शामली : पंजाब के किसानों के आंदोलन को लेकर शामली में भारतीय किसान यूनियन (BKU) द्वारा महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत में पहुंचे भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता व संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार सिर्फ किसानों की बात करती है, लेकिन किसानों के लिए कुछ नहीं करती. उन्होंने कहा कि जो भी सरकार की गलत नीतियों का विरोध करता है, उसे खालिस्तानी, आतंकवादी या नक्सली बताकर जनता में उसके प्रति नफरत फैला दी जाती है.
जिजौला गांव में हुई महापंचायत : शामली जिले के गांव जिजौला में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत हुई. महांपचायत में राकेश टिकैत बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुए. उन्होंने कहा कि यह महापंचायत पंजाब के किसानों के द्वारा किए जा रहे आंदोलन के मुद्दों पर क्षेत्रीय किसानों को जागृत करने के लिए आयोजित की गई है, क्योंकि अब जो पंजाब के किसानों के साथ हो रहा है, वह यूपी के किसानों के साथ भी होगा. आने वाले समय में किसानों पर होने वाले अत्याचार ओर भी बढ़ेंगे. जिसके तहत किसानों को अपने हकों की लड़ाई के लिए सजग रहना होगा. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के बजाय पूंजीपतियों के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है. पूंजीपतियों को फायदा और किसानों को नुकसान पहुंचाने वाले कानून बनाए जा रहे हैं. यह सब षड़यंत्र के तहत हो रहा है, ताकि किसान अपनी जमीनें बेच दें और पूंजीपति उन जमीनों को खरीदकर अपनी मनमानी पर उतर आएं.
जो भी विरोध करेगा, वो नफरत झेलेगा : राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार की नीतियां किसानों के हित में नहीं हैं. वर्तमान के हालात ऐसे हैं कि जो भी सरकार की गलत नीतियों का विरोध करता है, उसे खालिस्तानी, आतंकवादी या नक्सल से प्रेेरित बता दिया जाता है. सरकार विरोध करने वालों के नाम विशेष संगठनों से जोड़कर जनता में उनके प्रति नफरत पैदा करने का काम कर रही है, लेकिन किसान झुकने वाला नहीं है. टिकैत ने कहा कि यदि किसानों ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन जारी रखें तो सरकार को उनकी मांगें माननी ही पड़ेंगी. सरकार को यह जान लेना चाहिए कि किसानों की मांगे आज नहीं तो कल या फिर आने वाली दूसरी सरकार को भी पूरी करनी होगी.
रालोद व पुलिस भर्ती पेपर पर भी बोले टिकैत : रालोद द्वारा भाजपा से गठबंधन की चर्चा के सवाल पर राकेश टिकैत ने जयंत चौधरी का नाम लिए बगैर कहा कि वह अकेला सरकार का क्या भला करेगा. टिकैत ने कहा कि जो भी राजनीतिक पार्टियां चुनाव लड़ने वाली हैं, उन्हें अपने चुनाव, वोट और कंडीडेट की सुरक्षा स्वयं ही करनी पड़ेगी, क्योंकि अब देश में चंडीगढ़ की तर्ज पर चुनाव हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा संगठन अराजनीतिक है. इसलिए हम किसी भी राजनीतिक दल की लड़ाई नहीं लड़ेंगे. टिकैत ने मंच से हाल ही में यूपी में हुई पुलिस भर्ती की परीक्षा का पेपर लीक होने की चर्चाओं पर बोलते हुए कहा कि हमें युवाओं के लगातार फोन आ रहे हैं जो हमसे आवाज उठाने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हम शीघ्र ही मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्र भेजकर यूपी में पुलिस भर्ती की परीक्षा दोबारा से कराने की मांग उठाएंगे.
यह भी पढ़ें : राकेश टिकैत बोले- आज बंद रहेगा ग्रामीण भारत, कल सिसौली में तय करेंगे आंदोलन की रणनीति