ETV Bharat / state

घर में घुसे युवक की पिटाई से मौत! परिजनों ने 12 घंटे बाद खत्म किया धरना - Dausa Youth Death case

Youth Brutally beaten in dausa, दौसा में घर में घुसे युवक को कथित रूप पीटने और इलाज के दौरान दम तोड़ने के मामले में परिजनों और ग्रामीणों का धरना 12 घंटे बाद समाप्त हुआ. पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन शव लेने को राजी हुए.

मृतक के परिजनों ने किया धरना प्रदर्शन
मृतक के परिजनों ने किया धरना प्रदर्शन (ETV Bharat Dausa)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 27, 2024, 10:26 PM IST

डीएसपी चारुल गुप्ता (ETV Bharat Dausa)

दौसा: जिले के राहुवास थाना क्षेत्र के जगनेर गांव में युवक की कथित हत्या के मामले में शनिवार को दिनभर धरना प्रदर्शन चला. करीब 12 घंटे बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन के बाद मृतक के परिजनों ने धरना समाप्त किया. इस दौरान पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सुपुर्द किया.

हमें शुक्रवार रात सूचना मिली कि घर में एक चोर घुस आया है. ऐसे में मौके पर पुलिस के पहुंचने पर युवक घायल अवस्था में मिला. इसके बाद इलाज के दौरान दौसा जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई. युवक के शरीर पर मिले चोट के निशानों की पीएमआर रिपोर्ट के बाद ही ज्यादा जानकारी मिल पाएगी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. : डीएसपी चारुल गुप्ता

पुलिस के अनुसार जिले के राहुवास थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को करीब 12 बजे प्रेमपुरा गांव का रहने वाला लल्लू राम मीणा जगनेर गांव में एक मकान में घुस गया था. परिजनों का आरोप है कि ग्रामीणों ने युवक लल्लू राम मीणा को चारपाई पर बांध दिया और उसके साथ जमकर मारपीट की. सूचना मिलने के बाद जब राहुवास थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो चारपाई पर बंधे लल्लू राम मीणा को खोलकर राहुवास अस्पताल भिजवाया गया.

पढ़ें. राजसमंद में युवक पर चाकू से हमले के मामले का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग डिटेन

रास्ते में युवक ने दम तोड़ा : युवक की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद दौसा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. इसी बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में राहुवास थाने पहुंच गए और थाने के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर फांसी देने, मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपए का मुआवजा, सरकारी नौकरी की मांग करने लगे.

कार्रवाई के आश्वासन के बाद माने परिजन : दौसा एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल, डीएसपी चारुल गुप्ता सहित जिले के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों और ग्रामीणों से काफी समझाइश करने के प्रयास किए, लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अड़े रहे. काफी समझाइश और निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद परिजन शव लेने को राजी हुए.

डीएसपी चारुल गुप्ता (ETV Bharat Dausa)

दौसा: जिले के राहुवास थाना क्षेत्र के जगनेर गांव में युवक की कथित हत्या के मामले में शनिवार को दिनभर धरना प्रदर्शन चला. करीब 12 घंटे बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन के बाद मृतक के परिजनों ने धरना समाप्त किया. इस दौरान पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सुपुर्द किया.

हमें शुक्रवार रात सूचना मिली कि घर में एक चोर घुस आया है. ऐसे में मौके पर पुलिस के पहुंचने पर युवक घायल अवस्था में मिला. इसके बाद इलाज के दौरान दौसा जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई. युवक के शरीर पर मिले चोट के निशानों की पीएमआर रिपोर्ट के बाद ही ज्यादा जानकारी मिल पाएगी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. : डीएसपी चारुल गुप्ता

पुलिस के अनुसार जिले के राहुवास थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को करीब 12 बजे प्रेमपुरा गांव का रहने वाला लल्लू राम मीणा जगनेर गांव में एक मकान में घुस गया था. परिजनों का आरोप है कि ग्रामीणों ने युवक लल्लू राम मीणा को चारपाई पर बांध दिया और उसके साथ जमकर मारपीट की. सूचना मिलने के बाद जब राहुवास थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो चारपाई पर बंधे लल्लू राम मीणा को खोलकर राहुवास अस्पताल भिजवाया गया.

पढ़ें. राजसमंद में युवक पर चाकू से हमले के मामले का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग डिटेन

रास्ते में युवक ने दम तोड़ा : युवक की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद दौसा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. इसी बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में राहुवास थाने पहुंच गए और थाने के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर फांसी देने, मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपए का मुआवजा, सरकारी नौकरी की मांग करने लगे.

कार्रवाई के आश्वासन के बाद माने परिजन : दौसा एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल, डीएसपी चारुल गुप्ता सहित जिले के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों और ग्रामीणों से काफी समझाइश करने के प्रयास किए, लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अड़े रहे. काफी समझाइश और निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद परिजन शव लेने को राजी हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.