सोनीपत: हरियाणा में क्राइम की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला सोनीपत जिले से सामने आया है. खरखौदा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले सिसाना गांव के खेतों में रणधीर नाम के किसान शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा. पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच में लग रहा है कि लाठी-डंडों से पीटकर किसान की हत्या की गई है.
सोनीपत में किसान की हत्या: पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत की सही वजह का पता चल पाएगा. परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. सोनीपत में किसान की हत्या के बाद से सिसाना गांव में दहशत का माहौल है. किसान की पहचान रणधीर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि लाठी-डंडों से पीटकर किसान को मौत के घाट उतारा गया है. हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि किसान रणधीर की हत्या किसने और क्यों की. वहीं सोनीपत पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
सिसाना गांव के खेत में मिला शव: खरखौदा थाना प्रभारी अंकित सिंह ने बताया "पुलिस को सूचना मिली थी कि सिसाना गांव के खेतों में रणधीर नाम के किसान का शव मिला है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच और एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. फिलहाल किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत की सही वजह का पता चल पाएगा. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.