन के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे हैं. इस दौरान किसानों ने प्रदेश सरकार और प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. किसान सभा के जिला अध्यक्ष रूपेश वर्मा ने बताया कि सरकार किसानों के मुद्दे को हमेशा की तरह उपेक्षा कर रही है.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण स्वायत्त संस्था है और कोई वजह नहीं है कि प्राधिकरण द्वारा पास प्रस्ताव को शासन स्तर पर लंबित रखा जाए. प्राधिकरण द्वारा अभी तक किसानों की कई मांगों को पूरा नहीं किया गया है. इसके चलते एक बार फिर किसान अपनी मांगों को लेकर प्राधिकरण पर आंदोलन कर रहे हैं.
किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि जनप्रतिनिधि किसानों के मसलों के अलावा अन्य सभी अपने निजी मसलों में गंभीर है. जनता ने उन्हें समस्याओं के हल करने के लिए चुना है, लेकिन खुद के व्यापार और निजी कार्यों के चलते प्रतिनिधि समस्याओं के समाधान नहीं कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार की लड़ाई किसानों की आर पार की है, जब तक किसानों के मुद्दे हल नहीं होंगे. किसानों की यह लड़ाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में पानी के बिल पर मिल रही बंपर छूट, ऐसे उठाएं फायदा