नालंदा: बिहार के नालंदा में बेखौफ अपराधियों ने खेत पटवन करने जा रहे किसान को गोलियों से छलनी कर दिया. जैसे ही गोलियों की आवाज ग्रामीणों को सुनाई दी उन्होंने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में शुरू कर दी है.
बदमाशों ने घेरकर मारी चार गोली: घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. मृतक की पहचान गोखुलपुर थाना क्षेत्र पकड़िया बीघा गांव निवासी विजय यादव के 35 वर्षीय पुत्र संतोष यादव के तौर पर की गई है. परिजनों की मानें तो घटना सुनयोजित ढंग से की गई है. मृतक को 4 गोली बदमाशों ने घेरकर मारी है. फिल्हाल घटना का कारण पूर्व से चले आ रहे पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद को बताया जा रहा है.
नालंदा में बढ़ा हत्या का मामला: वहीं अभी तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. गोखुलपुर थाना के एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इलाज के लिए घायल को अस्पताल भेजा था. जहां घायल युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मामले पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. बता दें कि 72 घंटे के भीतर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 3 लोगों की गोली मारकर हत्या हुई है. सभी हत्याकांड को इतने घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.
"खेत जा रहे किसान को बदमाशों ने घेरकर चार गोली मार दी थी. घटना की सूचना मिलने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है."- सुनील कुमार, एएसआई, गोखुलपुर थाना नालंदा
पढ़ें-नालंदा में शौच के लिए जा रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली, अस्पताल में मौत - Murder In Nalanda