ETV Bharat / state

सरसों की फसल की गिरदावरी और मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन, चुनाव बहिष्कार की चेतावनी - चरखी दादरी किसानों का प्रदर्शन

Farmers Protest Charkhi Dadri: चरखी दादरी में किसानों ने प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो वो चुनाव का बहिष्कार करेंगे. किसान मौसम से खराब हुई सरसों की फसल की गिरदावरी और मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

Farmers Protest Charkhi Dadri
Farmers Protest Charkhi Dadri
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 29, 2024, 2:16 PM IST

सरसों की फसल की गिरदावरी और मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

चरखी दादरी: खराब मौसम के चलते सरसों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. जिसकी वजह से किसानों किसान परेशान है. मौसम से खराब हुई सरसों की फसल की गिरदावरी और मुआवजा देने की मांग को लेकर चरखी दादरी के लाड गांव के किसानों ने प्रदर्शन किया. किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर फसल की गिरदावरी करवाकर उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया, तो वो बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे.

चरखी दादरी किसानों का प्रदर्शन: किसानों ने कहा कि इस बार दिसंबर और जनवरी में लगातार कोहरा गिरा है. जिसकी वजह से रबी सीजन की फसल विशेषकर सरसों में काफी नुकसान हुआ है. फसल में लागत और मेहनत जो लगनी थी, वो लग चुकी है. किसानों ने कहा कि खाद, बीज, जुताई, सिंचाई आदि पर प्रति एकड़ 30 से 40 हजार रुपये उनका खर्चा लगा है, लेकिन मौसम की मार से फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है.

सरसों की फसल की गिरदावरी और मुआवजा देने की मांग: किसानों ने कहा कि खराब मौसम की वजह से प्रति एकड़ 5 से 10 हजार रुपये से अधिक की फसल उत्पादन नहीं होगा. ऐसे में किसानों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा. किसानों ने नारेबाजी करते हुए सरकार से प्रभावित फसलों की गिरदावरी कराकर मुआवजा देने की मांग की है.

चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी: सरसों की फसल की गिरदावरी और मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो वो लोकसभा और विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे. किसानों ने कहा कि इसके बाद भी सरकार ने उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया तो वो बड़े आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- चीन को पछाड़ गेहूं उत्पादन में पहले नंबर पर कब्जा कर पाएगा भारत? कृषि वैज्ञानिक बोले- इस बार बनाएंगे नया रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें- अनुसूचित जाति के किसानों के लिए ट्रैक्टर पर सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां जानिए पूरी प्रक्रिया

सरसों की फसल की गिरदावरी और मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

चरखी दादरी: खराब मौसम के चलते सरसों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. जिसकी वजह से किसानों किसान परेशान है. मौसम से खराब हुई सरसों की फसल की गिरदावरी और मुआवजा देने की मांग को लेकर चरखी दादरी के लाड गांव के किसानों ने प्रदर्शन किया. किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर फसल की गिरदावरी करवाकर उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया, तो वो बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे.

चरखी दादरी किसानों का प्रदर्शन: किसानों ने कहा कि इस बार दिसंबर और जनवरी में लगातार कोहरा गिरा है. जिसकी वजह से रबी सीजन की फसल विशेषकर सरसों में काफी नुकसान हुआ है. फसल में लागत और मेहनत जो लगनी थी, वो लग चुकी है. किसानों ने कहा कि खाद, बीज, जुताई, सिंचाई आदि पर प्रति एकड़ 30 से 40 हजार रुपये उनका खर्चा लगा है, लेकिन मौसम की मार से फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है.

सरसों की फसल की गिरदावरी और मुआवजा देने की मांग: किसानों ने कहा कि खराब मौसम की वजह से प्रति एकड़ 5 से 10 हजार रुपये से अधिक की फसल उत्पादन नहीं होगा. ऐसे में किसानों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा. किसानों ने नारेबाजी करते हुए सरकार से प्रभावित फसलों की गिरदावरी कराकर मुआवजा देने की मांग की है.

चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी: सरसों की फसल की गिरदावरी और मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो वो लोकसभा और विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे. किसानों ने कहा कि इसके बाद भी सरकार ने उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया तो वो बड़े आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- चीन को पछाड़ गेहूं उत्पादन में पहले नंबर पर कब्जा कर पाएगा भारत? कृषि वैज्ञानिक बोले- इस बार बनाएंगे नया रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें- अनुसूचित जाति के किसानों के लिए ट्रैक्टर पर सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां जानिए पूरी प्रक्रिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.