ETV Bharat / state

नहीं मिला फसल बीमा का क्लेम, किसानों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन - Farmers Protest - FARMERS PROTEST

जोधपुर में फसल बीमा का क्लेम रुक जाने से परेशान किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर अपना रोष जताया और प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की.

किसानों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
किसानों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 25, 2024, 5:34 PM IST

किसानों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर. जिले के डांगियवास गांव के 500 से ज्यादा किसानों का फसल बीमा का क्लेम रुक जाने से किसान परेशान हैं. इसको लेकर मंगलवार को किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर अपना रोष जताया और प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की. किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि मंडोर पंचायत समिति के कई गांवों में 2023 की खरीफ की फसल का 100 प्रतिशत तक खराबा हुआ था, जिसकी रिपोर्ट पटवारी व तहसीलदार ने बनाई थी. इसके बावजूद इंश्यारेंस कंपनियां क्लेम की राशि जारी नहीं कर रही हैं.

किसानों ने बताया कि गांवों से लोग लगातार कंपनियों के कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन क्लेम जारी नहीं किए जा रहे हैं. एक साल बाद वापस बुवाई का समय आ गया है और किसान अपने क्लेम के लिए अभी तक भटक रहे हैं. किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा. एसडीएम ने किसानों को आश्वस्त किया है कि उनको जल्द क्लेम दिलवाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- गंग नहर से सिंचाई के पानी की मांग को लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट पर शुरू किया पड़ाव, दी ये चेतावनी - Farmers sit in at the Collectorate

कई किसानों के क्लेम पेंडिंग : बता दें कि पिछले साल खरीफ की फसल के दौरान कई गांवों में फसलों का बड़ा खराब हुआ था. इसको लेकर तत्कालीन गहलोत सरकार ने गिरदावरी करवा कर खराबे की रिपोर्ट बनवाई थी. इसके बाद फसल बीमा कंपनियों के सामने दावे पेश किए गए थे. जिले में कई गांवों में कंपनियों ने क्लेम जारी कर दिए, लेकिन मंडोर पंचायत समिति के कई गांवों के किसानों के क्लेम आज भी लंबित हैं, जिसको लेकर किसान परेशान हैं.

किसानों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर. जिले के डांगियवास गांव के 500 से ज्यादा किसानों का फसल बीमा का क्लेम रुक जाने से किसान परेशान हैं. इसको लेकर मंगलवार को किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर अपना रोष जताया और प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की. किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि मंडोर पंचायत समिति के कई गांवों में 2023 की खरीफ की फसल का 100 प्रतिशत तक खराबा हुआ था, जिसकी रिपोर्ट पटवारी व तहसीलदार ने बनाई थी. इसके बावजूद इंश्यारेंस कंपनियां क्लेम की राशि जारी नहीं कर रही हैं.

किसानों ने बताया कि गांवों से लोग लगातार कंपनियों के कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन क्लेम जारी नहीं किए जा रहे हैं. एक साल बाद वापस बुवाई का समय आ गया है और किसान अपने क्लेम के लिए अभी तक भटक रहे हैं. किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा. एसडीएम ने किसानों को आश्वस्त किया है कि उनको जल्द क्लेम दिलवाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- गंग नहर से सिंचाई के पानी की मांग को लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट पर शुरू किया पड़ाव, दी ये चेतावनी - Farmers sit in at the Collectorate

कई किसानों के क्लेम पेंडिंग : बता दें कि पिछले साल खरीफ की फसल के दौरान कई गांवों में फसलों का बड़ा खराब हुआ था. इसको लेकर तत्कालीन गहलोत सरकार ने गिरदावरी करवा कर खराबे की रिपोर्ट बनवाई थी. इसके बाद फसल बीमा कंपनियों के सामने दावे पेश किए गए थे. जिले में कई गांवों में कंपनियों ने क्लेम जारी कर दिए, लेकिन मंडोर पंचायत समिति के कई गांवों के किसानों के क्लेम आज भी लंबित हैं, जिसको लेकर किसान परेशान हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.