ETV Bharat / state

दिल्ली में किसान संगठनों की महापंचायत, काफिले के साथ गुरनाम सिंह चढूनी दिल्ली के लिए रवाना, जानिए क्या है मांगें? - Farmers Demand

Farmer Union Mahapanchayat Update: अपनी मांगों को लेकर किसान संगठनों ने आज दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत का आयोजन किया है. इस महापंचायत में देश के कई राज्यों के किसान पहुंचे हैं. इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप भी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम चढूनी के अगुवाई में शामिल हो रही है.

farmer union Mahapanchayat at Ramlila Maidan Delhi
दिल्ली में किसान संगठनों की महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप भी शामिल.
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 14, 2024, 11:41 AM IST

Updated : Mar 14, 2024, 3:18 PM IST

दिल्ली में किसान संगठनों की महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप भी शामिल.

कुरुक्षेत्र: आज रामलीला मैदान में होने वाली किसान महापंचायत को लेकर भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम चढूनी के नेतृत्व में गाड़ियों का काफिला और किसान दिल्ली के लिए रवाना हुए . ये सभी किसान अपने निजी और पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहनों के जरिए दिल्ली के लिए निकले हैं.

चढूनी ग्रुप महापंचायत में शामिल: गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा "उनका अब संयुक्त किसान मोर्चा से समझौता हो चुका है जो भी गिले-शिकवे थे, वे सभी दूर हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि सभी किसान संगठन एक साथ मिलकर किसानों और मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ेंगे."

farmer union Mahapanchayat at Ramlila Maidan Delhi
दिल्ली में किसान संगठनों की महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप भी शामिल.

क्या है किसानों की मांगें?: उन्होंने बोलते हुए कहा कि कर्ज के कारण किसान आत्महत्या कर रहे हैं. बेरोजगारी के चलते युवा विदेश की ओर पलायन करने को मजबूर है. फसलों की खरीद का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और बाकी मुद्दों को लेकर किसानों की आज दिल्ली में महापंचायत संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा आयोजित की जा रही है. गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि "किसानों और मजदूरों की मांगें अभी तक पूरी नहीं की गई. आज किसान कर्ज में आत्महत्या कर रहा है, युवा बेरोजगारी के कारण विदेश की और पलायन कर रहा है. मजदूर को उसकी भरपूर मजदूरी मिलनी चाहिए. आज दिल्ली में किसान महापंचायत रखी गई है. जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएगी, तब तक लड़ाई जारी रहेगी. हम शांतिप्रिय तरीके से खाली हाथ दिल्ली जा रहे हैं."

'संयुक्त किसान मोर्चा से समझौता': गुरनाम सिंह चढूनी ने सरकार से कहा कि समय रहते किसानों की मांगें मान लेनी चाहिए. हम कोई अवैध मांगें नहीं कर रहे. हम केवल जिंदा रहने के लिए ही सब कुछ मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा से हमारा समझौता हो गया है और हम पंजाब के जत्थेबंदियों से भी अनुरोध करते हैं कि सभी एक मंच पर आए और इकट्ठे होकर आंदोलन लड़े.

farmer union Mahapanchayat at Ramlila Maidan Delhi
दिल्ली में किसान महापंचायत के लिए गुरनाम सिंह चढूनी रवाना.

दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान नेता एकजुट: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान मजदूर महारैली है. सोनीपत के रास्ते दिल्ली के लिए अपने काफिले के साथ रवाना हुए किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि चढूनी ग्रुप अब भी संयुक्त किसान मोर्चा का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून, किसानों की कर्ज माफी के साथ कई अन्य मांगों को लेकर महापंचायत हो रही है.

ये भी पढ़ें: करनाल सीट पर मनोहर लाल की राह में ये 3 रोड़े, आसान नहीं है जीत

ये भी पढ़ें: क्या BJP-JJP के बीच है मिलीभगत ?, हुड्डा ने लगाया बड़ा आरोप, कंवरपाल गुर्जर ने दी सफाई

दिल्ली में किसान संगठनों की महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप भी शामिल.

कुरुक्षेत्र: आज रामलीला मैदान में होने वाली किसान महापंचायत को लेकर भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम चढूनी के नेतृत्व में गाड़ियों का काफिला और किसान दिल्ली के लिए रवाना हुए . ये सभी किसान अपने निजी और पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहनों के जरिए दिल्ली के लिए निकले हैं.

चढूनी ग्रुप महापंचायत में शामिल: गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा "उनका अब संयुक्त किसान मोर्चा से समझौता हो चुका है जो भी गिले-शिकवे थे, वे सभी दूर हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि सभी किसान संगठन एक साथ मिलकर किसानों और मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ेंगे."

farmer union Mahapanchayat at Ramlila Maidan Delhi
दिल्ली में किसान संगठनों की महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप भी शामिल.

क्या है किसानों की मांगें?: उन्होंने बोलते हुए कहा कि कर्ज के कारण किसान आत्महत्या कर रहे हैं. बेरोजगारी के चलते युवा विदेश की ओर पलायन करने को मजबूर है. फसलों की खरीद का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और बाकी मुद्दों को लेकर किसानों की आज दिल्ली में महापंचायत संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा आयोजित की जा रही है. गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि "किसानों और मजदूरों की मांगें अभी तक पूरी नहीं की गई. आज किसान कर्ज में आत्महत्या कर रहा है, युवा बेरोजगारी के कारण विदेश की और पलायन कर रहा है. मजदूर को उसकी भरपूर मजदूरी मिलनी चाहिए. आज दिल्ली में किसान महापंचायत रखी गई है. जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएगी, तब तक लड़ाई जारी रहेगी. हम शांतिप्रिय तरीके से खाली हाथ दिल्ली जा रहे हैं."

'संयुक्त किसान मोर्चा से समझौता': गुरनाम सिंह चढूनी ने सरकार से कहा कि समय रहते किसानों की मांगें मान लेनी चाहिए. हम कोई अवैध मांगें नहीं कर रहे. हम केवल जिंदा रहने के लिए ही सब कुछ मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा से हमारा समझौता हो गया है और हम पंजाब के जत्थेबंदियों से भी अनुरोध करते हैं कि सभी एक मंच पर आए और इकट्ठे होकर आंदोलन लड़े.

farmer union Mahapanchayat at Ramlila Maidan Delhi
दिल्ली में किसान महापंचायत के लिए गुरनाम सिंह चढूनी रवाना.

दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान नेता एकजुट: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान मजदूर महारैली है. सोनीपत के रास्ते दिल्ली के लिए अपने काफिले के साथ रवाना हुए किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि चढूनी ग्रुप अब भी संयुक्त किसान मोर्चा का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून, किसानों की कर्ज माफी के साथ कई अन्य मांगों को लेकर महापंचायत हो रही है.

ये भी पढ़ें: करनाल सीट पर मनोहर लाल की राह में ये 3 रोड़े, आसान नहीं है जीत

ये भी पढ़ें: क्या BJP-JJP के बीच है मिलीभगत ?, हुड्डा ने लगाया बड़ा आरोप, कंवरपाल गुर्जर ने दी सफाई

Last Updated : Mar 14, 2024, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.