ETV Bharat / state

चर्चित मोहित अपहरण कांड: 4 दिन बाद पुलिस ने किया आधा खुलासा, आरोपी पकड़े गए लेकिन लाश बरामद नहीं - famous Mohit kidnapping case - FAMOUS MOHIT KIDNAPPING CASE

बस्ती के चर्चित मोहित अपहरण कांड में भारी दबाव के बीच पुलिस ने आधा खुलासा कर मामले को सुलझाने का दावा किया. लेकिन सबसे बड़ा सवाल अब भी वहीं है कि मोहित अगर जिंदा नहीं है तो फिर उसकी लाश कहां गई. उस मामले में पुलिस के पास अभी भी कोई जवाब नहीं है. मामले में तीन विधायकों के धरने पर बैठने से बस्ती से लेकर लखनऊ तक पुलिस महकमें में हलचल तेज है.

अपहरण कांड में तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अपहरण कांड में तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार (PHOTO credits ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 17, 2024, 5:52 PM IST


बस्ती: बस्ती जिले के बहुचर्चित मोहित अपहरण कांड में बुधवार को जिले के पुलिस कप्तान मीडिया के सामने आए और केस सलझाने का दावा किया. लेकिन बस्ती पुलिस के आधे अधूरे खुलासे से उनकी कार्य प्रणाली पर अभी भी सवाल खड़े हो रहे हैं. आखिर पुलिस मोहित को क्यों नहीं बरामद कर पा रही है. लोग अब भी सवाल पूछ रहे हैं कि मोहित कहां है. चार दिन से लगातार पिट रही भद्द को बाद एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने इस अपहरण कांड में शामिल अन्य चार आरोपी को भी गिरफ्तार करके मीडिया के सामने पेश किया. लेकिन अभी भी एक सवाल सभी के जेहन में घूम रहा है कि, आखिर मोहित कहां है?. इस अपहरण कांड से नाराज समाजवादी पार्टी के तीन-तीन विधायक पहले अनशन उसके बाद भूख हड़ताल तक कर रहे हैं. भारी दबाव के बीच बस्ती पुलिस ने वारदात में शामिल अन्य चार आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया है.

एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने खुलासा करते हुए बताया कि, मोहल्ले के लोगों की ओर से कोतवाली पुलिस को फोन करके बताया गया कि, एक घर में मारपीट और तोड़-फोड़ की जा रही है, सैय्यद इल्हान और उनके साथ अन्य कई लड़के आकर मोहित यादव के कमरे में घुस कर तोड़-फोड़ किए. मारपीट के बाद मोहित को घर से खींचकर पैदल कुछ दूर ले गए फिर मुख्य मार्ग पर गाड़ी में बैठाकर हत्या करने की नियत से ले गए.

चौधरी ने बताया कि, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि, मारपीट कर उसके शव को नदी में फेंक दिया है. जिसके बाद मोहित के शव को ढूंढने के लिए बस्ती पुलिस टीम की ओर से एसडीआरएफ की मदद से घाघरा/कुआनो नदी में अपहृत मोहित के शव के तलाश लगातार की जा रही है.

एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी का कहना है कि, आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि, मोहित यादव ने सत्यम को धोखे से बुलाकर उसका एक अश्लील वीडियो बना लिया था और वह उसे ब्लैकमेल करता रहता था. इस बात का बदला लेने के लिए घटना को अंजाम दिया गया. सभी पकड़े गए आरोपी के अलावे आदित्य विक्रम सिंह, प्रेरित पाल और अनुद्राक्ष को दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. जिन्होंने मोहित को अगवा करने के बाद मारपीट की फिर घाघरा/ कुआनो नदी में शव को फेंकने की बात कबूली है. इस घटना में चार अन्य आरोपी को पुलिस पहले ही पकड़कर जेल भेज चुकी है.

बता दें कि, 12 जुलाई शुक्रवार के दिन जिले के सदर कोतवाली के मुहल्ला पिकौरा दत्तू राय में दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में युवक के अपहरण से इलाके में सनसनी फैल गई थी. दर्जनों की संख्या आए बदमाशों ने घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की और बाइक पर बिठा कर अगवा कर ले गए. अपहरण की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी. घटना के बाद से पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. आरोपी तो पकड़े गए लेकिन मोहित यादव का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है. मोहित की बहन पूजा ने अपने भाई की हत्या की आशंका जता रहे हैं. छात्र नेता आदित्य विक्रम सिंह और उसके साथियों पर अपहरण का आरोप लगा था जिसे बुधवार को बस्ती पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: मोहित यादव अपहरण कांड: तीन सपा विधायकों ने शुरू की भूख हड़ताल, पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी


बस्ती: बस्ती जिले के बहुचर्चित मोहित अपहरण कांड में बुधवार को जिले के पुलिस कप्तान मीडिया के सामने आए और केस सलझाने का दावा किया. लेकिन बस्ती पुलिस के आधे अधूरे खुलासे से उनकी कार्य प्रणाली पर अभी भी सवाल खड़े हो रहे हैं. आखिर पुलिस मोहित को क्यों नहीं बरामद कर पा रही है. लोग अब भी सवाल पूछ रहे हैं कि मोहित कहां है. चार दिन से लगातार पिट रही भद्द को बाद एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने इस अपहरण कांड में शामिल अन्य चार आरोपी को भी गिरफ्तार करके मीडिया के सामने पेश किया. लेकिन अभी भी एक सवाल सभी के जेहन में घूम रहा है कि, आखिर मोहित कहां है?. इस अपहरण कांड से नाराज समाजवादी पार्टी के तीन-तीन विधायक पहले अनशन उसके बाद भूख हड़ताल तक कर रहे हैं. भारी दबाव के बीच बस्ती पुलिस ने वारदात में शामिल अन्य चार आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया है.

एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने खुलासा करते हुए बताया कि, मोहल्ले के लोगों की ओर से कोतवाली पुलिस को फोन करके बताया गया कि, एक घर में मारपीट और तोड़-फोड़ की जा रही है, सैय्यद इल्हान और उनके साथ अन्य कई लड़के आकर मोहित यादव के कमरे में घुस कर तोड़-फोड़ किए. मारपीट के बाद मोहित को घर से खींचकर पैदल कुछ दूर ले गए फिर मुख्य मार्ग पर गाड़ी में बैठाकर हत्या करने की नियत से ले गए.

चौधरी ने बताया कि, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि, मारपीट कर उसके शव को नदी में फेंक दिया है. जिसके बाद मोहित के शव को ढूंढने के लिए बस्ती पुलिस टीम की ओर से एसडीआरएफ की मदद से घाघरा/कुआनो नदी में अपहृत मोहित के शव के तलाश लगातार की जा रही है.

एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी का कहना है कि, आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि, मोहित यादव ने सत्यम को धोखे से बुलाकर उसका एक अश्लील वीडियो बना लिया था और वह उसे ब्लैकमेल करता रहता था. इस बात का बदला लेने के लिए घटना को अंजाम दिया गया. सभी पकड़े गए आरोपी के अलावे आदित्य विक्रम सिंह, प्रेरित पाल और अनुद्राक्ष को दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. जिन्होंने मोहित को अगवा करने के बाद मारपीट की फिर घाघरा/ कुआनो नदी में शव को फेंकने की बात कबूली है. इस घटना में चार अन्य आरोपी को पुलिस पहले ही पकड़कर जेल भेज चुकी है.

बता दें कि, 12 जुलाई शुक्रवार के दिन जिले के सदर कोतवाली के मुहल्ला पिकौरा दत्तू राय में दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में युवक के अपहरण से इलाके में सनसनी फैल गई थी. दर्जनों की संख्या आए बदमाशों ने घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की और बाइक पर बिठा कर अगवा कर ले गए. अपहरण की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी. घटना के बाद से पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. आरोपी तो पकड़े गए लेकिन मोहित यादव का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है. मोहित की बहन पूजा ने अपने भाई की हत्या की आशंका जता रहे हैं. छात्र नेता आदित्य विक्रम सिंह और उसके साथियों पर अपहरण का आरोप लगा था जिसे बुधवार को बस्ती पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: मोहित यादव अपहरण कांड: तीन सपा विधायकों ने शुरू की भूख हड़ताल, पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.