शेखपुराः बिहार के शेखपुरा जिले के गवय गांव में पुराने कुएं में गिरने से एक किसान की मौत हो गयी. पिता को बचाने के लिए बेटे ने कुएं में छलांग लगाई थी उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. मृतक की पहचान गवय गांव के रहने वाले राजकुमार उर्फ गोंगू के रूप में की गई है. जबकि उनके पुत्र धीरज कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जहरीली गैस के कारण उनके शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो गई है. उसे ऑक्सीजन पर रखा गया है. घटना के बाद सदर अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ लग गई.
क्या है मामलाः शेखपुरा जिले के गवय गांव में किसान खेत में काम कर रहा था. इस दौरान व एक पुराने कुएं में गिर पड़ा. मौके पर मौजूद पुत्र, पिता को बचाने के लिए कुएं में उतर गया. काफी देर तक जब पिता-पुत्र कुएं से बाहर नहीं आए तब घटनास्थल के समीप ग्रामीणों की भीड़ लग गई. घटना की सूचना हथियामा थाने को दी गई. मौके पर पहुंची हथियामा थाने की पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से पिता-पुत्र को बाहर निकला गया. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया.
परिजनों में मचा कोहरामः घटना के संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड उप प्रमुख प्रतिनिधि धीरज कुमार ने बताया कि गांव के उत्तर दिशा में एक पुराना कुआं है. उस पर कोई भी मेड़ नहीं बना हुआ है. काम करने के दौरान राजकुमार आसंतुलित होकर कुएं में गिर गए. उन्होंने बताया कि मृतक राजकुमार के दो पुत्र और एक पुत्री है. पूरा परिवार उन्हीं पर आश्रित था. ऐसे में परिवार के सामने बड़ा आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण अस्पताल पहुंचे.
कुआं में क्यों बन जाती है जहरीला गैसः एक्सपर्ट का कहना है कि कुआं से पानी निकालना बंद कर दिया जाता है तो उस में मिथेन गैस बनती है, जो जहरीली होती है. यह हवा से भारी होने के कारण कुआं से बाहर नहीं निकल पाती. पानी की ऊपरी सतह पर जमा हो जाती है. कुआं में आक्सीजन की कमी हो जाती है. यदि कोई व्यक्ति इस कुएं के अंदर उतरता है तो उसकी मौत हो सकती है. गवय गांव के कुआं में लगा मोटर काम करना बंद कर दिया था. उसके पानी का उपयोग नहीं हो रहा था. जिससे जहरीली गैस बन गयी थी.
ग्रिल लगाने की मांगः ग्रामीणों ने गवय पंचायत के अलग-अलग गांव में खुले कुएं की जांच कर उस पर लोहे की ग्रिल लगाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र के कई गांव में बरसों पुराने कुएं हैं, जिसमें पानी नहीं हैं. कई ऐसे कुआं भी हैं, जिसमे पानी तो है लेकिन उसमें सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में गिरने से कई लोगों की जान जाने की घटना घटित होती रही है. प्रशासन से ऐसे कुएं को चिह्नित कर उसके चारों तरफ ग्रिल लगाने की मांग की है.
इसे भी पढ़ेंः जानें, जहरीली गैस के संपर्क में आने से होने वाली बीमारी और निदान