ETV Bharat / state

सीएसए में दो दिनों तक लगेगा किसान मेला, देश भर से 12 हजार किसान होंगे शामिल

कानपुर में चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (CSAU&T) प्रशासन की ओर से किसान मेले को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

Photo Credit- ETV Bharat
चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

कानपुर: शहर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 24 और 25 अक्टूबर को दो दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेला और कृषि उद्योग प्रदर्शनी होगी. इसमें देश भर के विभिन्न राज्यों से 12 हजार किसान शामिल होंगे. मेले को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर में निदेशक प्रसार डॉ. आरके यादव ने बताया कि मेले में किसानों के लिए जो सबसे खास बात होगी वह विश्वविद्यालय की ओर से तैयार धान, दलहन, सब्जियों के विभिन्न वैरायटियों को तो यहां प्रदर्शित किया ही जाएगा. इसके अलावा जो हमने विभिन्न फसलों के ब्रीडर, फाउंडेशन सीड, सर्टिफाइड सीड समेत अन्य बीज हैं, उनकी अभी बिक्री कराई जाएगी. डॉ. आरके यादव ने यह भी कहा पिछले साल जो किसान मेला सीएसए विश्वविद्यालय में हुआ था, उसमें 50 लाख रुपये से ज्यादा के बीज बिके थे.

चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर में निदेशक प्रसार डॉ. आरके यादव (Video Credit- ETV Bharat)
स्टार्टअप और कृषि उद्योग प्रदर्शनी भी लगेगी: इस किसान मेले में किसानों के सामने जो स्टॉल सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र होंगे उनमें सा विश्वविद्यालय से जुड़े स्टार व कृषि उद्योग से जुड़े उपकरणों का प्रदर्शन होगा. कम समय में ज्यादा फसलों की पैदावार किसान किस तरीके से कर सकते हैं, इसको लेकर उन्हें एक्सपर्ट उपकरण दिखाएंगे. वहीं किसानों के लिए कई कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. जिससे किसान सीधा जुड़कर अपनी फसलों के उत्पादन को बढ़ाने के साथ-साथ अपनी आय को भी बढ़ाने के विषय में बात कर सकेंगे.


उद्घाटन पर उपकार के महानिदेशक तो वही समापन पर नाबार्ड के सीजीएम रहेंगे मौजूद: सीएसए की ओर से हो रहे किसान मेले के उद्घाटन अवसर पर उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. संजय कुमार सिंह मौजूद रहेंगे. वहीं समापन के मौके पर नाबार्ड के सीजीएम पंकज उपस्थित रहेंगे. मंगलवार को यह जानकारी सीएसए के प्रसार निदेशक डॉ. आरके यादव ने दी.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी बोले-यूपी में बनेगा 1 हजार एकड़ में बनेगा पीएम मित्र पार्क, लगेंगे टेक्सटाइल्स के अलग-अलग उद्योग

कानपुर: शहर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 24 और 25 अक्टूबर को दो दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेला और कृषि उद्योग प्रदर्शनी होगी. इसमें देश भर के विभिन्न राज्यों से 12 हजार किसान शामिल होंगे. मेले को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर में निदेशक प्रसार डॉ. आरके यादव ने बताया कि मेले में किसानों के लिए जो सबसे खास बात होगी वह विश्वविद्यालय की ओर से तैयार धान, दलहन, सब्जियों के विभिन्न वैरायटियों को तो यहां प्रदर्शित किया ही जाएगा. इसके अलावा जो हमने विभिन्न फसलों के ब्रीडर, फाउंडेशन सीड, सर्टिफाइड सीड समेत अन्य बीज हैं, उनकी अभी बिक्री कराई जाएगी. डॉ. आरके यादव ने यह भी कहा पिछले साल जो किसान मेला सीएसए विश्वविद्यालय में हुआ था, उसमें 50 लाख रुपये से ज्यादा के बीज बिके थे.

चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर में निदेशक प्रसार डॉ. आरके यादव (Video Credit- ETV Bharat)
स्टार्टअप और कृषि उद्योग प्रदर्शनी भी लगेगी: इस किसान मेले में किसानों के सामने जो स्टॉल सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र होंगे उनमें सा विश्वविद्यालय से जुड़े स्टार व कृषि उद्योग से जुड़े उपकरणों का प्रदर्शन होगा. कम समय में ज्यादा फसलों की पैदावार किसान किस तरीके से कर सकते हैं, इसको लेकर उन्हें एक्सपर्ट उपकरण दिखाएंगे. वहीं किसानों के लिए कई कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. जिससे किसान सीधा जुड़कर अपनी फसलों के उत्पादन को बढ़ाने के साथ-साथ अपनी आय को भी बढ़ाने के विषय में बात कर सकेंगे.


उद्घाटन पर उपकार के महानिदेशक तो वही समापन पर नाबार्ड के सीजीएम रहेंगे मौजूद: सीएसए की ओर से हो रहे किसान मेले के उद्घाटन अवसर पर उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. संजय कुमार सिंह मौजूद रहेंगे. वहीं समापन के मौके पर नाबार्ड के सीजीएम पंकज उपस्थित रहेंगे. मंगलवार को यह जानकारी सीएसए के प्रसार निदेशक डॉ. आरके यादव ने दी.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी बोले-यूपी में बनेगा 1 हजार एकड़ में बनेगा पीएम मित्र पार्क, लगेंगे टेक्सटाइल्स के अलग-अलग उद्योग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.