हजारीबागः जिला की सियासत में शनिवार को नई हवा देखने को मिली. दोपहर में बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने सोशल मीडिया X पर 'मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे मेरे प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है', वाला पोस्ट डालकर हलचल मचा दी. वहीं शाम को दिल्ली में भाजपा ने प्रेस वार्ता कर झारखंड की 11 लोकसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित कर दिए. जिसमें सदर विधायक को हजारीबाग सीट से भाजपा उम्मीदवार घोषित किया है.
भाजपा ने उनके नाम की घोषणा कर दी है और उनके नाम की घोषणा करने के साथ ही सदर विधायक के समर्थकों और उनके परिवार में खुशी की लहर है. हजारीबाग के कई इलाकों में उनके कार्यकर्ता आतिशबाजी कर, एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं. झंडा चौक, विधायक कार्यालय, सेठ मोहल्ला सभी ओर आतिशबाजी की जा रही है. उनके घर में लोगों का बधाई देने का तांता लगा हुआ है. सुबह जहां भाजपा कार्यकर्ताओं में उदासी का माहौल था तो शाम ढलने के साथ ही उनकी उदासी समाप्त हो गई. सदर विधायक मनीष जायसवाल का नाम आने के साथ ही जश्न का माहौल हजारीबाग में देखने को मिल रहा है.
मनीष जायसवाल दो बार से सदर विधायक के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं. पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 में उन पर विश्वास जताते हुए हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है. वर्तमान में जयंत सिन्हा हजारीबाग के सांसद हैं. जिन्होंने शनिवार दोपहर में ही चुनावी कार्य से दूर रहने की इच्छा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को जाहिर की थी. इसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि हजारीबाग में भाजपा का उम्मीदवार कौन होगा.
भावुक हुए विधायक के पिताः
सांसद उम्मीदवार मनीष जायसवाल के पिता सह पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रज किशोर जायसवाल इस दौरान भावुक हो गए, उनकी आंखें छलक उठीं. उन्होंने कहा कि बेटा जितना मेहनत करता था आज उसका परिणाम मिला है. आने वाले दिनों में हजारीबाग की जनता उसे रिकॉर्ड मत से विजय बनाकर दिल्ली भेजेगी. दूसरी ओर विधायक के पुत्र करण जायसवाल ने भी खुशी जाहिर की और कहा कि पिता ने जो मेहनत की आज उसका यह परिणाम है. मनीष जायसाव की पत्नी निशा जायसवाल ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है कि उन्होंने हजारीबाग से मनीष जायसवाल को उम्मीदवार बनाया है.
अच्छे काम का मिला परिणामः
मनीष जायसवाल को उम्मीदवार बनाने को लेकर जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने कहा कि पार्टी ने जो तय किया है उसे पर सभी कार्यकर्ताओं को आगे चलना है. मनीष जायसवाल ने जिस तरह से हजारीबाग में काम किया है यह उसी का परिणाम है कि उन्हें पार्टी ने हजारीबाग से सांसद उम्मीदवार बनाया है. हजारीबाग की जनता उन्हें रिकॉर्ड मत से विजय बनाएगी. विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी ने भी पार्टी आलाकमान और प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया और कहा कि हर एक काम का परिणाम मिलता है. जिस तरह से राज्य की जनता का सेवा किया है यह उसी का परिणाम है कि अब वह सांसद बन के दिल्ली जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड के दो सांसदों की कटा टिकट, पहली लिस्ट में राज्य से 11 उम्मीदवारों के नाम
इसे भी पढे़ं- सांसद जयंत सिन्हा के चुनाव न लड़ने के फैसले पर कोई भी कुछ कहने को तैयार नहीं, हजारीबाग भाजपा कार्यालय में सन्नाटा
इसे भी पढे़ं- हजारीबाग से सांसद जयंत सिन्हा नहीं लड़ेंगे चुनाव! बीजेपी प्रेसिडेंट से किया ये अनुरोध