कैथल: हरियाणा के कैथल जिले में एक किसान ने आत्महत्या कर ली. उसने चीका अनाज मंडी के आढ़ती पर खाते से पैसे निकालने और धान के पैसे हड़पने का आरोप लगाया है. मृतक की पहचान गांव मलिकपुर (गुहला) के रहने वाले तरसेम के रूप में हुई है. वो खेतीबाड़ी करता था. सुसाइड से पहले किसान ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
मौत से पहले बनाया वीडियो- किसान की मौत से गुस्साये परिजनों ने रोड पर जाम लगा दिया. उन्होंने आढ़ती के खिलाफ केस दर्ज करने और उसकी गिरफ्तारी की मांग की है. किसान तरसेम ने सुसाइड करने से पहले एक वीडियो बनाया है. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो कह रहा है कि मेरी मौत का जिम्मेदार आढ़ती महेंद्र है.
आढ़ती पर पैसा हड़पने का आरोप- किसान का आरोप है कि आढ़ती ने 2 बार उसके खाते से 4 लाख रुपए की राशि निकलवाई. धान के 2 लाख भी हड़प गया. इसके बावजूद महेंद्र और अधिक पैसे मांग कर उसे नाजायज परेशान कर रहा है. किसान ने आगे कहा कि वह होशोहवास में बयान दे रहा है. वह महेंद्र से परेशान होकर दवाई खा रहा है. आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.
नाराज परिजनों ने किया चक्का जाम- तरसेम ने कहा कि जिन लोगों ने आढ़ती का साथ दिया है, मैं घर उनका भी नहीं छोडूंगा, मैं यहीं घूमूंगा. मौत के बाद मृतक के परिजनों ने शव को रोड पर रखकर प्रदर्शन किया. उन्होंने ग्रामीणों के साथ पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर गांव मलिकपुर में शव रख कर रोड जाम कर दिया. सूचना के बाद गुहला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया.
आरोपी पकड़ा गया- कैथल DSP सुशील ने बताया कि एक किसान ने किसी का नाम लेकर आत्महत्या की है. उसने वीडियो भी बनाई है. पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया है. उसके खिलाफ जो भी कानूनी कार्रवाई बनती है वो वो अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में घायल मरीज ने अस्पताल में किया सुसाइड, मानसिक तनाव बताई जा रही वजह