ETV Bharat / state

दुमका में वज्रपात से किसान की मौत, वाहन की चपेट में आने से एक अन्य युवक ने तोड़ा दम - Farmer dies due to lightning - FARMER DIES DUE TO LIGHTNING

Two Separate Incidents. जिले में शनिवार को वज्रपात से एक किसान की मौत हो गई. जबकि पांच महिला घायल हो गई. वहीं, सड़क हादसे में एक युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.

farmer-dies-due-to-lightning-in-dumka
घटना की जांच करती पुलिस (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 10, 2024, 10:13 PM IST

दुमका: जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के बभनखेता गांव निवासी श्रवण मिर्धा (32) की आज शनिवार को वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार श्रवण हंसडीहा रेलवे स्टेशन के समीप खेत में धान की रोपाई करने गया था. इसी बीच हल्की बारिश शुरू हुई और अचानक हुए वज्रपात से खेत पर ही श्रवण की मौत हो गई. वहीं, कुछ दूर पर धान की रोपाई कर रही महिला मजदूर तेतरी देवी, शिला देवी, अमृता देवी, लखी देवी और निशा मरांडी वज्रपात की झटके से झुलस कर घायल हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना मृतक और घायलों के परिजनों को दी गई.

सूचना मिलने के तुरंत बाद मृतक और घायलों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. उधर, कुछ देर बाद हंसडीहा थाना के सब इंस्पेक्टर शिवजी सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. जहां शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया. इधर, वज्रपात से झुलसे पांच महिला में से तेतरी देवी की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे परिजन द्वारा इलाज के लिए बाहर ले जाया गया.

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे पर मसलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नवासार पुल पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मृतक रानीघाघर गांव का सहदेव सोरेन अपने खेत की जुताई के लिए किराए पर ट्रैक्टर की खोज में अपनी बाइक से नवासार गांव गए हुए था. वापस घर लौटने के दौरान पीछे से अज्ञात वाहन उसे कुचलते हुए भाग निकला. जिससे बाइक चालक सहदेव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक सहदेव घर का एक मात्र कमाने वाला व्यक्ति था. इधर, मसलिया थाना पुलिस सूचना पाकर घटना स्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए दुमका स्थित मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेज दिया.

ये भी पढ़ें: जान जोखिम में डालकर पढ़ाई, छात्रों ने लगायी गुहार- मुख्यमंत्री जी हमारा स्कूल बनवा दीजिए

ये भी पढ़ें: धनबाद में बीसीसीएल की बंद चानक से जहरीली गैस का रिसाव, दहशत में लोग

दुमका: जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के बभनखेता गांव निवासी श्रवण मिर्धा (32) की आज शनिवार को वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार श्रवण हंसडीहा रेलवे स्टेशन के समीप खेत में धान की रोपाई करने गया था. इसी बीच हल्की बारिश शुरू हुई और अचानक हुए वज्रपात से खेत पर ही श्रवण की मौत हो गई. वहीं, कुछ दूर पर धान की रोपाई कर रही महिला मजदूर तेतरी देवी, शिला देवी, अमृता देवी, लखी देवी और निशा मरांडी वज्रपात की झटके से झुलस कर घायल हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना मृतक और घायलों के परिजनों को दी गई.

सूचना मिलने के तुरंत बाद मृतक और घायलों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. उधर, कुछ देर बाद हंसडीहा थाना के सब इंस्पेक्टर शिवजी सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. जहां शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया. इधर, वज्रपात से झुलसे पांच महिला में से तेतरी देवी की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे परिजन द्वारा इलाज के लिए बाहर ले जाया गया.

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे पर मसलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नवासार पुल पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मृतक रानीघाघर गांव का सहदेव सोरेन अपने खेत की जुताई के लिए किराए पर ट्रैक्टर की खोज में अपनी बाइक से नवासार गांव गए हुए था. वापस घर लौटने के दौरान पीछे से अज्ञात वाहन उसे कुचलते हुए भाग निकला. जिससे बाइक चालक सहदेव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक सहदेव घर का एक मात्र कमाने वाला व्यक्ति था. इधर, मसलिया थाना पुलिस सूचना पाकर घटना स्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए दुमका स्थित मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेज दिया.

ये भी पढ़ें: जान जोखिम में डालकर पढ़ाई, छात्रों ने लगायी गुहार- मुख्यमंत्री जी हमारा स्कूल बनवा दीजिए

ये भी पढ़ें: धनबाद में बीसीसीएल की बंद चानक से जहरीली गैस का रिसाव, दहशत में लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.