ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार के साथ किसानों की बैठक, मांगों को मानने के लिए 15 अगस्त तक का अल्टीमेटम - Farmers Meeting in Chandigarh - FARMERS MEETING IN CHANDIGARH

Farmers meeting with Haryana government officials in Chandigarh : चंडीगढ़ में किसानों के साथ हरियाणा सरकार के अफसरों की बैठक हुई है. इस दौरान करीब 32 मांगों पर चर्चा की गई है. करीब 7 घंटे तक बैठक चली है. किसान नेताओं ने बैठक के बाद कहा है कि सरकार को किसानों की मांगों को मानने के लिए 15 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया गया है.

Farmers meeting with Haryana government officials in Chandigarh ultimatum till August 15 for their demands
हरियाणा सरकार के साथ किसानों की बैठक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 21, 2024, 9:26 PM IST

हरियाणा सरकार के साथ किसानों की बैठक (हरियाणा सरकार के साथ किसानों की बैठक)

चंडीगढ़ : रविवार को किसानों और हरियाणा सरकार के अधिकारियों के बीच बैठक हुई जिसमें करीब 32 मांगों पर चर्चा की गई. ये बैठक करीब 7 घंटे तक चली. बैठक के बाद किसान नेताओं ने बात करते हुए कहा कि बैठक काफी अच्छे माहौल में हुई और सभी मांगों पर खुलकर चर्चा की गई.

मांगों की रिपोर्ट तैयार कर भेजी जाएगी : किसान नेताओं ने बताया कि प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने सभी मांगों को ध्यान से सुना. बैठक के बाद अधिकारियों की ओर से किसानों को आश्वासन दिया गया है कि इन सभी मांगों की रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी और जल्द ही इन मांगों पर फैसला भी किया जाएगा.

सरकार को 15 अगस्त तक का अल्टीमेटम : किसान नेताओं का कहना था कि बैठक में तमाम मांगों के साथ मुआवजे की मांग पर लंबी चर्चा हुई. हमें उम्मीद है कि सरकार हमारी मांगों को पूरा करेगी. हमने सरकार को 15 अगस्त तक का वक्त दिया है. 15 अगस्त के बाद किसान अगली रणनीति तय करेंगे. शंभू बॉर्डर को लेकर उन्होंने कहा कि इस बैठक में शंभू बॉर्डर को लेकर चर्चा नहीं हुई है.

सकारात्मक माहौल में बातचीत : किसान नेताओं ने कहा कि हमारी 14 जुलाई को रोहतक में बैठक हुई थी जिसमें हमने सरकार से कहा था कि सरकार मांगों को पूरा करें वर्ना किसान फिर से आंदोलन पर बैठेंगे. इसके बाद सरकार ने कदम बढ़ाते हुए हमें बातचीत के लिए बुलाया और सकारात्मक माहौल में अच्छी बातचीत हुई

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : कोबरा से सावधान, घर में 8 फीट ऊंचे पर्दे पर चढ़ लगा फुंफकारने, उड़ गए लोगों के होश

ये भी पढ़ें : हरियाणा के नूंह में इंटरनेट बंद, बल्क मैसेज पर पाबंदी, ब्रज मंडल शोभा यात्रा को देखते हुए सरकार का बड़ा फैसला

ये भी पढ़ें : हिसार के टोल प्लाजा पर जमकर बवाल, जवानों के साथ कर्मचारियों की झड़प, बैरियर तोड़ते हुए निकली कार

हरियाणा सरकार के साथ किसानों की बैठक (हरियाणा सरकार के साथ किसानों की बैठक)

चंडीगढ़ : रविवार को किसानों और हरियाणा सरकार के अधिकारियों के बीच बैठक हुई जिसमें करीब 32 मांगों पर चर्चा की गई. ये बैठक करीब 7 घंटे तक चली. बैठक के बाद किसान नेताओं ने बात करते हुए कहा कि बैठक काफी अच्छे माहौल में हुई और सभी मांगों पर खुलकर चर्चा की गई.

मांगों की रिपोर्ट तैयार कर भेजी जाएगी : किसान नेताओं ने बताया कि प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने सभी मांगों को ध्यान से सुना. बैठक के बाद अधिकारियों की ओर से किसानों को आश्वासन दिया गया है कि इन सभी मांगों की रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी और जल्द ही इन मांगों पर फैसला भी किया जाएगा.

सरकार को 15 अगस्त तक का अल्टीमेटम : किसान नेताओं का कहना था कि बैठक में तमाम मांगों के साथ मुआवजे की मांग पर लंबी चर्चा हुई. हमें उम्मीद है कि सरकार हमारी मांगों को पूरा करेगी. हमने सरकार को 15 अगस्त तक का वक्त दिया है. 15 अगस्त के बाद किसान अगली रणनीति तय करेंगे. शंभू बॉर्डर को लेकर उन्होंने कहा कि इस बैठक में शंभू बॉर्डर को लेकर चर्चा नहीं हुई है.

सकारात्मक माहौल में बातचीत : किसान नेताओं ने कहा कि हमारी 14 जुलाई को रोहतक में बैठक हुई थी जिसमें हमने सरकार से कहा था कि सरकार मांगों को पूरा करें वर्ना किसान फिर से आंदोलन पर बैठेंगे. इसके बाद सरकार ने कदम बढ़ाते हुए हमें बातचीत के लिए बुलाया और सकारात्मक माहौल में अच्छी बातचीत हुई

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : कोबरा से सावधान, घर में 8 फीट ऊंचे पर्दे पर चढ़ लगा फुंफकारने, उड़ गए लोगों के होश

ये भी पढ़ें : हरियाणा के नूंह में इंटरनेट बंद, बल्क मैसेज पर पाबंदी, ब्रज मंडल शोभा यात्रा को देखते हुए सरकार का बड़ा फैसला

ये भी पढ़ें : हिसार के टोल प्लाजा पर जमकर बवाल, जवानों के साथ कर्मचारियों की झड़प, बैरियर तोड़ते हुए निकली कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.