रोहतकः शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर पिछले कई दिनों से किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच हरियाणा के मंत्रियों का दावा है कि आंदोलन में हरियाणा के एक भी किसान नहीं हैं. कुछ किसान माहौल खराब कर रहे हैं. ऐसे किसानों को हरियाणा के मंत्री अरविंद शर्मा ने सावधान रहने की चेतावनी दे डाली है. साथ ही अन्य किसानों को आंदोलन से दूर रहकर विकास में योगदान करने की अपील की है.
किसानों से की अपील: इस दौरान सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा, "प्रदेश सरकार की ओर से गन्ना किसानों के फसल का एक सप्ताह में भुगतान करवाया जाएगा. चीनी मिल किसान की धड़कन है, जिसकी शुरूआत किसानों के संघर्ष से हुई है. पूरे क्षेत्र के किसानों से अपील है कि वे ज्यादा से ज्यादा गन्ना उगाएं. सरकार की ओर से किसानों को किसी तरह की समस्या नहीं होने दी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के सबसे बड़े हितैषी हैं.सरकार ने किसानों की आय को बढ़ाने के लिए अनेक कदम उठाए हैं,"
प्रदेश सरकार पारदर्शिता से मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां दे रही है. भविष्य में भी मेरिट के आधार पर दो लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. गन्ना किसानों की समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने हर मिल में लगभग 4-4 छोटी क्रेन हार्वेस्टर प्रयोग के तौर पर उपलब्ध करवाई जाएगी. - अरविंद शर्मा, हरियाणा मंत्री
मंत्री ने चलाई ट्रैक्टर: दरअसल हरियाणा मंत्री अरविंद शर्मा गुरुवार शाम को रोहतक के सहकारी चीनी मिल के 35वें गन्ना पिराई सत्र 2024-25 का विधिवत शुभारंभ करने पहुंचे. वो मिल परिसर स्थित धर्म कांटे से गन्ने से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को खुद चलाकर चैन तक लेकर गए. इस अवसर पर बीजेपी के राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा, हरियाणा शुगरफेड के चेयरमैन धर्मबीर सिंह भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: हरियाणा CM की अपराधियों को सीधी चेतावनी, "सलाखों में या अस्पतालों में रहोगे, छोड़ूंगा नहीं"