फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में दो साल की बच्ची का कफन में लिपटा हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है और मामले की पड़ताल जारी है.
झाड़ियों में मिला बच्ची का शव
पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना मुजेसर के सब इंस्पेक्टर रामकुमार ने बताया कि एक युवक ने मुजेसर स्थित थर्मल पावर कंपनी के ग्राउंड की झाड़ियों में एक बच्ची का शव कफन में लिपटा हुआ देखा. इसके बाद उसने पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी ख़बर दी. थाने से पुलिसकर्मी इसके बाद मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बच्ची का शव झाड़ियों में कफन में लिपटा हुआ पड़ा है. इसके बाद पुलिस ने बच्ची की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया है. जांच अधिकारी रामकुमार ने बताया कि कफन के ऊपर बच्ची का नाम और उसके पिता का नाम भी लिखा हुआ है जिससे लग रहा है कि शव को किसी सरकारी अस्पताल के कफन में लपेटकर फेंका गया है.
ये भी पढ़ें : फरीदाबाद के अस्पताल में दिखा इमोशनल सीन, मौत के बाद डेड बॉडी लेकर भागे परिजन, पुलिस से कहा - " वो जिंदा है"
ये भी पढ़ें : इश्क़ किल्स...हथौड़े से मारा, धारदार हथियार से वार, जलाई लाश, पति से बदले की हैरान करने वाली दास्तान
बच्ची की परिजनों की तलाश जारी
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. मामले से जुड़े तमाम सबूत जुटाए जा रहे हैं और बारीकी से पूरे मामले की जांच की जा रही है. पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बच्ची की मौत आखिर कहां पर और किन हालातों में हुई है. साथ ही ये सवाल बना हुआ है कि आखिर बच्ची को झाड़ियों में लाकर क्यों फेंका गया और उसे फेंकने वाला कौन है. फिलहाल बच्ची के परिजनों का कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस बच्ची के परिजनों की तलाश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें : झज्जर में युवती का अपहरण कर गैंगरेप के बाद हत्या का आरोप, रेलवे ट्रैक पर कई टुकड़ों में मिली डेड बॉडी