ETV Bharat / state

12 वर्षीय बच्चे की मौत के मामले में स्कूल प्रबंधन पर केस दर्ज करने की मांग, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

पांवटा साहिब में स्कूल में 12 वर्षीय बच्चे की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया. परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

स्कूल में 12 साल के बच्चे की मौत पर परिजनों ने उठाए सवाल
मृतक बच्चे के माता-पिता ने मौत पर उठाए सवाल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 3 hours ago

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के तहत पांवटा साहिब के सूरजपुर में स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ रहे 12 वर्षीय छात्र राघव की मौत का मामले ने तूल पकड़ लिया है. शुक्रवार को परिजन पांवटा साहिब पहुंचे. परिजन स्कूल प्रबंधन से भी मिले और बच्चे की मौत पर सवाल उठाए. इसके साथ ही परिजनों ने पुलिस थाना पांवटा साहिब को भी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत सौंपी, जिसमें प्रबंधन पर लापरवाही का केस दर्ज करने की मांग की है.

परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि उनके इकलौते बच्चे की मौत के मामले में स्कूल प्रबंधन ने लापरवाही बरती है. बेटे की मौत के बाद परिजन सदमे में हैं. मृतक के पिता सुरजीत सिंह कोलिश जिला रोजगार एवं श्रम विभाग में तैनात हैं. दो दिन पहले स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ रहे उनके बेटे राघव कोलिश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. अपने इकलौते चिराग को खोकर परिजन अपनी सुध-बुध खो बैठे हैं. खासकर बच्चे की मां गौरी का रो-रोकर बुरा हाल है. पिता सुरजीत के लिए भी जिगर के टुकड़े को खोना ताउम्र न भूलने वाला जख्म दे गया है.

पिता सुरजीत सिंह कोलिश, गुरदीप कोलिश, लखविंद्र सिंह, तरूण, बलवंत, तपेंद्र, सोहन राजपूत और रामपाल आदि ने पुलिस को सौंपी शिकायत में बताया कि राघव पूरी तरह फिट था. उन्होंने आरोप लगाया कि, 'स्कूल में लंच के बाद राघव से जबरदस्ती ओवर रनिंग करवाई गई. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने बेटे की तबीयत बिगड़ने की बात कहकर उन्हें जुनेजा अस्पताल सूरजपुर बुलाया. जब वो अस्पताल पहुंचे तो वहां उन्हें सिर्फ बेटे का शव मिला, जबकि स्कूल प्रबंधन ने फोन पर उनके बेटे की तबीयत खराब होने की बात कही थी और अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक उनके बेटे को मृत हालत में लाया गया था.' शिकायत में बताया गया कि ये सब सवाल कहीं न कहीं स्कूल प्रबंधन को संदेह के दायरे में खड़ा कर रहे हैं. परिजनों ने पुलिस प्रशासन से इस मामले में उचित कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है.

वहीं, स्कूल प्रबंधन ने बच्चे की मौत के मामले में मीडिया में कोई भी लिखित और मौखिक बयान देने से साफ इनकार किया, जिसमें मौत की वजह दिल से संबंधी रोग बताया हो. उधर स्कूल के निदेशक ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि, 'राघव की तबीयत बिगड़ते ही उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. स्कूल प्रबंधन किसी भी तरह की जांच में सहयोग के लिए तैयार है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करवा दिए गए है.'. उधर एएसपी सिरमौर अदिति सिंह ने परिजनों की ओर से स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत मिलने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि, 'मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.'

ये भी पढ़ें: अनियंत्रित होकर खड्ड में गिरी पिकअप, 1 की मौत...3 घायल

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के तहत पांवटा साहिब के सूरजपुर में स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ रहे 12 वर्षीय छात्र राघव की मौत का मामले ने तूल पकड़ लिया है. शुक्रवार को परिजन पांवटा साहिब पहुंचे. परिजन स्कूल प्रबंधन से भी मिले और बच्चे की मौत पर सवाल उठाए. इसके साथ ही परिजनों ने पुलिस थाना पांवटा साहिब को भी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत सौंपी, जिसमें प्रबंधन पर लापरवाही का केस दर्ज करने की मांग की है.

परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि उनके इकलौते बच्चे की मौत के मामले में स्कूल प्रबंधन ने लापरवाही बरती है. बेटे की मौत के बाद परिजन सदमे में हैं. मृतक के पिता सुरजीत सिंह कोलिश जिला रोजगार एवं श्रम विभाग में तैनात हैं. दो दिन पहले स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ रहे उनके बेटे राघव कोलिश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. अपने इकलौते चिराग को खोकर परिजन अपनी सुध-बुध खो बैठे हैं. खासकर बच्चे की मां गौरी का रो-रोकर बुरा हाल है. पिता सुरजीत के लिए भी जिगर के टुकड़े को खोना ताउम्र न भूलने वाला जख्म दे गया है.

पिता सुरजीत सिंह कोलिश, गुरदीप कोलिश, लखविंद्र सिंह, तरूण, बलवंत, तपेंद्र, सोहन राजपूत और रामपाल आदि ने पुलिस को सौंपी शिकायत में बताया कि राघव पूरी तरह फिट था. उन्होंने आरोप लगाया कि, 'स्कूल में लंच के बाद राघव से जबरदस्ती ओवर रनिंग करवाई गई. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने बेटे की तबीयत बिगड़ने की बात कहकर उन्हें जुनेजा अस्पताल सूरजपुर बुलाया. जब वो अस्पताल पहुंचे तो वहां उन्हें सिर्फ बेटे का शव मिला, जबकि स्कूल प्रबंधन ने फोन पर उनके बेटे की तबीयत खराब होने की बात कही थी और अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक उनके बेटे को मृत हालत में लाया गया था.' शिकायत में बताया गया कि ये सब सवाल कहीं न कहीं स्कूल प्रबंधन को संदेह के दायरे में खड़ा कर रहे हैं. परिजनों ने पुलिस प्रशासन से इस मामले में उचित कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है.

वहीं, स्कूल प्रबंधन ने बच्चे की मौत के मामले में मीडिया में कोई भी लिखित और मौखिक बयान देने से साफ इनकार किया, जिसमें मौत की वजह दिल से संबंधी रोग बताया हो. उधर स्कूल के निदेशक ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि, 'राघव की तबीयत बिगड़ते ही उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. स्कूल प्रबंधन किसी भी तरह की जांच में सहयोग के लिए तैयार है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करवा दिए गए है.'. उधर एएसपी सिरमौर अदिति सिंह ने परिजनों की ओर से स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत मिलने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि, 'मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.'

ये भी पढ़ें: अनियंत्रित होकर खड्ड में गिरी पिकअप, 1 की मौत...3 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.