देहरादून: जून महीने से रोडवेज बसों का किराया बढ़ने जा रहा है. दरअसल, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण 6 जून से आईएसबीटी में प्रवेश करने वाली बसों के पार्किंग शुल्क में बढ़ोत्तरी करने जा रहा है. इसका असर यात्रियों के किराए पर भी पड़ेगा.
परिवहन निगम ने यह पहले से स्पष्ट कर दिया था कि पार्किंग शुल्क बढ़ने के बाद ये शुल्क यात्रियों के किराए से वसूला जाएगा. अभी तक आईएसबीटी में प्रवेश करने पर बसों से 145 रुपए प्रति बस प्रवेश शुल्क लिया जा रहा है. 6 जून से प्रति बस प्रवेश शुल्क 240 रुपए लिया जाएगा. यानी सीधे 95 रुपए प्रवेश शुल्क बढ़ जाएगा.
देहरादून स्थित आईएसबीटी का स्वामित्व एमडीडीए के पास है. जिसके चलते एमडीडीए बसों से प्रवेश शुल्क वसूलता है. प्रवेश शुल्क में बढ़ोत्तरी को लेकर एमडीडीए ने पहले ही परिवहन निगम को अवगत करा दिया था. पहले मई महीने से ही शुल्क में बढ़ोत्तरी होनी थी. लेकिन परिवहन निगम ने प्रवेश शुल्क की बढ़ोत्तरी को लेकर एमडीडीए से कुछ समय मांगा था. ये समय 6 जून को पूरा हो जाएगा, जिसके चलते 6 जून से आईएसबीटी में प्रवेश करने वाली परिवहन निगम की सभी बसों को 240 रुपए प्रति बस प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा.
अन्य राज्यों उत्तर प्रदेश, हिमाचल, हरियाणा और पंजाब की बसों का प्रवेश शुल्क एमडीडीए ने पहले ही बढ़ा दिया था. बता दें कि देहरादून आईएसबीटी से रोजाना करीब 250 बसें संचालित होती हैं. इनमें अधिकतर बसें दिल्ली रूट पर संचालित होती हैं. इसके अलावा, चंडीगढ़ और हिमाचल के साथ उत्तराखंड के तमाम शहरों के लिए बसें संचालित होती हैं. रोडवेज निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि 6 जून से आईएसबीटी में प्रवेश करने वाली परिवहन निगम की सभी बसों का प्रवेश शुल्क बढ़ जाएगा. ऐसे में यात्रियों के किराए में करीब 5 से 10 रुपए किराया बढ़ने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: एमडीडीए ने ISBT पर बसों के प्रवेश और पार्किंग का बढ़ाया शुल्क, 15 अप्रैल से देनी होगी अतिरिक्त धनराशि