ETV Bharat / state

15 दिसंबर से सरकार खरीदेगी किसानों से धान, हजारीबाग में बिचौलिए हुए सक्रिय - BUMPER YIELD OF PADDY

हजारीबाग में धान की बंपर पैदावार हुई है. सरकार ने 15 दिसंबर से धान खरीद की बात कही है. बिचौलिए भी एक्टिव हो गए हैं.

Farmers happy with bumper yield of paddy in Hazaribag
धान के खेत में किसान (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 13, 2024, 1:55 PM IST

Updated : Dec 13, 2024, 2:07 PM IST

हजारीबागः जिले में कृषि की प्रधानता है. यहां सालों भर ग्रामीण इलाकों में खेती होती है. इस बार धान की बंपर पैदावार हुई है, ऐसे में किसानों के बीच खुशी भी देखने को मिल रही है तो दूसरी ओर किसान इस बात को लेकर चिंतित हैं कि उनका धान सरकार कब खरीदेगी.

हजारीबाग में इस बार धान की बंपर खेती हुई है. पूरे जिले में बात की जाए तो किसान धान काट लिए हैं. किसान इस बात को लेकर चिंतित हैं कि सरकार उनकी धन कब खरीदेगी. दूसरी ओर किसान बिचौलियों को धान बेचने को मजबूर भी हो रहे हैं. क्योंकि उनके पास रखने के लिए जगह नहीं है.

हजारीबाग में धान की बंपर पैदावार (ईटीवी भारत)

किसान कहते हैं कि अगर सरकार समय पर धान खरीद लेगी तो समस्या का समाधान हो जाएगा. किसान सरकार की ओर टकटकी निगाह लगाकर बैठे हुए हैं कि जल्द से जल्द पैक्स के माध्यम धान की खरीदारी शुरू की जाए.

हजारीबाग जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि इस बार जिले में 70 पैक्सों का चयन किया गया है. सरकार के निर्देशानुसार 15 दिसंबर से जिले के चयनित पैक्स में धान की खरीदारी किसानों से की जाएगी. इस बार सरकार 23 रुपये प्रति किलो की दर से धान की खरीदारी कर रही है.

इसके अलावा 100 रुपया प्रति क्विंटल के आधार पर बोनस भी दिया जाएगा. पदाधिकारी ने किसानों से अपील की है कि धान बिचौलियों को ओने- पोने दर पर बेचने से बचें. धान नजदीकी पैक्स में ही विक्रय करें ताकि एक बेहतर मुनाफा हो सके.

सरकार एक ओर 15 दिसंबर से धान खरीदने की तैयारी कर रहे हैं. तो दूसरी ओर बिचौलिए भी गांव में सक्रिय हैं. किसानों को चाहिए कि वह जागरूक रहे और सही समय का इंतजार करते हुए धान की बिक्री करें.

ये भी पढ़ेंः

धान पर सियासी धमक, एमएसपी पर गरमायी राजनीति!
लातेहार में धान की बंपर खेती, किसानों में उत्साह, सरकार से अच्छे दाम की उम्मीद

देवघर में 15 दिसंबर से शुरू होगी धान खरीद, किसानों को जागरूक करने के लिए उपायुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश



हजारीबागः जिले में कृषि की प्रधानता है. यहां सालों भर ग्रामीण इलाकों में खेती होती है. इस बार धान की बंपर पैदावार हुई है, ऐसे में किसानों के बीच खुशी भी देखने को मिल रही है तो दूसरी ओर किसान इस बात को लेकर चिंतित हैं कि उनका धान सरकार कब खरीदेगी.

हजारीबाग में इस बार धान की बंपर खेती हुई है. पूरे जिले में बात की जाए तो किसान धान काट लिए हैं. किसान इस बात को लेकर चिंतित हैं कि सरकार उनकी धन कब खरीदेगी. दूसरी ओर किसान बिचौलियों को धान बेचने को मजबूर भी हो रहे हैं. क्योंकि उनके पास रखने के लिए जगह नहीं है.

हजारीबाग में धान की बंपर पैदावार (ईटीवी भारत)

किसान कहते हैं कि अगर सरकार समय पर धान खरीद लेगी तो समस्या का समाधान हो जाएगा. किसान सरकार की ओर टकटकी निगाह लगाकर बैठे हुए हैं कि जल्द से जल्द पैक्स के माध्यम धान की खरीदारी शुरू की जाए.

हजारीबाग जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि इस बार जिले में 70 पैक्सों का चयन किया गया है. सरकार के निर्देशानुसार 15 दिसंबर से जिले के चयनित पैक्स में धान की खरीदारी किसानों से की जाएगी. इस बार सरकार 23 रुपये प्रति किलो की दर से धान की खरीदारी कर रही है.

इसके अलावा 100 रुपया प्रति क्विंटल के आधार पर बोनस भी दिया जाएगा. पदाधिकारी ने किसानों से अपील की है कि धान बिचौलियों को ओने- पोने दर पर बेचने से बचें. धान नजदीकी पैक्स में ही विक्रय करें ताकि एक बेहतर मुनाफा हो सके.

सरकार एक ओर 15 दिसंबर से धान खरीदने की तैयारी कर रहे हैं. तो दूसरी ओर बिचौलिए भी गांव में सक्रिय हैं. किसानों को चाहिए कि वह जागरूक रहे और सही समय का इंतजार करते हुए धान की बिक्री करें.

ये भी पढ़ेंः

धान पर सियासी धमक, एमएसपी पर गरमायी राजनीति!
लातेहार में धान की बंपर खेती, किसानों में उत्साह, सरकार से अच्छे दाम की उम्मीद

देवघर में 15 दिसंबर से शुरू होगी धान खरीद, किसानों को जागरूक करने के लिए उपायुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश



Last Updated : Dec 13, 2024, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.