जींद: हरियाणा के जींद में उचाना उपमंडल कार्यालय के पास संयुक्त किसान मोर्चा का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. सरकार से नाराज किसानों ने शनिवार को सरकार का पुतला दहन किया. धरना संयोजक आजाद पालवां ने कहा कि 'संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 14 मार्च को राम लीला ग्राउंड दिल्ली में महारैली में पैदल मार्च निकाल कर शामिल होने के लिए जा रहे किसान मजदूर के जत्थे को गलत तरीके से लाधड़ी टोल पर पुलिस बल द्वारा रोकना प्रजातंत्र के अधिकारों का हनन है'.
'किसानों में भय पैदा कर रही सरकार': पालवां ने कहा कि '14 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर रामलीला ग्राउंड दिल्ली में महारैली को देखते हुए केंद्र सरकार घबरा रही है. जिसके चलते सरकार किसानों को रोकने का प्रयास कर रही है. एक तरफ जहां किसानों को बॉर्डर पर दीवार निकाल कर बेरिकेडिंग कर, सड़क पर कीलें बिछा कर रोक रखा है. वहीं, किसानों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले, वाटर कैनन कर अन्य तरीकों से किसान मजदूर नेताओं पर केस दर्ज करने का भय भी पैदा किया जा रहा है'.
'किसानों को दिल्ली जाने से रोका जा रहा': पालवां ने कहा कि 'सीएम द्वारा बयान दिया जा रहा है कि किसान मजदूर दिल्ली जाना चाहते हैं, तो ट्रैक्टर की बजाय अन्य तरीके से दिल्ली जा सकते हैं. लेकिन शांतिपूर्वक पैदल जा रहे किसानों को टोल पर रोका जा रहा है, जो गलत है'.
ये भी पढ़ें: महिला दिवस 2024: हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर महिलाओं ने संभाला मोर्चा, बोलीं- लोकसभा चुनाव में सिखाएंगे सबक